Skip to main content

Posts

साधु सन्‍तो एवं हिन्दू संगठनो द्वारा निकाली गयी पद यात्रा

लखनऊ , श्रीं श्री 108 ब्रम्हेश्वर महादेव, शनिदेव, मन्दिर सर्व घर्म जन सेवा कल्याण समिति के अध्यक्ष व मन्दिर के मुख्य पुजारी महन्त बाबा श्यामानन्द जी के नेतृत्व में विगत 31 अक्ट्बर 2022 को कछ दबंग व धनाढ़य दुकानदारो ने अपने कर्मचारियों के साथ मिलकर विशाल व पू्जित (ब्रह्म देव बाबा) पीपल वृक्ष के नीचे अभेद रूप से शौचालय/ व मुत्रालय का निमार्ण का विरोध करने पर बाबा श्यामानन्द व वीडियो रिकार्डिंगं कर रहे सेवको पर गाली-गगलौज के साथ जान से मारने की धमकी देते हुए हमला बोल दिया था। उपरोक्त घटना का प्रार्थना पत्र थाना अमीनाबाद कोतवाली इंचार्ज को उसी समय बाबा श्यामानंद द्वारा द्वारा दी गयी थी। लेकिन धनाढय व दबंग आरोपियो पर आज तक कोई उचित कार्यवाही न होने से आज विवश होकर सनातन धर्म रक्षक संन्‍त समाज एवं संगठन हिन्दू समाज पाती, अखिल भारत महा सभा सर्वतोभद्र पुजारी पुरोहित महासंघ भारतीय किसान यूनियन (तोमर) रूद्र सेना भारतीय जन-जन पार्टी महन्त अवैध्यनाथ चौरिटेबल ट्रस्ट के प्रमुख पदाधिकारी व सैकड़ो मन्दिर कार्यकर्ताओ के साथ श्री, श्री, 108 ब्रम्हेश्वर महादेव, शनि देव मन्दिर अमीनाबाद से कैसरबाग चौरहा न

एसोसिएशन फॉर एडवोकेसी एंड लीगल इनिशिएटिव्स ट्रस्ट (आली) के द्वारा कंसल्टेशन’ का आयोजन किया गया

   लखनऊ के होटल रैडिसन सिटी सेंटर में 10 नवम्बर को एक ‘कंसल्टेशन’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अनु सिंह,डेप्युटी डायरेक्टर- डी.डब्लू.सी.डी., डा.के.डी. मिश्रा, डिप्टी सी.एम.ओ., डॉ. पवन गुप्ता, एडिशनल प्रोफेसर, मनोचिकित्सा विभाग, के.जी.एम.यू. एवं डॉ.नेहा अगरवाल, मनोचिकित्सक अतिथि के रूप में उपस्थित थे|   आली ने हाल ही में जेन्डर आधारित हिंसा के लिए UN Women के सहयोग से “Strengthening response and service provisioning for Gender Based Violence in Uttar Pradesh” के विषय पर अध्ययन किया था। यह अध्ययन उत्तर प्रदेश के 23 जनपदों में ‘वन स्टॉप सेंटर’ की प्रभावशीलता का आंकलन करने का प्रयास करता है। अध्ययन का उद्देश्य सर्वोत्तम अभ्यासों, कमियों और चुनौतियों का दस्तावेजीकरण करना है। अध्ययन के निष्कर्ष ‘वन स्टॉप सेंटर’ की प्रभावशीलता का मूल्यांकन करने के लिए राज्य द्वारा किये गये प्रयासों को दर्शाते हैं। इस अध्ययन के निष्कर्षों को साझा करने के लिए ‘कंसल्टेशन’ का आयोजन किया गया जिसमें विशेषज्ञों के पैनल द्वारा अनुशंसाओं पर विचार-मंथन एवं उत्तर प्रदेश में ‘वन स्टॉप सेंटर’ में प्रदान की जाने वाल

माइक्रोफाइनेंस एसोसिएशन का वर्षिक अधिवेशन संपन्न देश भर से माइक्रोफाइनेंस संस्थाओ ने किया प्रतिभाग

