Skip to main content

Posts

सरकार बनने के 10 दिन के अंदर किसानों के सभी कर्ज माफ़ होंगे, प्रदेश का गृहमंत्री दलित वर्ग से होगा- प्रियंका गांधी

 लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस पार्टी ने आज अपना घोषणापत्र ‘‘उन्नति विधान’’ जारी किया। पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने इसे जारी किया। उन्नति विधान में आशा-आंगनबाड़ी बहनों को 10,000 रुपये मानदेय, वृद्धा-विधवा को 1,000 रुपये पेंशन, नई सरकारी नौकरियों में 40 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण, आवारा पशुओं से फसल नुक़सान की भरपाई के लिए प्रति एकड़ 3,000 रुपये का मुआवज़ा देने के साथ गोधन न्याय योजना लागू करते हुए 2 रुपये किलो गोबर ख़रीदने का वादा किया गया है। सच लिखने या दिखाने वाले पत्रकारों के खिलाफ दायर मुकदमें खत्म किए जायेंगे। साथ प्रदेश का गृहमंत्री दलित वर्ग से होने और स्कूलों में बेहतहाश फीस वृद्धि पर रोक लगाने का वादा किया गया है। प्रेस वार्ता में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि कांग्रेस को उत्तर प्रदेश में भरपूर समर्थन मिला है। पूरी उम्मीद है कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है। घोषणापत्र कमेटी के चेयरमैन सलमान खुर्शीद ने कहा कि प्रियंका गांधी के दिशा निर्देशन में यह घोषणापत्र ...

अपोलोमेडिक्स अस्पताल में बच्चे के सिर में लगाई गई स्वयं बढ़ने वाली कृत्रिम हड्डी, यूपी की पहली ऐसी सफल जटिल सर्जरी

  ढाई वर्षीय बच्चे के सिर में 3डी प्रिंटिंग से टाइटेनियम की जगह लगाया गया पोरस पॉलीइथीलीन इम्प्लांट   लखनऊ,  राजधानी का अप्लोमेडिक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल अल्ट्रामॉडर्न मेडिकल टेक्नोलॉजी के जरिये मरीजों को नया जीवन देने के लिए प्रसिद्धि पा चुका है। इसी सिलिसले को आगे बढाते हुए अपोलोमेडिक्स हॉस्पिटल में ढाई वर्षीय बच्चे के सिर की एक जटिल सर्जरी कर कृत्रिम हड़ी ट्रांसप्लांट की गई। यह पोरस पॉलीइथीलीन इम्प्लांट परंपरागत टाइटेनियम इम्प्लांट के मुकाबले अधिक लचीला है। इसके लगने से बच्चे की उम्र बढ़ने के साथ सिर के आकार में कोई बदलाव नही होगा क्‍योंकि इम्प्लांट भी सिर की बदलते आकार के साथ खुद को एडजस्ट करता जाएगा।  इस सर्जरी की सफलता से उत्साहित अपोलोमेडिक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के सीईओ और एमडी डॉ मयंक सोमानी ने कहा, “अपोलोमेडिक्स में हमारी टीम अल्ट्रा-मॉडर्न मेडिकल टेक्नोलॉजी का उपयोग कर मरीजों का जीवन सडल और सुगम बनाने का उद्देश्य रखते हैं। इस सर्जरी में सबसे बड़ी चुनौती बच्चे की कम उम्र थी। हमारी न्यूरो सर्जरी की टीम ने सफलतापूर्वक इस सर्जरी को अंजाम दिया, मैं उ...

