Skip to main content

Posts

एजुकेशन सिस्टम में हो रहे घोटाले को दर्शायेगी वेबसीरीज ‘शिक्षा मंडल

  शिक्षा मंडल-पावर पैसे का ...जो शिक्षा केन्द्र में हो रही मक्कारी,घोटाला, धोखा और आपराधिक षणयंत्र को उजागर करेगी, जिसकी चपेट में विद्यार्थी और उनके अनजान मां-बाप आ रहे हैं। एमएक्स प्लेयर की इस ओरिजनल सीरीज़ को डायरेक्ट कर रहे हैं सईद अहमद अफ़ज़ल और इसमें खास भूमिका में दिखाई देंगी गौहर खान। इसके अलावा एक्टर गुलशन देवया और पवन मल्होत्रा भी महत्वपूर्ण किरदार में नजर आएंगे।  गौहर खान शिक्षा मंडल सीरीज़ में एक कठोर पुलिस अफसर का रोल कर रही हैं। वही गुलशन देवया, एक मेहनती युवा आदमी का किरदार निभा रहे हैं, जो अपने परिवार की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए एक कोचिंग सेंटर चलाता हैं। दूसरी ओर पवन मल्होत्रा बने हैं बैड मैन, जो इन सारे काली करतूतों और गैरकानूनी हलचल के पीछे का मास्टर माइंड हैं। सामाजिक रूप से प्रासंगिक आधार और समान रूप से प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ, दर्शक, सच्ची घटनाओं से प्रेरित एक दिलचस्प कहानी, देखने की उम्मीद कर सकते हैं। इसकी पुष्टि करते हुए एमएक्स प्लेयर के चीफ कंटेंट ऑफिसर, गौतम तलवार ने कहा, ‘‘हमें अपनी आगामी सामाजिक थ्रिलर, शिक्षा मंडल का पहला लुक साझा करते हुए खु...

टाको बॅल ने लखनऊ शहर में खोला अपना पहला रेस्‍टॉरेंट , लखनऊ के पहले टाको बॅल रेस्‍टॉरेंट का 20 जुलाई, 2022 को शुभारंभ

लखनऊ, 20 जुलाई, 2022: दुनिया में अग्रणी मेक्सिकन-इंस्‍पायर्ड रेस्‍टॉरेंट ब्रैंड टाको बॅल ने AAJ लखनऊ शहर में अपने पहले रेस्‍टॉरेंट का उद्घाटन को किया है। इसके साथ ही, लखनऊ वासी भी अब टाको बॅल के लज्‍ज़तदार टाकोज़ का लुत्‍फ ले सकते हैं। टाको बॅल का नया रेस्‍टॉरेंट लुलु मॉल, लखनऊ में खुला है और यह मेक्सिकन क्‍युजिन के प्रमुख आकर्षणों जैसे टाकोज़ और बरीटॉज़ से लेकर अन्‍य कई स्‍पेश्‍यलिटीज़ एवं कॉम्‍बोज़ के लिए वन-स्‍टॉप शॉप होगा।  शहर में इस नए लॉन्‍च के बारे में, भारत में टाको बॅल के फ्रैंचाइज़ी पार्टनर बर्मन हॉस्‍पीटेलिटी प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्‍टर गौरव बर्मन ने कहा, ''बीएचपीएल में हमें लखनऊ, उत्‍तर प्रदेश में टाको बॅल के पहले रेस्‍टॉरेंट के लॉन्‍च की घोषणा करते हुए बेहद खुशी है। लखनऊ स्थित यह नया रेस्‍टॉरेंट भारत में हमारा 90वां स्‍टोर है। टाको बॅल दिग्‍गज ग्‍लोबल रेस्‍टॉरेंट ब्रैंड है, और हम लखनऊ में अपने ग्राहकों के लिए स्‍वाद से भरपूर इनोवेटिव मैन्‍यू ऑप्‍शंस की पेशकश करते पर रोमांचित हैं। हमें उम्‍मीद है कि हमारे ग्राहकों को लुलु मॉल में मेक्सिकन क्‍युजिन का अनुभव पसंद ...