  लखनऊ। राजधानी में माइक्रोफाइनेंस एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश का पांचवा वार्षिक अधिवेशन गुरुवार को होटल हयात रीजेंसी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ राज्यमंत्री जसवंत सिंह सैनी एवं एसोसियेशन के सदस्यों द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलन से हुआ।  कार्यक्रम में चर्चा परिचर्चा,नुक्कड़ नाटक और विभिन्न विषयो पर पैनल डिस्कशन आयोजित किये गए।   कार्यक्रम में शामिल भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक ने बताया की आरबीआई के नए नियम ग्राहकों को सस्ती तथा समुचित सेवा प्रदान करने के उद्देश्य से लाये गए  है। आरबीआई इन संस्थाओं से ब्याज दर में कटौती तथा पारदर्शिता की उम्मीद करता है। इसी के साथ नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक एस के डोरा ने नाबार्ड द्वारा उपलब्ध कराई जा रही वित्तीय सहायता तथा जेएलजी माध्यम से लाभार्थियों तक कैसे लाभ पहुंचे आदि पर प्रकाश डाला। सिडबी के उप प्रबंध निदेशक एस वी राव ने माइक्रोफाइनेंस ग्राहकों को उद्यमी बनाने हेतु संस्थाओं को प्रोत्साहित किया। राव ने बताया कैसे हम लोग लघु उद्यम विकसित कर सकते है। कार्यक्रम में राज्यमंत्री के द्वारा विभिन्न प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट भी प्रदान किए

राजधानी लखनऊ में किसान मंच द्वारा हुई प्रेस वार्ता

गाँव के ख़ुशहाल हुए बिना, गाँव के अंतिम पायदान पर खड़े हुए व्यक्ति के शिक्षित, व्यवस्थित और रोज़गार युक्त हुए बिना देश को विश्व गुरू बनने का दम भरना बस एक काल्पनिक स्वप्न जैसा है - पंडित शेखर दीक्षित    लखनऊ के हज़रतगंज प्रेस क्लब में राष्ट्रीय किसान मंच द्वारा एक प्रेस वार्ता की गयी जिसमें देश के पूर्व आई० ए० एस० अधिकारी भारत सरकार में सचिव रह चुके श्री कमल टावरी जिन्होंने हाल ही में सन्यास धारण किया और उनका नया नाम स्वामी कमलानंद गिरी जी महराज साथ में टीम अन्ना हज़ारे की कार्यवाहक अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी शुश्री कल्पना इनामदार, राष्ट्रीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पंडित शेखर दीक्षित, भाग्योदय फ़ाउण्डेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राम महेश मिश्रा, राष्ट्रीय किसान मंच के राष्ट्रीय महासचिव श्री ओ.पी. यादव , मंच के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री संजय द्विवेदी एवं मंच के अवध के सदस्यता प्रभारी श्री सर्वेश पाल सम्मिलित हुए । वार्ता में सभी ने अपने विचार देश के किसान, मज़दूर और नौजवानों के लिए व्यक्त किए। वार्ता में मुख्य रूप से कमल टावरी जी ने देश के गाँव की दशा सुधारने के लिए गाँव  के

लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एण्ड कॉलेजेज द्वारा आयोजित कोलोसियम इंटर स्कूल स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 का उद्घाटन

लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एण्ड कॉलेजेज द्वारा तीन दिवसीय कोलोसियम इंटर  स्कूल  स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 का उद्घाटन डॉक्टर सरवन सिंह बघेल विशेष कार्याधिकारी माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के द्वारा गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के ग्राउंड में किया गया l इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री एवं वर्तमान में फतेहपुर के विधायक जय कुमार सिंह, खेल निदेशालय के सहायक निदेशक भरतराम , लखनऊ पब्लिक स्कूल एंड कॉलेजेस के संस्थापक महाप्रबंधक डॉ एस पी सिंह ,पूर्व एमएलसी कांति सिंह, एलपीएस - एमडी सुशील कुमार ,सीनियर डायरेक्टर आशा सिंह, डायरेक्टर नेहा सिंह ,डायरेक्टर हर्षित सिंह ,डिप्टी डायरेक्टर मीना टांगड़ी, गुड़म्बा थाने के पुलिस अधिकारी राजदीप चौधरी  एवं हर्षित मान,  शिक्षक एवं 39 स्कूलों के प्रतिभागी मौजूद रहे l 800 मीटर गर्ल्स अंडर-19 दौड़ में सीतापुर विद्याज्ञान स्कूल  की छात्रा गरिमा मौर्या प्रथम, शॉट पुट थ्रो में डी पी एस गाज़ियाबाद की रिशिका यादव प्रथम एवं 800 मीटर बॉयज अंडर-19 दौड़ में विद्या ज्ञान स्कूल के विनोद मौर्या प्रथम स्थान पर रहे | सभी विजेताओं को स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्

