लखनऊ , श्रीं श्री 108 ब्रम्हेश्वर महादेव, शनिदेव, मन्दिर सर्व घर्म जन सेवा कल्याण समिति के अध्यक्ष व मन्दिर के मुख्य पुजारी महन्त बाबा श्यामानन्द जी के नेतृत्व में विगत 31 अक्ट्बर 2022 को कछ दबंग व धनाढ़य दुकानदारो ने अपने कर्मचारियों के साथ मिलकर विशाल व पू्जित (ब्रह्म देव बाबा) पीपल वृक्ष के नीचे अभेद रूप से शौचालय/ व मुत्रालय का निमार्ण का विरोध करने पर बाबा श्यामानन्द व वीडियो रिकार्डिंगं कर रहे सेवको पर गाली-गगलौज के साथ जान से मारने की धमकी देते हुए हमला बोल दिया था। उपरोक्त घटना का प्रार्थना पत्र थाना अमीनाबाद कोतवाली इंचार्ज को उसी समय बाबा श्यामानंद द्वारा द्वारा दी गयी थी। लेकिन धनाढय व दबंग आरोपियो पर आज तक कोई उचित कार्यवाही न होने से आज विवश होकर सनातन धर्म रक्षक संन्त समाज एवं संगठन हिन्दू समाज पाती, अखिल भारत महा सभा सर्वतोभद्र पुजारी पुरोहित महासंघ भारतीय किसान यूनियन (तोमर) रूद्र सेना भारतीय जन-जन पार्टी महन्त अवैध्यनाथ चौरिटेबल ट्रस्ट के प्रमुख पदाधिकारी व सैकड़ो मन्दिर कार्यकर्ताओ के साथ श्री, श्री, 108 ब्रम्हेश्वर महादेव, शनि देव मन्दिर अमीनाबाद से कैसरबाग चौरहा न...