स्वतन्त्रा संग्राम सेनानी अमर शहीद मंगल पाण्डे जी की जन्म जयन्ती समारोह के अवसर पर ओम ब्राह्मण महासभा द्वारा सुन्दर काण्ड, सम्मान समारोह व विशाल भण्डारे का आयोजन

  लखनऊ, मंगलवार को आजादी के नायक प्रथम स्वतन्त्रा संग्राम सेनानी अमर शहीद मंगल पाण्डे जी की जन्म जयन्ती समारोह ओम ब्राह्मण महासभा द्वारा विश्वसरैया प्रेक्षागृह लखनऊ मे सुन्दर काण्ड, सम्मान समारोह व विशाल भण्डारे के साथ मनाया गया, मुख्य अतिथि माननीय नम्रता पाठक जी अध्यक्षता एस एस उपाध्याय जी विशिष्ट अतिथि धनेसमणि ञिपाठी जी आदरणीय सिन्थुजा मिश्र सेनानी जी, मुख्य संरक्षक माननीय शिवप्रकाश मिश्र (सेनानी)जी एडवोकेट सुप्रीमकोर्ट, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आदरणीय राजवीर पाण्डे जी राष्ट्रीय महासचिव वैभव गौतम जी, के साथ ब्राह्मण संगठन के 20संगठन के पदाधिकारीगण भागा लिये मुख्य अतिथि नम्रता पाठक जी ने अमर शहीद मंगल पाण्डे जी को नमन् करते हुए ओम ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनंजय द्विवेदी के कार्यो की सराहना की, अध्यक्षता कर रहे एस एस उपाध्याय जी पूर्व विधिक सलाहकार जी ने अपने द्वारा लिखित किताब हिन्दुत्व एण्ड चाइलेन्जस को सभी भेट किये, इस अवसर पर ओम ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनंजय द्विवेदी ने अपने सम्बोधन मे घोषणा की कि देश मे कोई भी ब्राह्मण संगठन कही भी कार्यक्रम करता है तो ओम ब...

लखनऊ बार एसोसिएशन के चुनाव में विपिन कुमार यादव उपाध्यक्ष (मध्य) के प्रत्याशी ने की अधिवक्ताओ के हितों की बात

  राजधानी लखनऊ में 22 जुलाई को लखनऊ बार एसोसिएशन का चुनाव होने जा रहा है । विपिन कुमार यादव जो उपाध्यक्ष (मध्य) के लिए अधिवक्ताओं के बीच में चहेते बने हुए हैं और उन्हे सभी का सहयोग और आशीर्वाद मिल रहा है लोग उनके समर्थन में पर्चे बांट रहे हैं जन सहयोग इकट्ठा कर रहे हैं ताकि अपने बीच का संघर्षशील युवा लखनऊ बार एसोसिएशन का उपाध्यक्ष बन कर  सभी के संघर्ष में अगली पंक्ति में खड़ा हो। विपिन कुमार यादव ने कहा अधिवक्ताओं के हितों मुद्दों को लेकर वह इस चुनाव में उतरे है और इस चुनाव में जीत के पश्चात अधिवक्ताओं की समस्याएं और समाज कल्याण के लिए बहुत से काम करेगे । जिनमें सर्वप्रथम काम होगा बार एसोसिएशन की तरफ जूनियर अधिवक्ताओं के जुड़ी परेशानियों को दूर करेंगे। अभी के सहयोग से 22 जुलाई को मुझे अपार समर्थन प्राप्त होगा क्योंकि मैंने अधिवक्ता बंधुओं के अधिकारों के लिए संघर्ष किया है और बेहतर से बेहतर अधिवक्ताओं के चेंबर साफ सफाई व सरकार द्वारा थोपी जा रही नई नई व्यवस्थाओं का विरोध सभी के सहयोग से मैंने लगातार किया है इसलिए पूरी उम्मीद है कि इस बार सभी का आशीर्वाद मेरे साथ होगा और मैं बेह...

