Skip to main content

Posts

हर तरह , हर वक्त, हर जेब के लिए लजीज व्यंजन परोसेगा पर्पल फूड्स

  हर तरह खाने की विविधताओं के लिए गोमती नगर में लांच हुए नये गन्तव्य में डॉ. अनिल रस्तोगी, सुश्री आसमा हुसैन, तूलिका बनर्जी दिवाकर भट्टाचार्य और आरजे ताशी जैसी कई  प्रमुख हस्तियां मौजूद थी।गोमती नगर, लखनऊ  केडीएलएफ माईपैड में खुले पर्पल फूड्स पर आउटलेट लजीज व्यंजनों  का लुत्फ  उठा सकते है। पर्पल फूड्स मास्टर शेफ द्वारा सावधानीपूर्वक तैयार किए गए मेनू में स्वस्थ पोषण संतुलन को ध्यान में रखते हुए और भोजन की अच्छाई और स्वाद को संरक्षित करते हुए ताजा सामग्री से तैयार किया गया भोजन शामिल है। पर्पल फूड्स में वे कबाब, टिक्का, रोल, विशेष बिरयानी, भारतीय ग्रेवी और ब्रेड, फ्लफी कीमा कुलचा, मोमोज, बर्गर एन फ्राइज़, लिप स्मैकिंग चाइनीज, फालूदा जैसे ट्विस्ट के साथ कई तरह के भोजन परोसते हैं । हम विशेष रूप से हार्दिक बटर चिकन और दाल मखनी की सलाह देते हैं कि आप तंदूरी रोटी या लच्छा पराठे जैसी ब्रेड के साथ खा सकते हैं। मोमोज भी जी को भाने वाले हैं! उसमें एक लीची आइस्ड टी मिलाएं और अपना भोजन और स्वादिष्ट बनाएं। इसलिए टैगलाइन "वन डेस्टिनेशन फॉर ऑल योर फूड क्रेविंग!" इसे किसी भी अन...

लखनऊ में भारत एंटरटेनमेंट फिल्म अवार्ड ( बिफा ) द्वारा अयोजित अवॉर्ड शो शामिल होगे बॉलीवुड और भोजपुरी के दिग्गज कलाकार

   राज्य के कला - संस्कृति को बढ़ावा देने एवं कलाकारों को सम्मान करने के उरेश्य से लखनऊ मै भारत एंटरटेनमेंट फिल्म अवार्ड ( बिफा ) शो का आयोजन होने जा रहा है। यह कार्यक्रम आगामी 19 टिसबर को शहर के प्रतिष्ठित संस्थान ला - मार्टीनियर कॉलेज मेँ होगा। उक्त बात की जानकारी बुधवार को लाटूस रोड स्थित होटल पी एस इंटरनेशनल में आयोजित प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए शो के आयोजनकर्ता दीपक ठाकुर राजीव रंजन और अभिलाष भट्ट ने कही। उन्होंने बताया की इ्स कार्यक्रम का आयोजन रॉय फिल्म एंड एंटरटेनमेंट बैनर तले(Shuga Devi Sita Ram Pranami trust ) के द्वारा होने जा रहा है। यह कार्यक्रम बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार रहे स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत को समर्पित है क्यूंकि उनका सपना था बड़े फिल्म अवार्ड शो के तरह यूपी, बिहार में भी इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन हो जिसे अब उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से पूरा किया जा रहा है।  वहीं अपने सम्बोधन में अन्य आयोजनकर्ता राजीव रंजन कुमार ने बताया कि इस अवार्ड शो में लगभग पूरी बॉलीवुड और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े कलाकार माँजूद रहेंगे। इस शो में बॉलीवुड के...

भारतीय मज़दूर किसान संगठन के राष्ट्रिय महासचिव लियाकत प्रधान को भू माफियाओं ने खिलाफ आवाज उठाने पर फर्जी मुकदमों में फसाया

