Skip to main content

Posts

बिहार विधानसभा चुनाव 2020: जदयू के खिलाफ उम्मीदवार उतारने की तैयारी में लोजपा

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ राजग गठबंधन में सीट बटवारे पर उठापटक शुरू हो गई है। जदयू से तनातनी के बीच लोजपा ने राज्य में भाजपा के हिस्से की सौ सीटों को छोड़ कर अन्य सीटों पर अपनी पार्टी का उम्मीदवार उतारने का संदेश दिया है। वहीं हाल ही में राजग में शामिल हुई जीतनराम मांझी की पार्टी हम लोजपा उम्मीदवारों के खिलाफ उम्मीदवार उतारने की तैयारी शुरू कर दी है। सोमवार को चिराग पासवान के आवास पर हुई लोजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में भाजपा के हिस्से की सीटों के इतर अन्य सीटों पर उम्मीदवार उतारने पर मंथन हुआ। सूत्रों के मुताबिक चिराग ने पार्टी से शेष 143 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया है। बैठक में गठबंधन करने का संपूर्ण अधिकार चिराग को देने का प्रस्ताव भी पारित किया गया।   शह-मात का खेल दरअसल पूरी राजनीति ज्यादा से ज्यादा सीट हथियाने की है। जदयू लोजपा को 30 से ज्यादा सीट देने को तैयार नहीं है। ज्यादा सीट न मिलने की संभावना के बाद चिराग सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ हमलावर हैं। उधर नीतीश ने लोजपा पर दबाव बनाने के लिए जीतनराम मांझी को राजग में शामिल कर लिया। जदयू...

कैलिफोर्निया जंगलों में आग से बढ़ा रिकॉर्ड तापमान, 207 लोगों को अब तक किया गया एयरलिफ्ट

कैलिफोर्निया के जंगलों में बेहद भीषण आग लगी हुई है। फंसे लोगों को बचाने के लिए अब तक 207 लोगों को एयरलिफ्ट कराया जा चुका है। आग के चलते लॉस एंजेलिस में तापमान 44 डिग्री सेंटीग्रेड पर पहुंच गया जबकि वुडलैंड हिल्स में 49.4 और सैन फ्रांसिस्को में यह 37.7 डिग्री तक चला गया है। जबकि गवर्नर गाविन न्यूजोम ने आग के  चलते पांच काउंटी में आपातकाल लगाना पड़ा है।  जिन शहरों में आपातकाल लगाया गया उनमें फ्रेंस, मदेरा, मरिपोसा, सैन बर्नार्डिनो और सैन डियागो शामिल हैं। आग के चलते राज्य में बिजली प्लांटों को भी बंद करना पड़ा है। करीब 70 हजार घरों और बिजनेस हाउस की बिजली काटनी पड़ गई। आशंका है पावर प्लांट के आग की चपेट में आने से राज्य में ब्लैक आउट हो सकता है। यहां लगातार तापमान में बढ़ोतरी हो रही है।यही वजह है कि लोगों को यहां से निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। जंगलों की आग पर काबू पाने के लिए करीब 15 हजार फायर फाइटर लगे हुए हैं। जंगल में करीब दो दर्जन जगहों पर आग लगी हुई है और यह लगातार फैलती जा रही है। अब तब 8 लोग आग के चलते मारे जा चुके हैं और 33 हजार भवन भेंट चढ़ चुके हैं...

Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के दाम में आज कोई बढ़ोतरी नहीं, जानें कितनी है कीमत

सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। इससे पहले 30 जुलाई को दिल्ली सरकार ने डीजल के दाम मेें 8.36 रुपये की कटौती थी जिससे दिल्ली में डीजल का दाम बाजार में 73.56 रुपये प्रति लीटर हो गया था। जानें प्रमुख महानगरों में इतनी है कीमत आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार आज दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमत इस प्रकार है। शहर डीजल पेट्रोल दिल्ली 73.16 82.08 कोलकाता 76.66 83.57 मुंबई 79.69 88.73 चेन्नई 78.48 85.04 (पेट्रोल-डीजल की कीमत प्रति रुपये लीटर में है।) जानिए आपके शहर में कितना है दाम पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा। प्रति दिन छह बजे बदलती है कीमत बता दें कि प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्...

क्या गला घोंटकर की गई थी सुशांत सिंह राजपूत की हत्या? गले के निशान कह रहे हैं कुछ और कहानी

सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर पहले दिन से ही सवाल उठते आए हैं। कुछ लोग शुरू से ही इसे हत्या मानते हैं। कहा जा रहा है कि सुशांत के गले में पाए गए निशान आत्महत्या की थ्योरी को प्रमाणित नहीं करते। इसलिए इस आशंका को खारिज नहीं किया जा सकता कि सुशांत का गला घोंटा गया हो। इधर एम्स के डॉक्टरों का मानना है कि सुशांत के गले पर जख्म के निशान सीधे हैं जो कि ऊपर की तरफ होना चाहिए था। ऐसे में कैसे आत्महत्या मान लिया गया। इस मामले को लेकर सुशांत का पोस्टमार्टम करने वाले कूपर अस्पताल के डॉक्टरों से पूछताछ की जा चुकी है। लेकिन सवाल अब भी कायम है कि सुशांत मामले में गला दबाकर हत्या की आशंका को आसानी से क्यों खारिज कर दिया गया? सुशांत सिंह राजपूत को जहर दिया गया था या नहीं, इसका पता लगाने के लिए एम्स की फॉरेंसिक टीम विसरा टेस्ट कर रही है। मामले में एम्स में फॉरेंसिक विभाग के प्रमुख और सुशांत केस में गठित मेडिकल बोर्ड के अध्यक्ष (प्रो) डॉ. सुधीर गुप्ता ने कहा है कि एम्स फोरेंसिक बोर्ड जहर की जांच करने के लिए विसरा परीक्षण कर रहा है। दस दिनों के भीतर इसका परिणाम आ जाएगा। रिपोर्ट से पता चलेगा कि सुशांत...

