Skip to main content

Posts

सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती के अवसर पर इंजीनियर अजय कुमार ने नेताजी को किया नमन

  नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती के अवसर पर आम आदमी पार्टी के 175 कैंट विधानसभा प्रत्याशी इंजीनियर अजय कुमार ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ नेताजी को फूल माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और साथ ही अपने चुनाव आभियान की शुरुआत की। इंजीनियर अजय कुमार जी ने बताया कि आम आदमी पार्टी का दिल्ली मॉडल सबके सामने है। साथ ही कहा की आम आदमी पार्टी पहली ऐसी पार्टी है जिसने अपने बजट का 25% भाग शिक्षा पर खर्च करने के बात की , सरकारी स्कूलों को प्राइवेट स्कूलों की तरह बनाना, तथा मोहल्ला क्लीनिको का निर्माण कराना भी शमिल है। और अंत में अजय कुमार जी ने कैंट वासियों से उन्हे  विधानसभा चुनाव 2022 में अपना वोट देकर विजई  बनाए और एक फौजी को अपनी सेवा करने का मौका दे।

नेताजी सुभाषचंद्र बोस के 125वी जयंती के अवसर पर वीरांगना इंडिया की तरफ़ से अयोजित किया गया रक्त दान शिविर

   वीरांगना इंडिया (विशाल कश्यप की एक पहल) के तरफ से गोमती नगर स्थित शीरोज हैंग आउट में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के 125 वा जन्मदिवस के अवसर पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे 21 लोगों ने सैच्छिक रक्तदान किया । इस शिविर के आयोजक तथा वीरांगना इंडिया के राष्ट्रीय समन्योयक प्रिया मिश्रा ने बताया के ये शिविर हर साल देश के अलग अलग हिस्सों में वीरांगना इंडिया के तरफ से आयोजित किया जाता है। उन्होंने आगे बताया के सुभाष चन्द्र बोस ने कहां था के "हमें खून दो, हम तुम्हें आजादी देंगे”।  आज हमें आजादी मिल चुकी है पर खून की आवश्यकता हमे आज भी है क्यों लोगों की जिंदगी बचानी है. वीरांगना इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रेरणा कपूर, वीरांगगा लखनऊ के महासचिव अंजली अग्निहोत्री, कोषाध्यक्ष सपना मिश्रा, मीडिया प्रभारी मुकेश मिश्रा तथा संयोजक सचिन श्रीवास्तव उपस्थित रहें । जीतने लोगों ने रक्तदान किया उन सबको वीरांगना इंडिया के संस्थापक श्री विशाल कश्यप ने BLOOD WARRIOR AWARD 2022 से सम्मानित किया और सबका आभार व्यक्त किया।

सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर बेरोज़गार युवाओं से रोजगार फॉर्म भरवाएगी कांग्रेस, निकम्मी योगी सरकार के शासनकाल में 12 परीक्षाओं के पेपर लीक हो चुके हैं -नसीमुद्दीन सिद्दीकी

  लखनऊ। कांग्रेस द्वारा कल जारी किए गए भर्ती विधान को आधार बनाते हुए कांग्रेस पार्टी ‘‘स्पीक अप’’ अभियान शुरू करने जा रही हैं। रविवार को सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस का सोशल मीडिया विभाग प्रदेशव्यापी ‘‘स्पीक अप’’ अभियान चलायेगा। जिसमें सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदेश के बेरोज़गार युवा फ़ेसबुक और ट्विटर पर युवा विधान पर उनके विश्वास और पिछली सरकारों के साथ अपने ठगे हुए अनुभव साझा करेंगे। साथ ही कांग्रेस और एनएसयूआई के पदाधिकारी व कार्यकर्ता प्रदेश में जगह जगह स्टाल लगाकर बेरोज़गार युवाओं से फ़ॉर्म भरवाएंगे और उन्हें रोज़गार पंजीयन क्रमांक भी आवंटित करेंगे। भर्ती विधान में लिखे वादों और कार्ययोजनाओं पर आज कांग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेसवार्ता में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भर्ती विधान के बारे में विधिवत जानकारी दी। कांग्रेस मुख्यालय लखनऊ में प्रेसवार्ता करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस के मीडिया एंड कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन ने नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि कांग्रेस का भर्ती विधान उत्तर प्रदेश के 7 करोड़ युवाओं की आशाओं, आका

योगी सरकार में अपराधी खेल रहे हैं क्रिकेट,हत्यारोपी निलंबित आईपीएस मणिलाल पाटीदार को अबतक नहीं पकड़ पाई सरकार- अजय कुमार लल्लू

  लखनऊ। उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी दावा करते हैं कि पुलिस के डर से माफिया भाग रहा है। लेकिन हकीकत यह है कि इस सरकार में अपराधी पुलिस पर भारी पड़ते हैं और पुलिस को भागना पड़ता है। अपराधियों को बढ़ावा देकर इस सरकार ने कई मौकों पर पुलिस का मनोबल तोड़ा है। उन्होंने कहा इसी सरकार में उत्तर प्रदेश के मोस्ट वॉन्टेड और हत्यारोपी निलंबित आईपीएस अधिकारी मणिलाल पाटीदार अभी तक फरार है। कुछ ही महीने पहले जौनपुर में पुलिस टीम पर दबंगों ने हमला किया। मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र गोरखपुर में ही कानपुर के कारोबारी की हत्या पुलिस वालों ने कर दी। यह कुछ घटनाएं सामने हैं, मुख्यमंत्री सिर्फ कागजी दावे करते हैं, लेकिन जमीनी सच यही है कि इस सरकार में दबंग और माफिया से लोग परेशान रहे हैं।    प्रदेश अध्यक्ष जी ने कहा कि पांच साल में प्रदेश में हुए क्राइम को देखें तो पता चलता है कि देश में आज भी सबसे ज्यादा हत्याएं यूपी में ही हो रहीं हैं। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के मुताबिक, 2016 से 2020

हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक होगा लोकदल का सीएम चेहरा

  लखनऊ। लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चै सुनील सिंह ने पार्टी के केंद्रीय कार्यालय 8 माल एवेन्यू में पत्र प्रतिनिधियो से शुक्रवार को कहा कि उत्तर प्रदेश के कई राजनैतिक दल अपने वोट बैंक सहेज कर रखने के लिए अंग्रेजों से भी बढ़ कर निकले। इन दलों ने अब तक न सिर्फ समाज में नफरत का बीज बोया बल्कि मुसलमान से हिंदू और हिंदू से मुसलमान को लड़वा कर अब तक सूबे मे सत्ताधीश बने बैठे है। उन्होने कहा कि लोकदल का मानना है कि क्या सभी धर्म के लोग एक होकर सिर्फ भारतीय बन कर नहीं रह सकते। जरा सोचिए अगर सभी के बीच मोहब्बत होगी तो वह हिंदुस्तान कितना खूबसूरत होगा। हम तरक्की की सीढि़यां चढ़ने लग जाएंगें, न जाने हमारे कितने विवाद खुद बखुद खत्म हो जाएंगें। एकता सब चाहते हैं मगर कोशिशें कुछ लोग ही करते हैं। इस नफरत भरे तूफानी माहौल में मोहब्बत का चिराग जलाने के लिए लोकदल समान विचारधारा वाले दलों का तीसरा विकल्प बना कर सामजिक समरसता और सम भाव स्थापित करने का काम करेगा

अमर जवान ज्योति का विलय शहीदों की शहादत पर कुठाराघात- , देश में त्याग, बलिदान और शौर्य की प्रतीक पुरानी धरोहरों को बदला जा रहा है- पीएल पुनिया

लखनऊ। राष्ट्रीय युद्ध स्मारक में अमर जवान ज्योति की लौ को विलय करने के फैसले पर कांग्रेस के राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व ने सवाल उठाए हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, बहुत दुख की बात है। हमारे वीर जवानों के लिए जो अमर ज्योति जलती थी, उसे आज बुझा दिया जाएगा। कुछ लोग देशप्रेम व बलिदान नहीं समझ सकते, कोई बात नहीं। हम अपने सैनिकों के लिए अमर जवान ज्योति एक बार फिर जलाएंगे! अमर जवान ज्योति की लौ को विलय करने के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए उत्तर प्रदेश इलेक्शन कैंपेन कमेटी के चेयरमैन श्री पीएल पुनिया ने कहा कि अमर जवान ज्योति देश के वीर जवानों की शहादत की प्रतीक है। 1971 के भारत-पाक युद्ध में भारतीय सेना के अदम्य साहस, शौर्य, बलिदान के प्रतीक स्वरूप इस अमर जवान ज्योति को प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने वीर शहीद भारतीय सैनिकों के सम्मान में स्थापित किया था। लेकिन आज उसे बुझा दिया गया। इंडिया गेट पर 50 वर्षों से स्थापित अमर ज्योति को अब वॉर मेमोरियल ले जाया जा रहा है। मोदी सरकार का यह फैसला शहीदों की शहादत पर कुठाराघात है। देश में त्याग, बलिदान और शौर्य की प्रती

कांग्रेस का भर्ती विधान जारी, प्रतियोगी परीक्षाओं का शुल्क होगा माफ़ और परीक्षा केंद्रों तक यात्रा होगी मुफ्त

  लखनऊ। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी ने आज यूपी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए युवाओं का घोषणा पत्र जारी किया। कांग्रेस के दिल्ली स्थित मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में ‘‘भर्ती विधान’’ शीर्षक से जारी इस घोषणा पत्र में युवाओं से तमाम महत्वपूर्ण वादे किए गए हैं। इनमें सरकार बनने पर 20 लाख रोजगार देने से लेकर छात्रसंघ बहाली तक के वादे शामिल हैं। युवाओं के लिए अपनी योजनाओं पर बात करते हुए श्रीमती प्रियंका गाँधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यायों और कॉलेजों में छात्रसंघ की बहाली की जाएगी। साथ ही भर्ती प्रक्रिया में नौजवानों का जो भरोसा टूटा है, उसे बहाल करने के लिए एक जॉब कैलेंडर बनाया जाएगा, जिसमें भर्ती विज्ञापन, परीक्षा, नियुक्ति की तारीखें दर्ज होंगी और इसका उल्लंघन होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि यूपी के युवाओं के भविष्य के लिए कांग्रेस के पास सिर्फ खोखले शब्द नहीं, बल्कि एक पूरी योजना है कि हम किस तरह से नौजवानों को रोजगार दिलाएंगे। उन्होंने कहा यह