Skip to main content

Posts

लखनऊ में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत बाटे गए टैबलेट

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत जनपद लखनऊ में तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को श्री असीम अरूण, माननीय मंत्री (स्वतंत्र प्रभार समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनाजाति कल्याण, उत्तर प्रदेश शासन के कर कमलों द्वारा दिनांक 16 /08/ 2022 दिन मंगलवार को छत्रपति शाहू जी महाराज शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान, भागीदारी भवन, लखनऊ में 270 अभ्यर्थियों को नि:शुक्ल टैबलेट वितरण किया गया । टैबलेट वितरण के समय श्री समीर वर्मा, सचिव, समाज कल्याण, उत्तर प्रदेश शासन, श्री राकेश कुमार, निदेशक, समाज कल्याण, उत्तर प्रदेश लखनऊ, श्री श्रीनिवास द्विवेदी, उप निदेशक, समाज कल्याण, लखनऊ मण्डल, लखनऊ, श्रीमती सुनीता सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी, लखनऊ, श्री मनोज शुक्ल, जिला समाज कल्याण अधिकारी(विकास), लखनऊ एवं अन्य विभागीय अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थिति रहें।  शिक्षा सत्र 2022 - 23 में जनपद लखनऊ में सिविल सेवा/राज्य सिविल सेवा की तैयारी हेतु कुल पंजीकृत 1163 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 880 अभ्यर्थियों को साक्षात एवं 283 अभ्यर्थियों को आनलाइन, नीट के पंजीकृत 189 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 137 अभ्यर्थियों को साक्षात एवं 52 अभ्यर्थियो...

लखनऊ पश्चिम के विधायक अरमान खान ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कई जगहों पर किया झंडारोहण

आजादी का अमृत महोत्सव यानी 75वें स्वतंत्रता दिवस पर राजधानी लखनऊ पश्चिम विधायक अरमान खान ने बुद्धेश्वर मोहान रोड पर छोटे भाई आकाश यादव , इशरत अली, अजीत यादव , किशोरी यादव और हजारों लोगों के साथ तिरंगा रैली निकाली  और साथ ही विभिन्न विभिन्न स्थानों पर सम्मानित गणमान्य व्यक्तियों व्यापारियों, दीनी इरादों के जिम्मेदारों और कार्यकर्ताओं के साथ झंडारोहण किया।

कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद के निर्देश पर प्रदेश के कई क्षेत्रो में मनाया गया निषाद पार्टी” का सातवा स्थापना दिवस

निषाद पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री   डॉ. संजय कुमार निषाद जी के निर्देशानुसार "निर्बल इंडियन शोषित हमारा दल", “निषाद पार्टी” के सातवें स्थापना दिवस के अवसर पर उत्तरप्रदेश राज्य के 75 जिले समेत हरियाणा, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यो में स्थापना दिवस समारोह बनाया गया है। सबसे पहले तो निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल “निषाद पार्टी” की तरफ से सभी देशवासियों एवं प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आजादी के 75वें अमृत महोत्सव की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। निषाद पार्टी देश के प्रत्येक नागरिकों विषेश रुप से विकास की मुख्यधारा से कोसों दूर, शोषितों, पीड़ितों, सत्ता के सताए, भेदभाव, उपेक्षा के शिकार, देश को आजाद कराने वाले उजड़े परिवारों को संवैधानिक सुरक्षा, प्रत्येक क्षेत्रों में हिस्सेदारी, सब की सेवा के लिए हमारे कार्यकर्ताओं के समर्पण, उर्जावान, दृढ़संकल्प लोगों की पार्टी है। विगत 7 वर्षों से सबकी सेवोओं में समर्पित निषाद पार्टी के स्थापना दिवस पर हम अपने सभी महान संस्थापक सदस्यों का नेताओं और करोड़ों का...

वी ऐप पर मुफ्त पाएं प्रीपरेटरी टेस्ट सीरीज़

  वी ऐप पर जॉब एण्ड एजुकेशन सेक्शन की मदद से उम्मीदवार देश भर में 150 से अधिक सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। वी भारत के युवाओं को राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर की सरकारी परीक्षाओं की तैयारी में मदद कर सक्षम बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। अपने उपभोक्ताओं के लिए बेहतर कल का मार्ग प्रशस्त करते हुए भारत का अग्रणी दूरसंचार सेवा प्रदाता वी परीक्षा के साथ साझेदारी में अखिल भारतीय रेलवे डी परीक्षा की तैयारी के लिए टेस्ट सीरीज़ मटीरियल उपलब्ध कराने जा रहा है। परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवार 17 अगस्त 2022 से इस मटीरियल का एक्सेस पा सकेंगे। वी के यूज़र्स के लिए सरकारी परीक्षा में आवेदन की प्रक्रिया को आसान बनाते हुए वी जॉब्स एण्ड एजुकेशन केन्द्रीय/ राज्य सरकारी नौकरियों के उम्मीदावरों के लिए ‘परीक्षा पास’ का एक महीने का मुफ्त सब्सक्रिप्शन’ लेकर आया है। इसमें विभिन्न श्रेणियों जैसे राज्य चुनाव आयोग, बैंकिंग, टीचिंग, डीफेन्स, रेलवे आदि में 150 से अधिक परीक्षाओं के अनलिमिटेड मॉक टेस्ट शामिल हैं। ट्रायल अवधि के बाद यूज़र रु 249 प्रति वर्ष के मामूली सब्सक्रिप्शन पर इस प्लेटफॉर्म का लाभ उठाना जा...

