Skip to main content

Posts

नागपुर म्यूजियम ने वर्ल्ड म्यूजियम डे के अवसर पर बच्चो की ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगीता कराई

वर्ल्ड म्यूजियम ड़े के अवसर पर  नागपुर म्यूजियम ने बच्चो की ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगीता कराई । चित्रकला मे बच्चो को भारत के एतिहासिक इमारतो को बनाना था ।यह चित्रकला कक्षा 5 से कक्षा 12 तक के बच्चो के मध्य आयोजित थी । जिसमे लखनऊ के चिरंजीव भारती स्कूल के बच्चो  आनेंद्र दिक्षित ,अवनी दिक्षित ,अंश सिंह, रध्या सिंह , निहाल गुप्ता ,जसराज सिंह ,जिया  आर्या,शुभम मौर्या,मोहम्मद कैफ अली,  अनुषका सिंह ,सूरज शुक्ला ,गरीमा सिंह वैष्णवी श्रीवास्तव, स्मृति सिंह ,सौम्या सिंह ने ,बढचढ़ कर प्रतिभागीता की और अपनी कलाकृती को ऑनलाइन जमा किया ।

अरशद अंसारी द्वारा भारत के मॉडल और फ्रेशर्स के लिए ग्लैमर प्रोडक्शंस द्वारा कराई गयी ऑनलाइन प्रतियोगिता

शो- "मिस्टर एंड मिस ग्लैमर फेस 2020" संस्थापक अरशद अंसारी द्वारा  भारत के मॉडल और फ्रेशर्स के लिए ग्लैमर प्रोडक्शंस द्वारा ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित कि गयी । कोरोना वायरस की वर्तमान महामारी की स्थिति के कारण संगरोध की इस अवधि में घर पर अपनी प्रतिभा और क्षमताओं को बढ़ाने के लिए ग्लैमर प्रोडक्शन सभी मॉडलों के साथ-साथ फ्रेशर्स को भी बेहतरीन अवसर प्रदान कर रहा है। भविष्य के शो में विजेताओं और शीर्ष पांच प्रतिभागियों को मंच प्रदान किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में हमारे विशेषज्ञ, सुपर स्टार और पेशेवर - श्रीमती रानी श्रीवास्तव (श्रीमती दिवा क्वीन), देवेश आहूजा (मिस्टर  एशिया) और भावना कश्यप (मिस युनिवर्स ) ने प्रतिभागियों के लिये शुभकामनाएं दि और प्रोत्साहित किया। संस्थापक अरशद अंसारी और निर्देशक श्रीश राजवंशी प्रतिभागियों की प्रतिभा को विशेषज्ञों की मदद से बढ़ाएंगे, जिसके द्वारा प्रतिभागी अपने माता-पिता और देश को उन पर गौरवान्वित  करेंगे। मिस्टर एंड मिस ग्लैमर फेस 2020 1 मई से 15 मई तक चला। परिणाम 17 मई, 2020 को घोषित किए गये।जिसमें अमित व शाम्भवि ने विजेता का खिताब जीता और प्रथम...

गुरुनानक नगर वार्ड की पार्षद रेखा भटनागर ने किया राशन की किट वितरण

लाकडाउन में किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी न हो इस लिए माननीय राजनाथ सिंह जी सांसद एवं गृह मंत्री भारत सरकार के सहयोग से एवं श्री मुकेश शर्मा नगर अध्यक्ष भाजपा के सहयोग से  गुरुनानक नगर वार्ड की पार्षद रेखा भटनागर द्वारा राशन की किट वितरण किया गया।

संक्रमण से बचाव के लिए मास्क जरूरी, पर इसके भी हैं कई खतरे

कोरोना का संक्रमण फैलने के बाद फेस मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है। यदि आप घर से बाहर निकलते हैं तो आपके लिए जरूरी है कि आप फेस मास्क लगाकर ही घर से निकलें। फेस मास्क को लेकर एक नई बात सामने आ रही है।   कई लोगों का कहना है कि लगातार मास्क इस्तेमाल करने से शरीर में ऑक्सीजन का प्रवाह कम हो रहा है जिसके कारण कार्बन डाइऑक्साइड (सीओ2) में वृद्धि हो रही है, लेकिन क्या सच में मास्क के अधिक इस्तेमाल से शरीर में ऑक्सीजन की कमी हो सकती है? आइए जानते हैं इस बारे में एक्सपर्ट का क्या कहना है? फेस मास्क के कारण हुई कार दुर्घटना पिछले महीने 23 अप्रैल को लिंकन पार्क, न्यू जर्सी में एक ड्राइवर ने पोल में अपनी कार से टक्कर मार दी और उसने इस दुर्घटना के लिए अपने फेस मास्क को जिम्मेदार ठहराया। उसने पुलिस को बताया कि लंबे समय से एन95 मास्क पहनने के कारण वह अपना संतुलन खो बैठा और टक्कर हो गई। शुरुआती जांच में भी पुलिस ने इस बात को स्वीकार किया कि मास्क पहनने के कारण ड्राइवर के शरीर में ऑक्सीजन कम हो गया था और कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा बढ़ गई थी। पुलिस ने इस वाकये को फेसबुक पर शेयर किया जिसपर भारी सं...

