Skip to main content

Posts

सेव द चिल्ड्रन (बाल रक्षा भारत) और यूपी फोर्सेज ने लखनऊ में राज्य स्तरीय गुणवत्तापूर्ण बाल देखभाल के बारे में एक परामर्श कार्यक्रम आयोजित किया

  लखनऊः एक तरफ, भारत की 97% महिलाएँ अनौपचारिक अर्थव्यवस्था में कार्यरत हैं। वहीं दूसरी तरफ, वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, हमारी 15% आबादी छह साल से कम उम्र की है। यह माताओं और उनके बच्चों दोनों के लिए उनकी विकास आवश्यकताओं हेतु एक चुनौती है। बच्चों के लिए आज यह जरूरत है कि हम एक राष्ट्र के रूप में उनके शुरूआती बचपन के विकास पर पूरा ध्यान दें। बच्चों के फलने-फूलने और वृद्धि के लिए उनका लालन-पालन और देखभाल करने की आवश्यकता होती है, फिर भी क्रेच और डेकेयर में बच्चों की इस प्रकार की देखभाल दुर्लभ होती है। इन मुद्दों को संबोधित करने और बच्चों की पूर्णकालिक गुणवत्तापूर्ण देखभाल की माँग को पूरा करने के लिए, यूपी फोर्सेज नेटवर्क और सेव द चिल्ड्रन द्वारा एक राज्य स्तरीय परामर्श कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  इस परामर्श कार्यक्रम का उद्देश्य एक साथ सामूहिक कार्यवाही करनी है, क्योंकि कई गैर सरकारी संगठनों और श्रमिक संगठनों के साथ पूरे देश में आयोजित किए गए कई परामर्श कार्यक्रमों में प्रमुख संदेशों और मांगों को पहले ही साझा किया जा चुका है, चर्चा की जा चुकी है और उन्हें स्वीकार भी किया जा...

राजधानी लखनऊ में आदर्श अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशक/पर्यवेक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की प्रान्तीय बैठक हुई सम्पन्न

आदर्श अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशक/पर्यवेक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की प्रान्तीय बैठक लखनऊ स्थित दारूलशफा के कामन हाल में प्रदेश अध्यक्ष चतुर्भुज  सिंह की अध्यक्षता में वृहस्पतिवार को सम्पन्न हुई। बैठक में पूर्व में संचालित अनौपचारिक शिक्षा योजना में कार्यरत रहे अनुदेशकों एवं पर्यवेक्षकों के समायोजन हेतु 2016 से 2022 तक योजिंत याचिकाओं एवं मा0 उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा प्रदेश सरकार को योग्यता एवं पात्रता के अनुसार राज्य के किसी भी विभाग में ऐब्जार्ब करने एवं नियमित वेतन भुगतान करने के आदेश के सम्बन्ध में चर्चा की गयी। बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य याची एवं कुशीनगर के जिलाध्यक्ष बालेन्द्र प्रसाद राय ने बताया कि 21 अप्रैल 2022 को किये गये उक्त आदेश की प्रतिलिपि आदेश के अनुपालनार्थ शासन को प्रेषित किया जा चुका हैं। किन्तु अभी तक शासन द्वारा कोई पहल नहीं की गयीं। उसके बाद दर्जनों याचिकाओं में उक्त आदेश (सिमिलर आर्डर) किया जा चुका है। मा0 उच्च न्यायालय द्वारा किये गये आदेश का प्रदेश के कोने-कोने से आये। अनुदेशकों/पर्यवेक्षकों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया तथा मुख्य पैरवीकार याचियों को फूल म...