राजधानी लखनऊ में कर्मचारी,शिक्षक, पेंशनर्स ने निकाली तिरंगा यात्रा

अतीत, वर्तमान और भविष्य के सपनों का प्रतिबिंब तिरंगा: हरिकिशोर तिवारी लखनऊ,  राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के आहवान पर आज कर्मचारी,शिक्षक पेंशनर्स ने डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ कार्यालय भवन से देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री के आहवान पर आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर तिरंगा यात्रा निकाली। तिरंगा यात्रा का नेतृत्व परिषद की जिलाध्यक्ष अमिता त्रिपाठी और डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ लोक निर्माण के अध्यक्ष इं. एन.डी. द्विवेदी ने किया। नारों के साथ हाथों में स्वतंत्रता सेनानियों की तस्वीरे हाथ में तिरंगा और दो पक्तियों के साथ संघ भवन से शुरू तिरंगा यात्रा परिषद कार्यालय राजभवन द्वार प्रथम से विक्रमादित्य चौराहा, लॉरेटों स्कूल होते हुए एनेक्सी भवन, विधानसभा, लोकभवन होते हुए गांधी प्रतिमा हजरतगंज, लोक निर्माण विभाग मुख्यालय होते हुए संघ भवन में सम्पन्न हुई।  डिप्लोमा इंजीनिययर्स संघ लोक निभार्ण विभाग प्रागण से निकाली गई तिरंगा रैली में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष इं. हरिकिशोर तिवारी, महामंत्री शिवबरन सिंह यादव, अविनाश श्रीवास्तव, फईम अख्तर, संजीव गुप्ता, रजनीश अरोड़ा...

विजेंदर सिंह होगा मेरा नौवाँ नाक आउट -- एलियासु सुले

13 अगस्त 2022, रायपुर -- अपने पिछले आठ मुक़ाबले नाकआउट से जितने वाले इलियासु सुले, 17 अगस्त 2022 को रायपुर में होने वाले जंगल-रम्बल में विजेंदर सिंग को नाक आउट कर अपना नाम नाबाद रिकॉर्ड बुक में दर्ज करना चाहते हैं। मैंने उनके पिछले मुकाबले देखे हैं और मैं जानता हूँ कि वह सबसे अच्छा क्या करते हैं ।लेकिन मुझे चिंता नहीं है क्योंकि नॉकआउट नंबर 9 पर विजेंदर सिंह का नाम लिखा हुआ है। उनका कद मुझे परेशान नहीं करता है, मुझे पता है कि भीड़ उनके पीछे होगी ।लेकिन मुझे पता है कि उन सभी को कैसे चुप कराया जाए,घाना के प्रतिद्वंद्वी एलियासु सुले ने कहा विजेंदर सिंह, जो लगभग एक साल से अधिक समय से मैनचेस्टर में प्रशिक्षण ले रहे हैं, इन टिप्पणियों से बिल्कुल भी परेशान नहीं थे और बस अपनी तैयारियों के अंतिम चरण पर काम कर रहे हैं। विजेंदर जो शांति से अपने प्रतिद्वंद्वी को देख रहे थे, उनके पास कहने के लिए कुछ नहीं था, “वह भूल रहे हैं कि मैंने पहले भी ऐसे 12 मुक्केबाजों का सामना किया है, जिनके पास मुझसे कहने के लिए लगभग एक ही तरह की बातें थीं लेकिन हम सभी जानते हैं कि वे मुक़ाबले कैसे हुए थे ।यह मेरे पेशेवर म...

सैमसंग ने गैलेक्सी जेड फ्लिप4 एवं जेड फोल्ड4 लांच किया : एक ऐसा फोन जो हमारे स्मार्टफोन के साथ इंटरैक्ट करने के तरीके को बदल कर रख देगा

  13 अगस्त, 2022 - सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स कं, लिमिटेड ने आज अगली पीढ़ी के शानदार फोल्डेबल स्माटफोन गैलेक्सी जेड फ्लिप4 और गैलेक्सी जेड फोल्ड4 की लांच की घोषणा की।  सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स में मोबाइल एक्सपेरिएंस बिजनेस के अध्यक्ष और प्रमुख डॉ टीएम रोह ने कहा, "हमारे बिल्कुल नए फोल्डेबल डिवाइस उपयोगकर्ताओं को एक अद्वितीय मोबाइल अनुभव प्रदान करते हैं और हमारे उपयोगकर्ताओं की हर जरूरत को पूरा करते हैं। इन डिवाइस को बनाने के लिए हमें बेहद ज्यादा फोकस करना पड़ता है और फोल्डेबल डिवाइस में हम इंडस्ट्री लीडर हैं। आज के समय में फोल्डेबल डिवाइस के लिए लोग बेहद उत्साहित हैं। फोल्डेबल डिवाइस की इस श्रेणी को एक छोटे से प्रोजेक्ट से बढ़ाकर हम मेनस्ट्रीम के डिवाइस में बदल चुके हैं जिसका दुनियाभर में लाखों लोग आनंद ले रहे हैं।" गैलेक्सी जेड फ्लिप4 सैमसंग के प्रतिष्ठित फॉर्म फैक्टर की सफलता पर आधारित है, जिसमें उन्नत कैमरा अनुभव, एक बड़ी बैटरी और कस्टमाइजेशन जैसी शानदार विशेषताएं शामिल हैं। इन सभी विशेषताओं के साथ ही अल्ट्रा-कॉम्पैक्ट डिज़ाइन को बनाए रखा गया है। गैलेक्सी जेड फोल्ड4 सैमसंग का अब त...