Skip to main content

Posts

लखनऊ : यूपी में 68 लाख युवाओं को दिसंबर से मिलेगा टैबलेट और स्मार्टफोन

प्रदेश में 68 लाख युवाओं को दिसंबर से टैबलेट या स्मार्ट फोन मिलने लगेगा। इसके लिए पात्र विद्यार्थियों और प्रशिक्षणार्थियों का डाटा फीड करने के लिए जल्द पोर्टल लॉन्च किया जाएगा। टैबलेट व स्मार्ट फोन की खरीद जेम पोर्टल के जरिये की जाएगी। प्रदेश सरकार का दावा है कि इसकी आपूर्ति नवंबर से शुरू हो जाएगी। औद्योगिक विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार ने बताया कि विद्यार्थियों का डाटा फीड करने की जिम्मेदारी संबंधित महाविद्यालय, विश्वविद्यालय या शिक्षण संस्थानों की होगी। डाटा फीडिंग के बाद योजना के पात्र विद्यार्थियों को टैबलेट या स्मार्टफोन मिलने की जानकारी मोबाइल पर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि टैबलेट या स्मार्ट फोन खरीदने के लिए टेंडर के नियमों और शर्तों को कैबिनेट से मंजूर कराया जाएगा। मंजूरी मिलते ही सात दिन में टेंडर कर दिया जाएगा। दिसंबर से इसका वितरण शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय समिति इसके वितरण की रूपरेखा तैयार करेगी। 90 फीसदी युवाओं को मिलेगा टैबलेट एसीएस अरविंद कुमार ने बताया कि 80 से 90 प्रतिशत विद्यार्थियों को टैबलेट दिए जाएंगे। स्मार्ट...

राजधानी लखनऊ में सोनी टीवी के शो इंडियाज़ बेस्ट डांसर – सीज़न 2 का प्रमोशन करने पहुंचे कंटेस्टेंट्स

पिछले कई वर्षों से सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने कुछ सबसे बेहतरीन और सफलतम टैलेंट शोज़ पेश करके वीकेंड पर टीवी देखने का मज़ा कई गुना बढ़ाया है। इंडियाज़ बेस्ट डांसर के पहले सीज़न की जबर्दस्त सफलता के बाद इस चैनल ने 16 अक्टूबर को इंडियाज़ बेस्ट डांसर – सीज़न 2 शुरू किया है! नया सीज़न न सिर्फ अपने स्तर और मनोरंजन में पहले से कहीं ज्यादा बड़ा है बल्कि कुछ बेहतरीन और बेमिसाल टैलेंट भी प्रस्तुत कर रहा है। ये शो इस मंच के माध्यम से बेस्ट का नेक्स्ट अवतार खोजना चाहता है, जो देश भर के सर्वश्रेष्ठ डांसर्स के लिए एक निर्णायक परीक्षा साबित होगी। फ्रेम्स प्रोडक्शन कंपनी के निर्माण में बने इंडियाज़ बेस्ट डांसर – सीजन 2 का प्रसारण हर शनिवार और रविवार, रात 8 बजे सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर किया जा रहा है। इस शो के प्रमोशन और नए सीज़न की झलक दिखाने के लिए इसके टैलेंटेड कंटेस्टेंट्स – रक्तिम ठाकुरिया, रोज़ा राणा और मिलिंद भट्ट जो लखनऊ से है, 19 अक्टूबर को नवाबों के शहर लखनऊ पहुंचे। इंडियाज़ बेस्ट डांसर – सीजन 2, भारतीय टेलीविजन पर सबसे कठिन डांस रियलिटी शो बनने जा रहा है। शो के मेकर्स ने भी इसे हर कदम ...