अब हॉर्स राइडिंग में भी परफेक्ट हो गई हैं गौहर खान

  अनकन्वेंशनल और मुश्किल किरदारों को निभानेवाली गौहर खान अपने दर्शकों के लिए कोई नया नाम नहीं हैं। एक्ंिटग के साथ-साथ वह अब हॉर्स राइडिंग में भी परफेक्ट हो गई हैं। अपने किरदार में परफेक्शन पाने के लिए गौहर किसी भी हद तक जा सकती हैं, फिर वह चाहे ड्रामा हो, रोमांस हो या एक्शन। और कुछ ऐसा ही उन्होंने एमएक्स प्लेयर पर रिलीज़ होने जा रही अपनी ओरिजिनल सीरिज़ शिक्षा मंडल...इंडियाज बिगेस्ट एजुकेशन स्कैम के लिए किया, जब उन्हें पता चला कि एक सीन में उन्हें घुड़सवारी करनी है। बस फिर क्या था, अपने उस एक सीन को परफेक्ट बनाने के लिए गौहर ने घुड़सवारी सीख ली, वो भी महज़ एक दिन में। इस सीरिज़ में गौहर एक तेज़ तर्रार पुलिस अधिकारी की भूमिका में नज़र आनेवाली हैं।  एक दिन में घुड़सवारी सीखने के अनुभव के बारे में जब गौहर ने कहा, ‘‘इस शो में अपने दम पर मैंने काफी स्टंट किए हैं। शो में एक दृश्य था, जहाँ मैं घुड़सवारी कर रही हूँ और मुझे नहीं पता था कि घोड़े की सवारी कैसे की जाती है। लेकिन कहते है ना जब आपका किरदार आपसे कुछ मांगता है तो इसे प्रामाणिक बनाने के लिए आपको अपना सब कुछ देना पड़ता है। मेरे पास भी अन्य ...

एक अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के सभी 75 जनपदों में पुरानी पेंशन बहाली के लिए दिया जायेगा ज्ञापन -बी पी सिंह रावत

  राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा उत्तर प्रदेश इकाई की प्रेस कांफ्रेंस लखनऊ प्रेस क्लब में आयोजित की गई जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी सिंह रावत उपस्थिति रहे बी पी सिंह रावत ने जोर देकर कहा है कि देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाली के लिए आंदोलन को तेज करने का समय आ गया है राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी सिंह रावत ने कहा है कि 1 अक्टूबर को प्रदेश के 75जिलों में जिलाधिकारी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को पुरानी पेंशन बहाली मांग के लिए सभी जिला मुख्यालयों शांति पूर्ण तरीके से ज्ञापन प्रेषित करेगे नवंबर माह में प्रदेश का सबसे बड़ा आंदोलन लखनऊ की सड़को में पुरानी पेंशन बहाली की आवाज बुलन्द करेगे  आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष /प्रदेश प्रभारी विनोद कनोजिया जी ने की आज की बैठक में सभी के सहयोग से प्रदेश कार्यकारणी का नए स्वरूप में गठन किया गया जिसमें जिसमे प्रदेश संरक्षक राम लाल यादव जी , यू पी सिंह जी भाई लाल जी, प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश कुमार सिंह (प्रीतम ) वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रत्य...

उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग के विज्ञापन संख्या 50 में भ्रष्टाचार की हो उच्चस्तरीय जांच -सुनील मौर्य

  भ्रष्टाचारियों पर हो कड़ी से कड़ी कार्रवाई- प्रतियोगी मंच  लखनऊ ,उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर इंडियन कॉफी हाउस लखनऊ में उच्चतर शिक्षा प्रतियोगी मंच व इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाईए) के बैनर तले  प्रेस वार्ता आयोजित हुई।  प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए  इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाईए) के प्रदेश सचिव व उच्चतर शिक्षा प्रतियोगी मंच के संयोजक सुनील मौर्य ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया  कि विज्ञापन संख्या 50 में व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार दिखाई दे रहा है  क्योंकि  100 सही प्रश्न न तो आयोग बना पा रहा है और न ही सही उत्तर दे पाता। उदाहरण स्वरूप मैथ में 19 प्रश्न को आयोग ने डिलीट कर दिया इसके बावजूद अभ्यर्थियों ने 81 प्रश्न में 78 प्रश्न का सही उत्तर दिया। जो अध्ययन से संभव नहीं हो सकता। उसी तरह  राजनीति विज्ञान  में टॉपर्स के 95 में से 92 प्रश्न सही है।आयोग द्वारा तीन प्रश्नों के उत्तर बदलने पर वही प्रश्न ही टॉपर के गलत कैसे हो सकते हैं जबकि करेक्शन के बाद 95 प्रश्न सही होने चाहिए थे, इ...