अपना दल बलिहारी पार्टी की लखनऊ में हुई मासिक बैठक

लखनऊ, 18 जुलाई 2022 को अपना दल बलिहारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री धर्मराज पटेल जी की अगुवाई में लखनऊ स्थित दारुलसफा के कामन हाल में पार्टी के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक हुई इस बैठक में विशेष रुप से फैजाबाद में हुई एक गर्भवती शिक्षिका सुप्रिया वर्मा की निर्संस हत्या पर उपस्थित सभी लोगों ने बहुत गंभीरता से विचार करते हुए उत्तर प्रदेश के न्याय प्रिय मुख्यमंत्री जिन्होंने पूरे प्रदेश को अपराध एवं अपराधी मुक्त प्रदेश बनाने का संकल्प ले रखा है उनके रहते हुए फैजाबाद में हुआ इतना बड़ा  निर्संस हत्या करने वाले हत्यारों ने प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली पर एक धब्बा लगाने का काम किया है फैजाबाद में हुई निर्संस हत्या के विरोध में अपना दल बलिहारी ने यह निर्णय लिया की आगामी 30 जुलाई को फैजाबाद में हमारा दल  सत्याग्रह करेगा तथा उपरोक्त के संदर्भ में 9 अगस्त 2022 को दिन में 11:00 बजे से 5:00 बजे तक जी पी ओ पार्क लखनऊ में पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों द्वारा पुना  सत्याग्रह किया जाएगा और माननीय मुख्यमंत्री आदित्यनाथ जी को इस आशय का एक पत्रक भी दिया जाएगा...

दर-दर भटक कर अपने लिए इंसाफ की मांग करती नाबालिक बलात्कार पीड़िता

मुख्यमंत्री जनता दरबार पहुंची बांदा जिले की पीड़िता न्याय के लिए दर-दर भटकने को मजबूर जिला प्रशासनन्याय दिलाने में कर रहा है देरी।   पूरे उत्तर प्रदेश में अपराध पर लगाम लगाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है फिर भी अराजक तत्व और बलात्कारियों पर लगाम नहीं लग पा रहे हैं मामला बांदा जिले का है साडे 16 वर्ष की बच्ची के साथ 30 मई 2022 को 5 लोगों द्वारा बलात्कार होता है बहुत संघर्ष के बाद मामला दर्ज होता है लेकिन इसके बावजूद गिरफ्तारी केवल एक बलात्कारी की होती है आखिर प्रशासन मौन क्यों है राजधानी लखनऊ में पीड़िता द्वारा और उसके पूरे परिवार द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है जनता दरबार से भी कोई न्याय नहीं मिलता है  इतना ही नहीं लगातार अपराधियों के द्वारा पीड़ित परिवार को धमकाया जा रहा है कि मैंने पुलिस को खरीद लिया है कोई मेरा कुछ नहीं कर पाएगा मेरे खिलाफ अगर ज्यादा पैरवी किया तो पूरे परिवार को अंजाम भुगतना पड़ेगा इससे साफ जाहिर होता है की अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और जिला प्रशासन मौन है आखिर इन बलात्कारियों को कौन सजा देगा समाज या न्यायपालिका, मीडिया सेल लखनऊ में बात करते ह...

लखनऊ बार एसोसिएशन चुनाव में महामंत्री पद से प्रत्याशी सत्येंद्र प्रताप सिंह से खास बातचीत

  लखनऊ बार एसोसिएशन चुनाव में महामंत्री के पद पर  प्रत्याशी सत्येंद्र  प्रताप सिंह ने अपने अधिवक्ता बंधुओ से कहा कि वह जमीन से जुड़े हुए कार्यकर्ता हैं उनका कार्य हमेशा से अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा करना है जो भी अधिवक्ता किसी भी परेशानी से जूझ रहे हैं उनकी बिना किसी लालच के निस्वार्थ रूप से हमेशा उनकी की मदद करी है और उन्हें पूर्ण विश्वास है कि उनके साथी उन्हें इस चुनाव में विजई बनाएंगे साथ ही साथ उन्होंने अपील करी की चुनाव जीतने के उपरांत करोना काल में जो अधिवक्ता भाई उनके बीच में नहीं रहे हैं  सरकार द्वारा और बार काउंसिल द्वारा उनके परिवार को जो भी फंड दिया जाता है उसे वह जल्द से जल्द उनके परिवार को दिलाएंगे और साथ ही साथ अधिवक्ताओं की किसी भी तरह की परेशानियों का निस्तारण जल्द से जल्द कराया जायेगे।  लखनऊ बार एसोसिएशन चुनाव में इस बार अध्यक्ष प्रत्याशी चंदन लाल दिक्षित "सी.एल.दिक्षित",महामंत्री प्रत्याशी कुलदीप नारायण मिश्र,वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रत्याशी अनुराग त्रिवेदी उपाध्यक्ष मध्य प्रत्याशी कामिनी ओझा,कनिष्ठ उपाध्यक्ष प्रत्याशी जितेंद्र त्रिपाठी,संयुक्त मंत...