Skip to main content

Posts

इलेक्ट्रिक गाड़ियों की होड़ में राफ़्ट मोटर सबसे आगे, लॉंच किया एक चार्ज में वर्ल्ड का सबसे ज़्यादा दूरी तय करने वाला स्कूटर - एक चार्ज में करेगा ४८० की मी की दूरी तय

राफ्ट मोटर्स मुंबई बेस्ड कंपनी ने आज पूरे इलेक्ट्रिक मार्केट में नया कीर्तिमान बना लिया है कंपनी ने ऐसा Electric Scooter डिज़ाइन किया है जिसको एक बार चार्ज करने में 480 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है कंपनी ने इसमें डबल बैटरी का विकल्प दिया है इसकी बैटरी में एक लाख किलोमीटर की वारंटी मिलती है गाड़ी के साथ में 10 Amps का चार्जर आता है I कंपनी ने इसमें रिवर्स गियर , पार्किंग मोड ,डिस्क ब्रेक ,एंटीथेफ्ट अलार्म ,की लेस स्टार्ट जैसे एडवांस फीचर्स ऐड किये है I इस मॉडल का नाम Indus NX रखा गया है इसके तीन वेरिएंट लांच किये जा रहे है पहला वेरिएंट 48V65Ah बैटरी के साथ 156 किलोमीटर की रेंज मिलती है इसकी एक्स शोरूम Price 1,18,500/ रुपये है, दूसरा वेरिएंट 48V 135Ah बैटरी 324 किलोमीटर्स की रेंज के साथ 1,91,976/ रुपये एक्स शोरूम है टॉप वर्जन Indus NX Pro जो की डुएल बैटरी के साथ होगा जिसमे आपको सिंगल चार्ज में 480 किलोमीटर्स की रेंज मिलेगी इसकी एक्स शोरूम प्राइस कंपनी ने 2,57,431/ है भारत में राफ्ट मोटर्स के अब तक 550 स्ट्रांग डीलर नेटवर्क है राफ्ट मोटर्स की डीलरशिप के लिए दूसरे देशो से भी आवेदन आ रह...

श्री श्री राधारमण बिहारी मंदिर (इस्कॉन) लखनऊ में मनाया गया राधाष्टमी उत्सव

प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री श्री राधारमण बिहारी मंदिर (इस्कॉन) लखनऊ में दिनांक 14 सितंबर 2021 को श्रीराधाष्टमी का आयोजन कोविड 19 नियमों का पालन करते हुए मंदिर भक्तों,मंदिर कोर कमेटी सदस्यों व अन्य वरिष्ठ भक्तों के द्वारा राधाष्टमी के उपलक्ष्य में श्री राधा~ रानी के जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ इस्कॉन मंदिर अध्यक्ष श्रीमान अपरिमेय श्यामदास जी द्वारा भगवान श्री कृष्ण एवं राधा रानी के अभिषेक एवं पूजन कर के किया गया,जिसके बाद क्रमानुसार अन्य सभी कार्यक्रम मंदिर भक्तों,मंदिर कर कमेटी के सदस्यों व अन्य वरिष्ठ भक्तों के द्वारा सम्पन्न किए गए। श्रीमद्भागवत कथा के साथ ही भगवान का भजन, कीर्तन एवं नृत्य आदि उत्साह पूर्वक संपन्न हुआ,कार्यक्रम का समापन आरती एवं भोजन प्रसादम के साथ हुआ। श्रीमद् भागवत कथा में इस्कॉन मंदिर अध्यक्ष श्री अपरिमेय श्यामदास जी ने बताया श्री राधा रानी को जानने के लिए श्रीकृष्ण को जानना अत्यंत आवश्यक है,श्रीकृष्ण के स्वरूप को जाने बिना हम श्रीराधा रानी के स्वरूप को जान नहीं सकते,उन्होंने बताया कि श्रीकृष्ण और राधा एक ही हैं इसलिए यदि आ...