यूपी और बिहार के श्रमिकों की भीड़ मध्यप्रदेश सीमा पर , सरकार ने कहा-सभी को निःशुल्क भेजा जा रहा है घर

कोरोना संकट के कारण विभिन्न प्रदेशों में फंसे श्रमिकों को मध्यप्रदेश वापस लाने का सिलसिला लगातार जारी है। अपर मुख्य सचिव श्री आई.सी.पी. केशरी ने जानकारी दी है कि श्रमिकों को लाने-ले जाने के लिए अभी तक 16 हजार 218 बसों की व्यवस्था की गई है।    वहीं लॉकडाउन के मद्देनजर महाराष्ट्र से बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश एवं बिहार जाने के इच्छुक श्रमिक बड़ी बिजासन से मध्यप्रदेश की सीमा में प्रवेश कर रहे हैं। विगत 12 मई से अभी तक मध्यप्रदेश सरकार ने 1042 बसों के माध्यम से 46 हजार 890 श्रमिकों को उनके गृह राज्य तक नि:शुल्क भेजा है। बता दें कि इससे पहले शिवराज सरकार ने घोषणा की थी कि जो भी श्रमिक स्पेशल ट्रेन से अपने गृह प्रदेश लौट रहे हैं, उनके रेल किराये का भुगतान शासन द्वारा किया जाएगा। श्रमिकों से किसी भी तरह का किराया वसूल नहीं किया जाएगा। मध्यप्रदेश में अब केवल रेड और ग्रीन जोन, ऐसा होगा लॉकडाउन का चौथा चरण दूरदर्शन पर चौहान ने प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए कहा, लॉकडाउन के संबंध में प्रदेश की जनता, सभी वर्ग और जिलों के आपदा प्रबंधन समूहों से मिले सुझावों के आधार पर ...

एशिया के सबसे बड़े ड्रग रैकेट का म्यांमार में पर्दाफाश, 20 करोड़ मेथ की गोलियां जब्त

म्यांमार की पुलिस ने एशिया के सबसे बड़े ड्रग रैकेट का पर्दाफाश किया है। इस दौरान अरबों रुपये मूल्य के प्रतिबंधित 20 करोड़ मेथ की गोलियां जब्त की गईं हैं, जो कि खतरनाक रूप से शक्तिशाली सिंथेटिक ओपिओइड बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।   इस मामले में पुलिस ने कुटखाई टाउनशिप के ल्वे खाम गांव से 33 संदिग्धों को गिरफ्तार किया। इस ऑपरेशन को तीन महीने में अंजाम दिया गया।   संयुक्त राष्ट्र कार्यालय ड्रग्स एंड क्राइम (यूएनओडीसी) के क्षेत्रीय समन्वयक जेरेमी डगलस के अनुसार जब्त की गई गोलियों की संख्या वाकई में चौकाने वाला था।    पुलिस ने एक संयुक्त बयान में कहा कि इस ऑपरेशन में लगभग 20 करोड़ मेथ की गोलियां, 500 किलोग्राम से अधिक क्रिस्टल मेथामफेटामाइन, 3,750 लीटर तरल मिथाइलफेंटेनल के साथ-साथ और भी कई तरह के रसायन जब्त किए गए। यह माना जा रहा है कि पुलिस ने दक्षिण-पूर्व एशिया के अब तक के सबसे बड़े ड्रग रैकेट का पर्दाफाश किया है। वहीं विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि एशिया में ड्रग उत्पादकों द्वारा उन्हीं लोगों को इसकी आपूर्ति की जाती है जो सिंथेटिक ओपिओइड के साथ-साथ हेरोइन जैसी ओ...

परिवहन सेवाएं शुरू करने में आदेश जारी होने के बाद लगेंगे दो दिन

प्रदेश में परिवहन सेवाएं एकदम शुरू नहीं की जा सकती हैं। इसके लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम को आदेश के बाद कम से कम दो दिन का समय लगेगा। अफसरों ने इसको लेकर सरकार से भी बात कर ली है। परिवहन सेवाओं को लेकर बसों में आने-जाने को लेकर भगदड़ न मचे, इसके लिए प्रयोग के तौर पर पहले दिन सीट बुक करने का भी सरकार विचार कर रही है। जानकारी मिली है कि समय मांगने के पीछे अफसरों ने यह तर्क दिया है कि हिमाचल डिपो की बसें प्रदेश के कई जगह खड़ी हैं। चालकों- परिचालकों को भी संबंधित स्थानों पर पहुंचाया जाना है। बसों को सैनिटाइज करने की व्यवस्था के लिए अफसरों ने समय लगने की बात कही है। बसों की सफाई, बस स्टैंड के सैनिटाइजेशन और बस स्टैंड पर यात्रियों की सुविधा को सैनिटाइजेशन का प्रबंध करना है। इसके लिए करीब 2 दिन तो निगम प्रबंधन को चाहिए होंगे। सूत्र बताते हैं कि इस बारे में प्रबंधन और सरकार के बीच पत्राचार भी हो चुका है।