इंडियन डिजाइनर रनवे देगा सिद्धार्थ शुक्ला की याद में युवा प्रतिभाओं को मौका

इंडियन डिजाइनर रनवे देगा सिद्धार्थ शुक्ला की याद में युवा प्रतिभाओं को मौका 500 मॉडल, 200 डिज़ाइनर और 70 मेकअप आर्टिस्ट। यह है लखनऊ के सबसे बड़े फैशन शो इंडियन डिजाइनर रनवे की रूपरेखा जिसको इस बार पूरे तरीके से सिद्धार्थ शुक्ला को ट्रिब्यूट देने की कोशिश की गई है।इस सिलसिले में आज लखनऊ स्थित कैप्युचीनो ब्लास्ट में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इंडियन डिजाइनर रनवे के प्रबंधक विपिन अग्निहोत्री के मुताबिक यह पहला ऐसा इवेंट होगा लखनऊ में जो एक फैशन शो की तरह लगातार 3 दिन तक क्राउन मॉल मैं आयोजित होगा। इंडियन डिजाइनर रनवे के सचिव सिद पठान और तमन्ना निगम ने बताया की इस शो का मकसद उत्तर प्रदेश की युवा प्रतिभाओं को उचित मंच प्रदान करना है। थियेटर एंड फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव दबीर सिद्दीकी के मुताबिक इस तरह के शो न केवल हमारी सांस्कृतिक विरासत के लिए जरूरी हैं, साथ ही साथ कलाकारों को रोजगार भी देते हैं। डिजाइनर रोहित श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तर प्रदेश से करीब 200 फैशन डिजाइनर इस शो मैं भाग लेंगे। इंडियन डिज़ाइनर रनवे का आयोजन 29, 30 और 31 अक्टूबर को क्राउन मॉल में ह...

लंदन के जेन जेड ब्रांड डब्ल्यूके लाइफ ने लखनऊ में नए स्टोर को लांच किया

लखनऊ : लंदन स्थित जेन जेड ब्रांड डब्ल्यूके लाइफ ने भारत में अपने 16वें स्टोर का अनावरण किया। लखनऊ में लांच किये गए इस दूसरे स्टोर के खोलने की घोषणा स्थानीय ग्राहकों की भारी प्रतिक्रिया और समर्थन को देखते हुए की गयी, ब्रांड द्वारा लिया गया एक रणनीतिक फैसला था। बिल्कुल नए दूसरे स्टोर का अनावरण फीनिक्स पलासियो मॉल, लखनऊ में किया गया। लखनऊ का यह दूसरा स्टोर ‘वन अवध सेंटर मॉल, लखनऊ’ में स्थित पहले लॉन्च किए गए स्टोर की तुलना काफी बड़ी जगह में और आकार में बड़ा है। जनता की मांग को देखते हुए नया लॉन्च किया गया लाइफस्टाइल स्टोर जनता की जरूरतों को पूरा करेगा क्योंकि यह बड़े स्टोरेज वाले बड़े मॉल में स्थित है और पिछले वाले स्टोर की तुलना में इसमें स्टोरेज दोगुना है। इस नए स्टोर के लॉन्च के माध्यम से स्टोर का लक्ष्य रोजमर्रा के गैजेट्स और लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स को आसानी से उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराना है। युवाओं की लाइफस्टाइल के अनुरूप ब्रांड अपने स्टोर में इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं और अन्य प्रोडक्ट को प्रदान करता है। इन प्रोडक्ट्स में ब्लूटूथ स्पीकर, हेडफ़ोन, वायरलेस चार्जर, ब्लूटूथ माइक, चार्जिंग केब...

अमेजन ने की प्राइम फ्राइडे की पेशकश – ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2021 के दौरान प्रत्‍येक शुक्रवार को प्राइम मेंबर्स के लिए आकर्षक ऑफर्स, शानदार बचत और बहुत कुछ

अमेजन इंडिया ने आज इस ग्रेट इंडियन फेस्टिवल के दौरान प्राइम मेंबर्स के लिए ‘प्राइम फ्राइडे’ को पेश करने की घोषणा की है। महीने भर चलने वाले त्‍योहारी जश्‍न के दौरान 8 अक्‍टूबर से शुरू होने वाले प्राइम फ्राइडे में प्राइम मेंबर्स आकर्षक ऑफर्स, शानदार बचत, सभी श्रेणियों में शॉपिंग बेनेफि‍ट्स, प्राइम वीडियो और प्राइम म्‍यूजिक पर मनोरंजन और बहुत कुछ का आनंद ले सकते हैं। प्राइम फ्राइडे एक दिन में सबसे बेहतर प्राइम को अपने साथ लेकर आता है, जब प्राइम मेंबर्स स्‍मार्टफोंस, कंज्‍यूमर इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स, टीवी, एप्‍लाएंसेस, अमेजन डिवाइसेस, फैशन और ब्‍यूटी, होम एंड किचन, फर्नीचर, दैनिक आवश्‍यक वस्‍तुओं और अन्‍य सहित सभी श्रेणियों पर आकर्षक ऑफर्स और बचत के साथ एक्‍सटेंडेड वारंटी और स्‍क्रीन रिप्‍लेसमेंट, नो कॉस्‍ट ईएमआई विकल्‍प, पे रिवार्ड, प्राइम वीडियो पर न्‍यू रिलीज और ट्रेलर्स, प्राइम म्‍यूजिक पर दिवाली स्‍पेशल प्‍लेलिस्‍ट, प्राइम एक्‍सक्‍लूसिव कैशबैक और अमेजन फूड पर टॉप रेस्‍टॉरेंट्स से फ्री डिलीवरी आदि का लाभ उठा सकते हैं। प्राइम फ्राइडे इस त्‍योहारी सीजन को और अधिक मजेदार और सुविधाजनक बनान...