जगत गुरु साहिब श्री गुरू नानक देव जी महाराज का प्रकाश उत्सव (जन्मोत्सव) हर्षाेल्लास से मनाया गया।

   जगत गुरु साहिब श्री गुरू नानक देव जी महाराज का प्रकाश उत्सव (जन्मोत्सव) ऐतिहासिक गुरूद्वारा श्री गुरू नानक देव जी नाका हिंडोला की ओर से डी0ए0वी0 इण्टर कालेज ऐशबाग रोड, लखनऊ में बड़ी श्रद्धा एवं हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया।        श्री अखण्ड पाठ साहिब जी की समाप्ति के पश्चात् पाँच प्यारों की अगुवाई में समूह साध संगत द्वारा श्री गुरूग्रन्थ साहिब जी की शाही सवारी को शबद कीर्तन गायन करते हुए गुरूद्वारा साहिब से नाका हिण्डोला होते हुए डी0ए0वी0 इण्टर कालेज ऐशबाग रोड में सजे पंडाल में ले जाया गया। भव्य पंडाल बहुत खूबसूरती से सजाया गया था,जिसमें फूलों से सुसज्जित भव्य स्टेज पर श्री गुरू ग्रन्थ साहिब जी का प्रकाश किया गया। रागी जत्था भाई सुरजीत सिंह खालसा जी द्वारा पवित्र आसा-दी-वार का अमृतमयी कीर्तन से कार्यक्रम आरम्भ हुआ। बहुत सुबह से ही लखनऊ एवं आस-पास के इलाकों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु डी0ए0वी0 इण्टर कालेज में पहुॅचने लगे तथा पक्तियों में खडे़ होकर श्री गुरू ग्रन्थ साहिब जी के दर्शन के पश्चात अपना स्थान ग्रहण कर गुरूबाणी का रसपान किया। आकाशवाणी लखनऊ केन्द्र द्वारा आधे घन्टे का स

ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स ने लकी ड्रा के 7 विजेताओं को सौंपी शानदार बलेनो कार की चाभी

    प्रदेश के विभिन्न शहरों में स्थित ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स स्टोर्स के लकी ड्रा विजेताओं को सौंपी गई बलेनो कार   1 अक्टूबर से शुरू हुए ज्वेलरी फेस्टिवल सेल में ग्राहकों को हर ₹50 हजार रुपये की खरीदारी पर मिला था एक लकी ड्रा कूपन लखनऊ, उत्तर भारत की अग्रणी ज्वेलरी चेन ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स द्वारा विभिन्न शहरों में स्थित अपने प्रतिष्ठानों पर आयोजित लकी ड्रा के विजेताओं को शानदार बलेनो कार की चाभी सौंपी गई। 1 अक्टूबर से शुरू हुए ज्वेलरी फेस्टिवल सेल के दौरान प्रदेश के विभिन्न शहरों के इन भाग्यशाली विजेताओं ने खरीददारी कर लकी ड्रा कूपन्स प्राप्त किये थे। ज्वेलरी फेस्टिवल के दैरान प्रत्येक 50 हजार रुपये की खरीददारी पर एक लकी ड्रॉ कूपन दिया गया था।   इस अवसर पर ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के संरक्षक बालकृष्ण सराफ, डायरेक्टर्स अतुल सराफ, अनूप सराफ, वैभव सराफ और सौमित्र सराफ ने इस ग्रैंड ज्वेलरी सेल में खरीददारी करने वाले सभी ग्राहकों का इसे सफल आयोजन बनाने के लिए आभार प्रकट किया। ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के संरक्षक बालकृष्ण सराफ ने बताया, "पिछले 82 वर्षों से हम अपने सम्मानित ग्राह