169 बक्शी का तालाब काग्रेस प्रत्याशी श्री ललन कुमार जी के साथ खास बातचीत

169 बक्शी का तालाब विधानसभा क्षेत्र के काग्रेस प्रत्याशी श्री ललन कुमार जी के साथ खास बातचीत हुई जिसमें उन्होंने बताया की इस गांव की सड़के नहीं सही है, अच्छे अस्पताल नहीं है यहां ना ही अच्छे स्कूल हैं । अस्पताल जो CSC केंद्र बने हुए हैं उनकी हालत बद से बदतर होती जा रही है साथ ही साथ महंगाई जो आ गई है वो तो महंगाई आसमान छू रही है इसीलिए तैयारी उनको करना चाहिए जिन्होंने जनता को लूटा है । कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी भी है एवं कांग्रेस पार्टी के सिपाही भी है । जब कोरोना महामारी तब हमारी जनता की मदद करने कोई भी नहीं खड़ा हुआ लोग उनके घर राशन दवाइयां आगे के दिनों को काटने के लिए घर खर्च कुछ भी नहीं था लोग जहां थे वहां फंस गए तब हमारी कांग्रेस सरकार के सिपाहियों ने अपने घरों से बाहर निकल कर उन लोगों की मदद करें उनके घरों में राशन दवाइयां और बाकी सारी मूलभूत आवश्यकताओं की चीजों को पहुंचाया जो लोग राजस्थान बिहार दिल्ली आदि जगहों पर फंस गए थे उनके लिए टिकट की व्यवस्था कर उन्हें अपने गांव उनके शहरों में पहुंचाया लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराए जो बीमार थे उन्हें इलाज अगर घर में मुमकिन है तो...

सर्व दलित समाज ने यूपी चुनाव 2022 में समाजवादी पार्टी को दिया अपना समर्थन

राजधानी लखनऊ के यूपी प्रेस क्लब में वाल्मीकि समाज ने एक प्रेस वार्ता की इस प्रेस वार्ता इस प्रेस वार्ता में वाल्मीकि समाज के प्रतिनिधियों ने बताया स्व0 मनीषा बाल्मीकि पुत्री ओम प्रकाश बाल्मीकि निवासी बूलगढ़ी थाना बन्दपा जिला हाथरस मे परिवार से राहुल निगम वारसी, प्रदेश उपाध्यक्ष समाजवादी मजदूर सभा उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में पूरे उ0प्र0 में से दलित परिवारों से यह अपील करते है कि 2022 विधानसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ जाकर समाजवादी पार्टी को समर्थन करें क्योंकि भाजपा की सरकार में जो जुल्म अत्याचार दलितों के साथ हुआ ऐसा किसी भी सरकार ने दलितों के साथ नहीं किया। उत्तर प्रदेश दलितों पर जो जुल्म अत्याचार हुआ उसमें प्रमुख घटनायें हैं-(1) हाथरस थाना चन्दपा गांव बूलगढ़ी में दलित की बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म/ बलात्कार और तो और इस उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने दलित दुष्कर्म पीड़िता को परिवार की मर्जी के बिना रात में 2 बजे जला दिया। (2) गोरखपुर विश्वविद्यालय प्रागंण में बी.एस.सी. तृतीय वर्ष मेधावी बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म साथ हत्या कर दी गयी। (3) जनपद मथुरा में थाना माट गांव बीड में बात्मी...

पश्चिम विधानसभा 171 से बहुजन समाज पार्टी के कायम रजा खान का अपने क्षेत्र में जन संपर्क जारी