महेश और टाइगर बने पान बाहर इलायची के ब्रांड एम्बेसडर

लखनऊ। फिल्मी पर्दे पर अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुके दक्षिण की फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू और उत्तर भारत मे नौजवानों की पहली पसंद बन चुके टाइगर श्रॉफ एक साथ पान बाहर इलायची के इस विज्ञापन में धूम मचा रहे है। सोशल मीडिया पर इसी विज्ञापन के चर्चे है। हर कोई इस एड एक बार जरूर देख रहा है। इस विज्ञापन ने लोगों को अपना दीवाना बना दिया है। यह ऐड पान बहार के लिए मील का पत्थर साबित होगा। पान बहार इलायची की इस नयी कैम्पेन ने हर एक उम्र के उपभोक्ताओं को इसके बारें में जानने को मजबूर कर दिया है। बता दे कि काफी दिनों के बाद किसी कैम्पेन ने लोगों के दिलों में इतनी उत्सुकता पैदा की है। पान बहार के अधिकारिक लोगों को यह जानकारी देते हुए काफी खुशी हो रही है कि इस कैम्पेन के द्वारा वो नॉर्थ और साउथ के दो जाने माने सुपर स्टार्स को एक साथ लाने में कामयाब हुये है। इन दोनों कलाकारों की धूम भारत से लेकर विदेशों तक में हैं। दोनो कलाकार युवाओं के दिल की धडक़न है। तेलुगु फिल्मों के सम्राट महेश बाबू और बॉलीवुड की यंग ब्रिगेड के सरताज टाइगर श्रॉफ को एक साथ देखना अपने आप में एक यादगार अनुभव से कम नहीं। पान...

होटल सिलवट में प्रस्तावित महिला सशक्तिकरण पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम" थम के बरस " का आयोजन

होटल सिलवट में प्रस्तावित महिला सशक्तिकरण पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम" थम के बरस " का आयोजन कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से की गई इसमें मुख्य अतिथि श्रीमती अपर्णा यादव द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया कार्यक्रम में सम्माननीय अपर्णा यादव जी नम्रता पाठक जी और बॉलीवुड सेलिब्रिटी रोनी शाह जी मौजूद रहे । कार्यक्रम में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें उन्होंने नृत्य और गाने गाकर समा बांधा। कार्यक्रम की ऑर्गेनाइजर एवं होम शेफ मोनिका सिंह ने बताया कि वह मोना बेकर्स नाम की एक बेकरी शॉप भी है, जिसमें वह औरतों लड़कियों को क्लासेस भी करवाती हैं, और जो विद्यार्थी एक मुश्त फीस नहीं जमा कर सकते उनके लिए पार्ट पेमेंट की सुविधा और उन्हें लगता है कि जिनके पास फीस की उचित व्यवस्था नहीं है उनके लिए अपने स्तर तक छूट करके वह उनको पढ़ाती हैं, जिससे वह महिलाएं स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बन सकें, मोनिका सिंह का कहना है कहना है कि महिला सशक्तिकरण देश के लिए बहुत जरूरी।

पान मसाले उत्पाद का प्रमोशन करेंगे बॉलीवुड और टॉलीवुड के ये दो बड़े कलाकार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में जल्द ही एक बड़े उत्पाद का प्रमोशन किया जायेगा। इस प्रमोशन में बॉलीवुड यूथ आइकॉन टाइगर श्रॉफ और दक्षिण भारत के कलाकार महेश बाबू एक साथ एक विज्ञापन को करते नजर आयेंगे। इसको लेकर सोशल मीडिया पर प्रचार शुरू होने से पहले ही धूम मची हुई हैं। नामी सोशल मीडिया हैंडल्स वोम्पला ने अपने हैंडल्स के माध्यम से एक फोटो पोस्ट की है। जिसमें टाइगर शॉफ दिखायी दे रहे हैं। हैंडल्स के माध्यम से पता चला है कि ये दोनों कलाकार जिस सेट पर नजर आ रहे हैं वह पान बहार का है। पान बहार के सेट पर एक साथ इन दोनों कलाकारों का होना साफ-साफ इशारा कर रहा है कि जल्द ही कुछ नया देखने को मिल सकता है। हालांकि पान बहार के अधिकारिक सूत्रों ने इससे साफ इंकार किया है।