  डीएम मुजफ्फरनगर सेल्वाकुमारी एसएसपी अभिषेक यादव एडीएम प्रशासन अमित कुमार एसडीएम दीपक कुमार के द्वारा अनुचित लाभ लेकर भू माफियाओं के माध्यम से लगभग 200 बीघे का शिकार की भूमि तथा 50 बीघा सरकारी भूमि पर प्रशासनिक सहयोग से अवैध कब्जा कराया गया तथा कई सौ करोड रुपए वसूले गए जबकि 132 की लैंड माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद मुक्त नहीं कराई गई बल्कि उनका माननीय न्यायालय के आदेशों की अवहेलना करते हुए अवैध कब्जे करा दिए गए तथा उक्त भूमि पर फर्जी तरीके से पीएनबी शाखा चरथावल से करोड़ों रुपए लिए गए जिसके खिलाफ आवाज उठाने भारतीय मज़दूर किसान संगठन के राष्ट्रिय महासचिव लियाकत प्रधान, ग्राम नियामुक थाना चर्धल ज़िला मुजफ्फरनगर व उनके परिवार के बच्चो के ऊपर वर्ष 2018 से फर्जी 13 मुकदमे दर्ज कर उनकी चार्टशीट भी कोर्ट में तत्काल भेज कर उन्हे फंसा दिया। लियाकत प्रधान का कहना है इसी तरीके सौ अन्य परिवार पर भी फर्जी मुकदमों में फंसा कर उन्हे परेशान किया जा रहा। आज उनकी सुनवाई राजधानी लखनऊ इंदिरा भवन के अल्पसंख्यक विभाग में हुई ।  जिसके बाद उन्होने कहा की चैयरमैन साहब ने दोनो पक्षों की ...

Amazon.in पर आकर्षक ऑफर्स के साथ शुरू हुआ ‘Super Value Days’

Amazon in  प र आकर्षक ऑफर्स के साथ शुरू हुआ ‘Super Value Days’ ग्रॉसरी और हाउसहोल्डर उत्पा दों, पैकेज्डs फूड्स, पर्सनल, बेबी और पेट केयर पर 07 दिसंबर, 2021 तक उठाइए 45 प्रतिशत तक छूट का फायदा • अधिक बचत - एसबीआई क्रेडिट कार्ड से न्यूeनतम 2500 रुपये की खरीद पर अतिरिक्तॉ 10 प्रतिशत और 4 से 7 दिसंबर 2021 तक आईसीआईसीआई डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड पर छूट हासिल कर सकते हैं। • ग्रॉसरी पर डील्सत 1 रुपये से शुरू (ऑफर स्टॉतक रहने तक लागू) • प्राइम मेंबर्स के लिए फ्री डिलीवरी 6 December, 2021: 300 से ज्यासदा शहरों में एकीकृत स्टोगर ‘अमेजन फ्रेश’ की घोषणा करने के बाद, Amazon.in ने अब ‘Super Value Days’ को शुरू करने की घोषणा की है, जहां ग्रॉसरी और हाउसहोल्डो उत्पा्दों, पैकेज्डत फूड्स, पर्सनल, बेबी और पेट केयर आदि पर 45 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। सुपर वैल्यूं डेज 07 दिसंबर, 2021 तक चलेगी, जहां ग्रॉसरी डील्से 1 रुपये से शुरू हैं और प्राइम मेंबर्स को फ्री डिलीवरी दी जा रही है। उपभोक्तास एक सिंगल ऑनलाइन डेस्टीेनेशन से सुविधाजनक डिलीवरी ऑप्श,न के साथ प्रतिभागी विक्रेताओं और ब्रांड्स जैसे...

उ०प्र० शराब वेलफेयर एसोसिएशन की लखनऊ में लाभांश बढ़ाने एवम कोटा खत्म करने पर हुई महत्वपूर्ण बैठक

लखनऊ 6 दिसम्बर 2021 शराब विक्रेता वेलफेयर एसोसिएशन (उ०प्र०) के पदाधिकारियों एवं प्रमुख शराब कारोबारियों के बैठक इलोरा होटल लालबाग में सम्पन्न हुई बैठक की अध्यक्षता उ०प्र० शराब वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सरदार एस०पी० सिंह ने की बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष एस०पी० सिंह ने कहा कि आबकारी वर्ष 2022-23 की नीति में प्रदेश सरकार फुटकर शराब व्यापारी का लाभांश बढाये जो कि पिछले 10 वर्षों से कम होता जा रहा है व अंग्रेजी शराब व बीयर का कोटा खतम किया जाये। उपरोक्त विषय के तहत सरकार द्वारा बुलाये जाने पर 13.11.2021 को माननीय आबकारी आयुक्त उ०प्र० व कई आबकारी नीति के अधिकारियों से गन्ना संस्थान में महत्वपूर्ण बैठक हुई थी। जिसमें एसोसिएशन व उ०प्र० के बड़े व्यापारियों ने यही मांग की थी कि लामांश बढ़ाया जाये व अंग्रेजी तथा बीयर का कोटा खतम किया जाये। एसोसिएशन के वरिष्ट उपाध्यक्ष श्री नीरज जायसवाल व उपाध्यक्ष विकास मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि व्यापारियों का लाइसेंस फीस जो हर वर्ष बढ़ जाती है को निकालना बहुत मुश्किल हो चुकी है मार्जन जो पहले मिलता था वह घटता जा रहा है तथा मार्जन के प्रति भी सरकार को दी ज...