सैमसंग इंडिया ने गैलेक्सी 5जी स्मार्टफोन पर 12-बैंड तक सपोर्ट के साथ मजबूत किया अपना 5जी का वादा; गैलेक्सी 5जी अभियान की शुरुआत

भारत के सबसे भरोसेमंद स्मार्टफोन ब्रांड सैमसंग ने 5जी अभियान की घोषणा के साथ ही इस त्योहारी सीजन के लिए 5जी उत्पादों के अपने विशाल पोर्टफोलियो के साथ भारत में 5जी के अपने वादे को और मजबूत किया है। गैलेक्सी 5जी स्मार्टफोन का यह नवीनतम लाइन-अप इनोवेशन की ताकत को और ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए लॉन्च किया गया है। गैलेक्सी एफ42 5जी सैमसंग.कॉम, Flipkart और चुनिंदा रिटेलस्टोर्स पर 20999 रुपये में उपलब्ध है। सैमसंग इंडिया के मोबाइल मार्केटिंग प्रमुख और सीनियर डायरेक्टर आदित्य बब्बर ने कहा, “सार्थक आविष्कारों को उपभोक्ताओं तक पहुंचाना सैमसंग की विरासत रही है और हाल ही में लॉन्च गैलेक्सी 5जी स्मार्टफोन हमारे उपभोक्ताओं के लिए अनंत संभावनाओं का द्वार खोल कर उन्हें भविष्य के लिए तैयार रहने में मदद करेंगे। हाल ही में लॉन्च गैलेक्सी ए52एस 5जी, गैलेक्सी एम52 5जी और गैलेक्सी एफ42 5जी सार्थक तकनीक और उत्पादों के प्रति सैमसंग की प्रतिबद्धता का प्रमाण हैं जो #कामका 5G स्मार्टफोन के रूप में अपनी पहचान बनाएंगे। हमारा सपना है कि जब भी भारत में 5जी के व्यावसायिक इस्तेमाल की अनुमति मिले, तो हमारे उपभो...

ओप्पो ने भारत में नया ए55 लॉन्च किया, कीमत 15,490 रुपये शुरू

प्रमुख ग्लोबल स्मार्ट डिवाइसेज ब्रांड, ओप्पो ने भारत में ओप्पो ए55 को लॉन्च करने की घोषणा की है। बेमिसाल ट्रू 50 एमपी के एआई ट्रिपल कैमरे और 3डी कर्व्ड वाली खूबसूरत डिजाइन के साथ ओप्पो ए55 का लुक काफी शानदार है। इसमें एक पावरफुल कैमरा सेटअप भी है। ओप्पो ए55 दो वैरिएंट्स में आएंगे। 4+64 जीबी वैरिएंट का यह स्मार्टफोन 3 अक्टूबर से 15,490 रुपये में उपलब्ध होगा। 6+128 जीबी मॉडल 11 अक्टूबर से अमेज़न और दूसरे प्रमुख रिटेल आउटलेट्स पर 17,490 रुपये की कीमत में मिलेगा। स्मार्ट कैमरा शानदार ट्रू 50 एमपी के एआई कैमरे के साथ ओप्पो ए55 ट्रिपल एचडी कैमरा सेटअप में 2 एमपी का बोकेह शूटर और 2 एमपी का मैक्रो स्नैपर भी है। इसके मेन आर्टिफिशिल इंटेलिजेंस से लैस कैमरा पिक्सल-बिनिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जिससे कम रोशनी में भी चमकदार तस्वीरें खींची जा सकती है। वहीं 2 एमपी बोकेह कैमरा में खूबसूरत पोट्रेट शॉट्स लिए जा सकते हैं। ओप्पो ए55 से रात के समय बैकलाइट एचडीआर के साथ बैकग्राउंड डिटेल्स को बरकरार रखते हुए स्पष्ट तस्वीरें खींची जा सकती है। इसका नाइट मोड धीमी रोशनी में एक्सपोजर को एडजस्ट करता है। ...