SUSHANT SINGH RAJPUT CASE: एनसीबी ऑफिस में शौविक को देखकर रो पड़ीं रिया चक्रवर्ती, पूछताछ में हुई देरी

सुशांत सिंह राजपूत में रिया चक्रवर्ती की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। ड्रग्स कनेक्शन सामने आने के बाद रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस मामले की जांच कर रही एनसीबी रिया से पूछताछ कर रही है। मंगलवार को भी एनसीबी ने अभिनेत्री को पूछताछ के लिए बुलाया है। इस बीच खबर है कि पूछताछ के दौरान जब रिया का सामना शौविक से हुआ तो दोनों एक दूसरे को देखकर रो पड़े।दरअसल रविवार को रिया चक्रवर्ती पूछताछ के लिए एनसीबी के पास पहुंची थीं। इस दौरान उनका सामना शौविक चक्रवर्ती से कराया गया। अपने भाई को आंखों के सामने देख रिया चक्रवर्ती भावुक हो गईं और उनकी आंखों में आंसू आ गए। अपनी बहन रिया को देख शौविक भी भावुक हो गया और फिर एनसीबी के अधिकारियों के सामने दोनों रो पड़े। कुछ देर बाद दोनों शांत हुए। इस वजह पूछताछ में देरी भी हो गई। यही वजह रही कि रविवार को एनसीबी ने रिया से ज्यादा लंबी पूछताछ नहीं की थी। रिया के जवाबों से संतुष्ट नहीं एनसीबी एनसीबी रिया चक्रवर्ती के जवाबों से संतुष्ट नहीं है। इससे उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटकती दिखाई दे रही है। एनसीबी के उपनिदेशक उपनिदेशक केपीएस मल्ह...

Sushant Singh Rajput Case: 'शिक्षक दिवस' पर सुशांत को प्रोफेसर ने किया याद, कही ये बात

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को इंजीनियरिंग सिखाने वाले शिक्षक ने इस 'शिक्षक दिवस' सुशांत को याद किया हैl उन्होंने सुशांत को 'ईमानदार और शांत' बताया हैl सुशांत के टीचर यह मानने को तैयार नहीं है कि सुशांत आत्महत्या कर सकता हैl उन्होंने सुशांत के लिए 'न्याय' की मांग की है। प्रोफेसर आरसी सिंह ने दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में सुशांत को काईनमेटिक्स पढ़ाया था, ने मीडिया को बताया, 'वह बहुत ईमानदार था, वर्ग में बहुत शांत रहता था। मैं कक्षा के बाहर की उसकी गतिविधियों पर टिप्पणी नहीं कर सकता। लेकिन वह ऐसा नहीं था जो अपनी जान ले सके। मैं कभी भी इसकी कल्पना नहीं कर सकता था।'  आरसी सिंह ने आगे कहा कि कई बार सुशांत कक्षा में इतने शांत होते थे कि सिंह आश्चर्यचकित रहते थे कि क्या सुशांत कुछ सीख भी रहे है। इसलिए अक्सर वह वहां तक जाते, जहां सुशांत बैठते थे। आरसी सिंह ने कहा, 'मुझे लगता है कि वह सब कुछ सीख रहा था। एंट्रेंस एग्जाम में टॉपर होने के बावजूद मैकेनिकल इंजीनियरिंग करना, सुशांत की अपनी पसंद थी।' सुशांत सिंह राजपूत ने 2003 में इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा...

Sushant Singh Rajput Case: जानें- ड्रग कनेक्शन में शौविक समेत उन पांच लोगों के बारे में, जिनकी हुई गिरफ्तारी

बॉलीवुड सुशांत सिंह सुसाइड केस में सीबीआई समेत कई जांच एजेंसी जांच कर रही हैं। सुशांत से जुड़े लोगों से पूछताछ के बाद अब गिरफ्तारियों और लोगों को हिरासत में लेने का दौर शुरू हो गया है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का कहना है कि अभी तक चार लोग उनकी कस्टडी में है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। जांच एजेंसी ने अभी तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया था, हालांकि केस में एक अभियुक्त कैजान इब्राहिम को जमानत मिल गई है। एनसीबी के साउथ वेस्टर्न रिजन के डेप्युटी डीजी अशोक जैन ने हिरासत में लिए गए लोगों की जानकारी दी थी। साथ ही उन्होंने कहा था कि वो रिया चक्रवर्ती को भी जांच में शामिल होने के लिए कहने वाले हैं। साथ ही बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस को भी सुशांत से जुड़े ड्रग्स केस में एनसीबी के सामने पेश होना है और जांच एजेंसी ने एक्ट्रेस को समन भी दे दिया है। कौन चार लोग हैं हिरासत में बता दें कि अभी तक एनसीबी ने अभी तक पांच लोगों को हिरासत में लिया है, जिसमें एक शख्स को जमानत मिल गई है। ऐसे में जांच एजेंसी की कस्टडी में अभी तक चार लोग हैं। इन चार लोगों में रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती और उनके एसोसिएट...