Skip to main content

Posts

कलर्स पर अपने आगामी शो ‘दुर्गा और चारू’ को लॉन्च करने के लिए ऑरा भटनागर और चंदन आनंद पहुंचे लखनऊ

शशि सुमीत प्रोडक्‍शंस द्वारा निर्मित ‘दुर्गा और चारू’ का प्रीमियर 12 दिसंबर को होगा और इसका प्रसारण सोमवार से शुक्रवार रात 8:30 बजे किया जाएगा   लखनऊ: टेलीविजन के सबसे ज्‍यादा पसंद‍ किये गये शोज में से एक ‘बैरिस्‍टर बाबू’ के दिवंगत बोंदिता और अनिरूद्ध रॉय चौधरी की विरासत को कलर्स के ‘दुर्गा और चारू’ में उनकी बेटियाँ आगे बढ़ाएंगी। चारू अपनी माँ की काया है जबकि दुर्गा उसकी छाया है। इस शो में दो बहनों का सफर दिखाया गया है, जिनके बीच खून का रिश्‍ता है, लेकिन बचपन में एक-दूसरे से जुदा होने के बाद अलग-अलग ढंग से हुई परवरिश के चलते वह  दोनों बहुत अलग हैं। शशि सुमीत प्रोडक्‍शंस द्वारा निर्मित इस शो का प्रीमियर 12 दिसंबर को होगा और फिर सोमवार से शुक्रवार रात 8:30 बजे इसका प्रसारण किया जाएगा। चैनल ने दो बहनों- दुर्गा और चारू, की मुख्‍य भूमिकाएं निभाने के लिये लोकप्रिय एक्‍टर्स ऑरा भटनागर और वैष्‍णवी प्रजापति को लिया है। बोंदिता और अनिरूद्ध की बेटियों की किस्‍मत में आखिर क्‍या है? क्‍या वे मिल पाएंगी? इस शो के कलाकारों में ऑरा (दुर्गा) और चंदन आनंद, जोकि बिनॉय (दुर्गा और चारू के दादाजी) ...

श्री जयनारायण मिश्र महाविद्यालय में, अंतर महाविद्यालय युवा सांस्कृतिक प्रतियोगिता "दिव्यांकुर 2022" का समापन

श्री जय नारायण महाविद्यालय में दो दिवसीय, अंतर महाविद्यालय, सांस्कृतिक प्रतियोगिता,दिव्यांकुर का रंगारंग समापन समारोह पूर्वक संपन्न हुआ।  इस अवसर पर मुख्य अतिथि, डॉ हरिओम ने छात्र छात्राओं से कहा कि, हमारी सभ्यता और संस्कृति के मूल, प्रकृति,  प्रेम और एक दूसरे के प्रति आदर करने मे छिपा हुआ है। उन्होंने कहा कि अगर हम, लोगों से प्रेम नहीं करते तो हमारा जीना व्यर्थ है।  प्रकृति से हम बहुत कुछ सीखते हैं। संगीत, कला और संवेदनशीलता जो भी प्राकृतिक है वह रुचिकर है। प्रकृति में कुछ भी अप्रीतिकर नहीं है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि, जीवन में कामयाबी ही सब कुछ नहीं है। जीवन के लिए प्रेम, संगीत, आनंद के साथ लोगों के लिए समय निकाल कर रखते हुए जीवन में संतुलन आवश्यक है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को संदेश दिया कि,  अगर कामयाबी खुशियां न दे तो, फिर जीवन का क्या मतलब। उन्होंने अपने गीत मैं तेरे प्यार का मारा हुआ हूं  सिकंदर हूं मगर हारा हुआ हूं .... सुना कर सभी को मंत्रमुग्ध किया।  समापन समारोह की अध्यक्षता, महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष, श्री वी.एन. मिश्र ने की।...