राजधानी लखनऊ में आर.डी.एस.ओ. में हिंदी पखवाड़ा 2022 का आयोजन

आर.डी.एस.ओ. लखनऊ में राजभाषा हिंदी के प्रचारप्रसार एवं प्रोत्माहन हेतु हिंदी प्रवाड़ा 14 से 29 सितंबर, 2022 तक मनाया जा रहा है। महानिदेशक, आर.डी.एस.ओ. श्री संजीव भुटानी ने आज दिनांक 14.09.2022 को आर.डी.एस.ओ. के न्यू ऑडोटोरियम में दीप प्रज्वलित करके राजभाषा प्रदर्शनी का उदघाटन किया और मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पभ करके हिंदी पस्रवाड़े का शुभारंभ किया । तत्पन्नात कुमारी अभिश्री अस्थाना द्वारा वाणी वंदना प्रस्तुत की गयी एवं एक हास्य कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया , जिसकी प्रेक्षाग्रह में उपस्थित जनसमूह ने भूरि भूरि प्रशंसा की | राजभाषा प्रदर्शनी में कार्मिक शाखा, वित्त एवं लेखा, भू -इंजीनियरी, भंडार.परिक्षण, पूल एवं संरचना, चालन शक्ति तथा रेल पथ मशीन निदेशालय ने अपने अपने स्टॉल लगाकर उनके द्वारा हिंदी में किये गए कार्यो को प्रदर्शित किया |  मुख्य राजभाषा अधिकारी श्री शरद कुमार जैन ने हिंदी के प्रचार प्रसार के लिए आरडीएसओ में सरकारी कार्य अधिकाधिक हिंदी में करने हेतु सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया | इस अवसर पर माननीय रेलमंत्री द्वारा हिंदी दिवस पर...

स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी से पीड़ित अनमय को इलाज के लिए ₹16 करोड़ की आवश्यकता, क्षत्रिय परिवार फाउंडेशन ने ₹21 लाख का चेक बतौर योगदान अनमय के माता-पिता को सौंपा

  अनमय के इलाज के लिए ₹16 करोड़ कीमत के इंजेक्शन से ही सम्भव  लखनऊ, :  सात महीने की उम्र में अनमय सिंह ऐसी बीमारी से जूझ रहा है, जिसका इलाज दुनिया के सबसे महंगे इलाज में से एक है। अनमय दुर्लभ व जानलेवा बीमारी स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी से अपने जीवन के लिए संघर्ष कर रहा है और इसका इलाज सिर्फ एक इंजेक्शन से ही सम्भव है, जिसकी कीमत ₹16 करोड़ है। अनमय के इलाज में अब समाज के मदद की भी दरकार है। बुधवार को इस अपील के साथ अनमय के माता-पिता श्रीमती अंकिता सिंह व श्री सुमित सिंह ने गौरीगंज, अमेठी के माननीय विधायक व क्षत्रिय परिवार फाउंडेशन के डायरेक्टर श्री राकेश प्रताप सिंह जी के सहयोग से प्रेस क्लब लखनऊ में मीडिया के सामने अनमय के इलाज व उसके लिए आवश्यक धनराशि के सम्बंध में अपनी बात रखी। इस अवसर पर क्षत्रिय परिवार फाउंडेशन ने ₹21 लाख का योगदान देते हुए चेक अनमय के माता-पिता को सौंपा। इस अवसर पर क्षत्रिय परिवार फाउंडेशन की तरफ से अनमय के इलाज के लिए शुरू हुई इस मुहिम में शामिल प्रमुख सदस्य श्री धर्मेंद्र कुमार सिंह, श्री दिनेश प्रताप सिंह, श्री अमरेंद्र सिंह, श्री देवेंद्र सिंह, श्री श...