ओ०बी०सी० के सूची में सम्मिलित किये जाने की मांग को लेकर गोरखा समाज ने इको गार्डन में किया धरना प्रदर्शन

  भारतीय गोरखा सेवा समाज उ.प्र.लखनऊ के आवाहन पर समस्त प्रदेशवासी गोरखा संगठनों द्वारा एक दिवसीय शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन कांशीराम इको गार्डन पुराना जेल परिसर लखनऊ में आहूत किया गया है। प्रदेशवासी 10 लाख गोरखा समुदाय को ओ०बी०सी० में शामिल करने की मांग को लेकर अध्यक्ष वी.बी. थापा के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया। ओबीसी सूची में सम्मिलित किये जाने की मांग को लेकर हो धरने के माध्यम से अध्यक्ष वी.बी. थापा,महामंत्री जीवेश उपाध्याय व उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी गौरव सिंह ने अपने संयुक्त विज्ञप्ति में सरकार से मांग किया है कि आगामी 2022 विधानसभा चुनाव से पहले ही प्रदेशवासी 10 लाख भारतीय गोरखा समुदाय को राज्य के अन्य पिछड़ा वर्ग ओ०बी०सी० की सूची में सम्मलित किये जाने सम्बन्धी आदेश जारी कर देश की आजादी में मर मिटने वाले गोरखा कौम को न्याय दिलाने की कृपा करें ताकि प्रदेशवासी 10 लाख भारतीय गोरखा समुदाय को सन्तुष्ट किया जा सके उक्त धरना के समर्थन में अखिल भारतीय भाग लेकर अपना समर्थन दिया। इसके अतिरिक्त भारत रक्षा दल ट्रस्ट लखनऊ द्वारा सैकड़ों के तादात में उपस्थित होकर लोगों ने अपना समर्थन ...

रीजेंसी सुपरस्पेशलिटी, हॉस्पिटल ने बाराबंकी में यूरोलॉजी, किडनी और पेट की समस्याओं के मरीजों के लिए आउटडोर ओपीडी का लॉन्च

 बाराबंकी 28 नवंबर 2021 : देश के प्रमुख हेल्थकेयर प्रोवाइडर लखनऊ स्थित रीजेंसी सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल ने रविवार को बाराबंकी में प्रत्येक सोमवार, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को रीजेंसी आउटडोर ओपीडी का आयोजन करने की घोषणा की । इस आउटडोर ओपीडी के लॉंच के लिए उन्होंने मरीजों के लिए 28 नवंबर, रविवार को एक नि:शुल्क हेल्थ कंसल्टेशन कैम्प आयोजित किया। हेल्थ कंसल्टेशन के अलावा इस कैम्प में मुफ्त ब्लड प्रेशर (बीपी), बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई), और ब्लड शुगर (आरबीएस) टेस्ट भी आयोजित किया गया। कैम्प का आयोजन किडनी, पेट और यूरोलॉजी से संबंधित बीमारियों के मरीजों के लिए किया गया था, ये बीमारियाँ देश में कई लोगों को प्रभावित कर रही हैं। आउटडोर ओपीडी का आयोजन रीजेंसी के डॉक्टरों द्वारा प्रत्येक सोमवार, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार रूमेसा हेल्थकेयर (स्टेशन रोड घोसियाना), बाराबंकी में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा । किडनी, पेट और यूरोलॉजी से संबंधित बीमारियों के मरीजों को विशेषज्ञ मार्गदर्शन प्रदान करने और उन्हें उपलब्ध बेहतरीन ट्रीटमेंट विकल्पों के साथ मदद करने के लिए हॉस्पिटल द्वारा यह आउट...