  लखनऊ पश्चिम विधानसभा 171 से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार क़ायम रज़ा खान की बढ़ती लोकप्रियता ये बताती है कि लखनऊ पश्चिम विधानसभा 171 क्षेत्र की जनता ने भी कहीं न कहीं ये मन बना लिया है कि इस बार कुछ बदलाव होना चाहिए। कहीं बैठक तो कहीं जनसम्पर्क सारा समय जनता को दे रहे हैं आजकल क़ायम रज़ा खान। आज इसी क्रम में लखनऊ पश्चिम विधानसभा 171 के कश्मीरी मोहल्ला इलाके में एडवोकेट तहज़ीब हुसैन रिज़वी उर्फ शीमू ने अपने घर एक बैठक का आयोजन कर क़ायम रज़ा खान को आमंत्रित कर उनका स्थानीय लोगों के साथ मिलकर भव्य स्वागत करा। जहां क़ायम रज़ा खान ने स्थानीय लोगों से बात चीत कर उनका हाल चाल जाना। साथ ही बहुजन समाज पार्टी की नीतियों और विकास कार्यों के बारे में अवगत करवाते हुए अपने व अपनी पार्टी के लिए वोट की भी अपील करी। हम आपको बता दें मौजूदा समय में ये सीट भाजपा की है और अगर बात करें इस सीट के इतिहास की तो इससे पहले इस सीट पर समाजवादी पार्टी ने अपनी जीत दर्ज कराई थी। मगर इस सीट से आज तक कभी बहुजन समाज पार्टी का कोई भी उम्मीदवार नहीं जीता। जिसके चलते इस सीट की लड़ाई में सपा और भाजपा ही नज़र आती रहीं हैं। मगर इस ...

उत्तर प्रदेश बा हमसे एवं सहयोगी संगठनों का विधानसभा 2022 हेतु समाजवादी पार्टी गठबंधन को समर्थन

     बामसेफ़ और उस के सहयोगी संगठन हमारे देश के मूल निवासियों (बैकवर्ड क्लासेज़, S.C, S.T, O.B.C), माइनॉरटीज़ को संविधान में दिए गए उन के अधिकारों और मान सम्मान दिलाने के लिए चेतना फैलाने एवं संघर्ष करने वाली, इसी के साथ न्याय एवं भाईचारा स्थापित करने और मनुवादी व्यवस्था को परिवर्तन करने आन्दोलन चलाने वाली सब से बड़ा संगठन है।लखनऊ प्रेस कलब में बामसेफ (उत्तर प्रदेश) एवं सहयोगी संगठनों के प्रमुख, वरिष्ठ पदाधिकारियों मा. प्रदीप अम्बेडकर (राष्ट्रीय प्रचारक: बामसेफ़), मा. मनोज कुमार पासी (राष्ट्रीय प्रचारक: बामसेफ़), मा. मौलाना रफ़ीउल्लाह (प्रदेश अध्यक्ष: राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा), मा. अवनीश यादव (प्रदेश प्रभारी: राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा), मा. सी.एल सरोज (प्रदेश अध्यक्ष: बामसेफ) मा. भन्ते अलार कलाम (राष्ट्रीय प्रभारी: भिक्खू संघ), आयु. ज्योति भारती (प्रदेश अध्यक्ष:भारतीय विद्यार्थी छात्रा प्रकोष्ठ), मा.महेंद्र प्रताप (राष्ट्रीय प्रचारक: बामसेफ़), मा.दीपक नारंग (प्रदेश प्रभारी:शिड्यूल कास्ट फेडरेशन, मा.मुनव्वर हुसैन (प्रदेश महासचिव: राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा), मा. सत्य प्रक...

Lata Mangeshkar Death: लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में निधन, शोक में डूबा बॉलीवुड

भारतीय सिनेमा जगत की मशहूर गायिका लता मंगेशकर अब इस दुनिया में नहीं रही. लता मंगेशकर की आवाज़ ने छह दशकों से भी ज़्यादा संगीत की दुनिया को सुरों से नवाज़ा है. बीते 29 दिनों से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar Died) ने अब इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. 92 वर्षीय लता मंगेशकर को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद 8 जनवरी को ब्रीच कैंडी अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (ICU) में भर्ती कराया गया था. लंबे समय से ज़िंदगी और मौत से जंग लड़ते लड़ते लता मंगेशकर ने हमेशा के लिए अपनी आंखें बंद कर ली है. उनका जाना इंडियन सिनेमा का सबसे बड़ा नुकसान है. लता मंगेशकर की सेहत को लेकर हर दिन नए नए अपडेट भी सामने आ रहे थे. कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि उनकी सेहत में सुधार हो रहा है मगर बीती रात उनकी सेहत अचानक से बिगड़ गई और उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया था.