BSNL ने इन यूजर्स के लिए पेश किए डिस्काउंटेड प्लान और फ्री ऑफर, 201 रुपए है शुरुआती कीमत

सरकारी स्वामित्व वाली टेल्को भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने कम वैधता की पेशकश करने के लिए अपनी प्रीपेड प्लान में बदलाव किया है। यह इनएक्टिव यूजर्स के लिए रियायती योजनाओं को भी शुरू कर रहा है। प्लान विशेष रूप से छूट अवधि के तहत यूजर्स के लिए आते हैं - वैधता समाप्त प्रीपेड नंबर या इनएक्टिव ग्राहकों के लिए जो इन सेवाओं को एक्टिव कर सकते हैं और फिर से BSNL सेवाओं का इस्तेमाल शुरू कर सकते हैं। छूट वाले ऑफर्स को एक्टिव करने के लिए, यूजर्स अपने नंबर को वाउचर के मूल्यवर्ग के साथ रिचार्ज कर सकते हैं - इनकी कीमत 139 रुपये, 201 रुपये और 1199 रुपये है BSNL 201 रुपये प्रीपेड प्लान यह प्रीपेड प्लान राजस्थान सर्कल में ग्राहकों से परे ग्रेस पीरियड (GP) II और GP II के अंदर आता है। यह योजना यूजर्स को किसी भी नेटवर्क पर 300 मिनट की मुफ्त वॉयस कॉल, कुल 6GB डेटा और 90 दिनों की पूरी वैधता अवधि के लिए कुल 99 मुफ्त sms करने की छूट अवधि प्रदान करती है।BSNL 187 रुपये STV लाइन में अगली पेशकश बीएसएनएल की एसटीवी है जिसकी कीमत 187 रुपये है। यह योजना पात्र यूजर्स के लिए 139 रुपये में उपलब्ध होगी और 2GB ...

उत्तर प्रदेश टीकाकरण के मामले में पहूंचा पहले स्थान पर, जबकी महाराष्ट्र दूसरे स्थान पर

उत्तर प्रदेश टीकाकरण के मामले में पहूंचा पहले स्थान पर, जबकी महाराष्ट्र दूसरे स्थान पर लखनऊ। टीकाकरण के मामले में उत्तर प्रदेश पहले स्थान पर पहुंच गया है। यहां तीन करोड़ 60 लाख 24 हजार 3 सौ 19 लोगों का टीकाकरण हो चुका है। जबकि तीन करोड़ 57 लाख के साथ महाराष्ट्र दूसरे स्थान पर है। प्रदेश में टीकाकरण का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। गांव- गांव लोगों को जागरुक किया जा रहा है। क्लस्टर अभियान के तहत गांवों में लोगों के घरों पर टीकाकरण संबंधी पर्ची भेजकर टीका लगवाने के लिए केंद्र पर पहुंचने की अपील की जा रही है। राज्य टीकाकरण प्रभारी डा. अजय घई ने बताया कि प्रदेश में अब तक तीन करोड़ 60 लाख 24 हजार तीन सौ 19 लोगों की टीकाकरण किया जा चुका है। यह देश के किसी राज्य में सर्वाधिक टीकाकरण है। इसमें तीन करोड़ चार लाख 96 हजार पांच सौ 95 लोगों को पहली डोज दी गई है, जबकि 55 लाख 27 हजार सात सौ 24 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है। गुरुवार को 6569 केंद्रोंर टीकाकरण किया गया। शाम आठ बजे तक सात लाख 26 हजार 22 लोगों का टीकाकरण किया गया है। टीकाकरण प्रभारी डा. घई ने बताया कि टीकाकरण के मामले में लखनऊ जनपद प...