इलेक्ट्रिक गाड़ियों की होड़ में राफ़्ट मोटर सबसे आगे, लॉंच किया एक चार्ज में वर्ल्ड का सबसे ज़्यादा दूरी तय करने वाला स्कूटर - एक चार्ज में करेगा ४८० की मी की दूरी तय
राफ्ट मोटर्स मुंबई बेस्ड कंपनी ने आज पूरे इलेक्ट्रिक मार्केट में नया कीर्तिमान बना लिया है कंपनी ने ऐसा Electric Scooter डिज़ाइन किया है जिसको एक बार चार्ज करने में 480 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है कंपनी ने इसमें डबल बैटरी का विकल्प दिया है इसकी बैटरी में एक लाख किलोमीटर की वारंटी मिलती है गाड़ी के साथ में 10 Amps का चार्जर आता है I कंपनी ने इसमें रिवर्स गियर , पार्किंग मोड ,डिस्क ब्रेक ,एंटीथेफ्ट अलार्म ,की लेस स्टार्ट जैसे एडवांस फीचर्स ऐड किये है I इस मॉडल का नाम Indus NX रखा गया है इसके तीन वेरिएंट लांच किये जा रहे है पहला वेरिएंट 48V65Ah बैटरी के साथ 156 किलोमीटर की रेंज मिलती है इसकी एक्स शोरूम Price 1,18,500/ रुपये है, दूसरा वेरिएंट 48V 135Ah बैटरी 324 किलोमीटर्स की रेंज के साथ 1,91,976/ रुपये एक्स शोरूम है टॉप वर्जन Indus NX Pro जो की डुएल बैटरी के साथ होगा जिसमे आपको सिंगल चार्ज में 480 किलोमीटर्स की रेंज मिलेगी इसकी एक्स शोरूम प्राइस कंपनी ने 2,57,431/ है भारत में राफ्ट मोटर्स के अब तक 550 स्ट्रांग डीलर नेटवर्क है राफ्ट मोटर्स की डीलरशिप के लिए दूसरे देशो से भी आवेदन आ रह...