राजधानी लखनऊ में उ०प्र० माध्यमिक शिक्षक संघ वित्तविहीन गुट का सरकारी नीतियों के विरुद्ध धरना प्रदर्शन

   उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (वित्तविहीन गुट )उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित विद्यालय प्रबंधक महासंघ का संयुक्त प्रदर्शनी इको गार्डन लखनऊ में प्रबंधक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष हवलदार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ धरने को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ वित्तविहीन के प्रदेश अध्यक्ष व शिक्षक एम०एल०सी० वाराणसी लाल बिहारी यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार शिक्षा को पूंजीवाद के हवाले करना चाहती है गरीब किसान मजदूर व मध्यवर्गीय परिवार चाहे जिस जाति बिरादरी का हो शिक्षा से वंचित हो जाएगा क्योंकि विद्यालयों को बड़े उद्योगपतियों के हवाले होने से फीस काफी बढ़ जाएगी जो आम आदमी की पहुंच से बाहर हो जाएगी जिसका उदाहरण सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के मान्यता की शर्तों में किए गए संशोधन प्रस्ताव दिनांक 23/08/2022 से स्पष्ट परिलक्षित हो रहा है जिसमें मान्यता शुल्क हाई स्कूल 50 हजार इंटरमीडिएट एक लाख के स्थान प्रभूत कोश 15 हज़ार के स्थान पर 7 लाख व सुरक्षित कोष 3 हजार के स्थान पर ढाई लाख का प्रस्ताव दिया गया है तथा स्थाई मान्यता अस्थाई कर नवीनीकरण करने की...

एक्‍टर्स निहाल आर, सीरी और भरत तथा प्रोड्यूसर आनंद संकेश्‍वर ने लखनऊ में किया फिल्‍म ‘विजयानंद’ का प्रमोशन

लखनऊ, 23 नवंबर, 2022: कर्नाटक के माननीय मुख्‍यमंत्री श्री बासवराज सोमप्‍पा बोम्‍मई द्वारा बेंगलुरु में विजयानंद मूवी के ट्रेलर को धूमधाम से लॉन्‍च किया गया था और इसे जबर्दस्‍त रिस्‍पॉन्‍स मिला है। ऋशिका शर्मा द्वारा निर्देशित यह फिल्‍म विजय संकेश्‍वर के जीवन पर आधारित है और इसमें निहाल आर ने उनकी भूमिका निभायी है।  एक्‍टर निहाल आर, डायरेक्‍टर ऋशिका शर्मा तथा प्रोड्यूसर आनंद संकेश्‍वर ने आज लखनऊ में फिल्‍म का प्रमोशन किया ।  कन्‍नड़ फिल्‍मोद्योग विभिन्‍न विषयों पर कुछ जोरदार कन्‍टेंट पेश कर रहा है और विजयानंद भी ऐसी ही मूवी है जो काफी संभावनाओं से भरपूर है। कन्‍नड़ भाषी फिल्‍म विजयानंद आगामी 9 दिसंबर को हिंदी, तमिल, तेलुगू तथा मलयालम समेत 5 भाषाओं में जारी हो रही है।  इस फिल्‍म को यूएफओ मूवीज़ द्वारा देशभर में वितरित किया जाएगा जो इससे पहले रॉकेटरी, 777 चार्ली, कार्तिकेय 2, बिंबिसार एवं प्रेम गीत 3 जैसी फिल्‍में वितरित कर चुके हैं।  यह फिल्‍म वीआरएल फिल्‍म्‍स का पहला प्रोडक्‍शन है।  विजय संकेश्‍वर की जीवनयात्रा की शुरुआत बेहद साधारण रही है और वे आगे चलकर देश में ...

मुलायम सिंह यादव की जयंती के उपलक्ष में समाजवादी कार्यालय कैसरबाग आयोजित हुआ पुष्पांजलि कार्यक्रम

     समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय 6, लाजपत राय भवन, कैसरबाग, लखनऊ पर समाजवादी पार्टी के संस्थापक, संरक्षक एवं मार्गदर्शक गरीबों के मसीहा धरतीपुत्र श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव जी की 83वीं जयंती के अवसर पर  पूर्व सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी जगदीप सिंह यादव एवं निवर्तमान जिला महासचिव शब्बीर अहमद के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। साथ ही जिला कार्यालय पर भण्डारे का आयोजन भी किया गया। पूर्व सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी जगदीप सिंह यादव ने कहा कि नेता जी का जन्म 22 नवम्बर 1939 को इटावा जिले के सैफई गाॅंव में हुआ था, उनके पिता एक किसान थे। एक साधारण किसान परिवार मे जन्म लेने वाले नेता जी ने अपना राजनैतिक जीवन उत्तर प्रदेश में विधायक के रूप में शुरू किया। 1992 में उन्होंने समाजवादी पार्टी की स्थापना की। 1996 में नेता जी ग्यारहवीं लोकसभा के लिए मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र से चुने गये और साथ ही देश के रक्षा मंत्री भी रहे। हम सभी को नेताजी के सपनों को पूरा करना होगा।          इस अवसर पर पूर्व सांसद सुशीला सरोज, पूर...

पुलिस विभाग की सेवा को छोड़ जनता की सेवा करने में तत्पर बीएल दोहरे, लखनऊ के नगर निगम चुनाव में मेयर पद के है भावी प्रत्याशी

  राजधानी लखनऊ में चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं इसी क्रम में मेयर पद के भावी उम्मीदवार बीएल दोहरे जी  ने मीडिया कर्मियों से बात  की उन्होंने बताया कि उनका प्रारंभिक जीवन कार्यकाल पुलिस विभाग से है। 1982 से वे लखनऊ में पुलिस विभाग में कार्यरत रहे हैं। जिसकी वजह से उन्होंने जनता के बीच काफी समय दिया और उनकी परेशानियों को बहुत ही करीब से देखा और समझा और समझा कि किस प्रकार रसूख वाले अमीर लोग सिफारिशों के दम पर बड़े से बड़े अपराध से बच जाती है और  उन्होंने देखा कि किस प्रकार गरीब जनता को शोषण और प्रताड़ित किया जाता है। जिसकी वजह से उनका हृदय परिवर्तन हुआ और उन्होंने इस गरीब और बेसहारा जनता के लिए और उन्हें न्याय दिलाने के लिए अपने आप को राजनीति की दुनिया में लाने के लिए निर्णय लिया । इसके साथ उन्होंने 2018 में अपने पुलिस विभाग की नौकरी से वीआरएस लेकर अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत करें तथा 2019 में लोकसभा का चुनाव लड़ा । वह लगातार जनता के संपर्क में है अपने स्तर पर जनता की जितनी भी मदद हो सकती है वह करते हैं करोना काल में भी उन्होंने गरीब और बेसहारा लोगों के लिए उनकी ज...

राजधानी लखनऊ में राष्ट्रीय नाई महासभा की प्रदेश स्तरीय बैठक हुई संपन्न

   राष्ट्रीय नाई महासभा के तत्वावधान में प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी कार्यकर्ता बैठक लखनऊ  में संपन्न हुआ बैठक के मुख्य अतिथि पूर्व विधान परिषद सदस्य एवं राष्ट्रीय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय आजाद गांधी जी ने कहा कि नाई समाज की दशा एवं दिशा किसी राजनीतिक पार्टी ने नहीं बदला । नाई समाज का सामाजिक राजनीतिक आर्थिक भागीदारी कहीं भी नहीं है सभी दलों ने सिर्फ वोट लेकर ठगने का काम किया अब नाई समाज जाग चुका है अब जो भी दल ने समाज को उसका हक देगा उसी के साथ हमारा समाज होगा वरना हम खुद अपनी पार्टी बनाएंगे समाज की हर विधानसभा में इतनी वोट है कि किसी भी पार्टी को जिताने एवं हराने की ताकत रखती हैविशिष्ट अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक माननीय रामअचल राजभर जी ने कहा कि नाई समाज सर्व समाज के साथ चलने का काम किया और करता है इनका इतिहास भी बहुत बड़ा है महान सम्राट महापदम नंद एकछत्र राज करने वाले महाराजा थे आरक्षण के जनक जननायक करपुरी ठाकुर को जाता है लेकिन शाम अवंती जातिवादी मानसिकता के लोग इतिहास मिटाने का काम किया लेकिन अब ऐसा नहीं होगा नाई समाज सभी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल...