Skip to main content

Posts

जुगल किशोर ज्वैलर्स बाय राजन रस्तोगी ग्राहकों को दे रहे है कार व अन्य आकर्षक उपहार जीतने का मौका

   लखनऊ , जुगल किशोर ज्वैलर्स बाय राजन रस्तोगी ' अक्षय तृतीया व ईद के अवसर पर अपने हजरतगंज और इंदिरानगर स्थित स्टोर्स के ग्राहकों के लिए आभूषणों की खरीद पर कार , होंडा एक्टिवा और आईफोन जीतने का मौका लेकर आए हैं । जुगल किशोर ज्वैलर्स बाय राजन रस्तोगी के श्री राजन रस्तोगी ने बताया कि अक्षय तृतीया और ईद के अवसर पर हम अपने सम्मानित ग्राहकों के लिए आकर्षक योजना लेकर आए हैं । 2 अप्रैल से 20 अप्रैल कूपन दिया तक 35000 रुपए या उससे अधिक के आभूषण खरीदने पर हमारे ग्राहकों को एक लकी जाएगा । इसके माध्यम से प्रतिदिन 5 लकी ग्राहक हजारों के आकर्षक पुरुस्कार जीतेंगे । साथ ही इसी लकी कूपन के माध्यम से मेगा ड्रा का भी हिस्सा बन एक लकी ग्राहक को कार जीतने का एक अवसर मिलेगा । इसके अतिरिक किसी भी खरीद पर सभी ग्राहकों को एक विशेष स्क्रैच कार्ड मिलेगा जो उन्हें उनकी खरीद पर एक निश्चित डिस्काउंट दिलाएगा । जुगल किशोर ज्वैलर्स बाय राजन रस्तोगी के निदेशक श्री राघव रस्तोगी ने जानकारी देते हुए कहा कि मेगा ड्रा में प्रथम पुरस्कार के रूप में एक भाग्यशाली विजेता को कार मिलेगी । इसके अतिरिक्त एक विजेता को द्वि...

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शांति यादव द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम का किया गया आयोजन

  समाजवादी पार्टी की वरिष्ठ नेता शान्ती यादव द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस माह केे अवसर पर विधानसभा क्षेत्र सरोजनी नगर के अर्जुनगंज स्थित अपने आवास पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें महिला खिलाड़ियों एवं आशा बहुुओं को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष जयसिंह ‘जयन्त’ रहे। जिनका फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया गया।   इस अवसर पर निवर्तमान जिला महासचिव शब्बीर अहमद खान, वरिष्ठ नेता रंजीत यादव ‘खलीफा’, हरिशंकर यादव, गनेश रावत, शशिलेन्द्र यादव, फारूख प्रधान, चन्द्रशेखर यादव, केशव रावत, देवेश प्रधान, राधा रावत, पवन यादव, अनुज, शन्नो, कौशल्या, विद्या एवं जयकुमारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।       

मास महाराजा अजय देवगन अपनी आगामी एक्शन-एडवेंचर भोला को प्रमोट करने के लिए लखनऊ पहुंचे

साल की सबसे बहुप्रतीक्षित एक्शन-एंटरटेनर, भोला का ट्रेलर हाल ही में लॉन्च किया गया था और इसे जनता के साथ-साथ आलोचकों से जबरदस्त प्यार और सराहना मिली थी। भोला के निर्माताओं ने अपनी प्रचार रणनीति के साथ दर्शकों की उम्मीदों को बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। जैसे-जैसे फिल्म अपनी रिलीज की तारीख के करीब आ रही है, मास महाराजा अजय देवगन ने अपने चौथे निर्देशन भोला को बढ़ावा देने के लिए नवाबों के शहर लखनऊ का दौरा किया। लखनऊ में, सुपरस्टार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लिया और मीडिया और प्रशंसकों के साथ बातचीत की। अजय देवगन की भोला, एक पिता की कहानी दिखाती है जो बाहर से एक योद्धा है और अंदर से एक रक्षक है और अपनी बेटी की रक्षा के लिए सभी बाधाओं के खिलाफ ऊपर और परे जा सकता है। फिल्म में अजय देवगन, तब्बू, विनीत कुमार, गजराज राव, संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल और अमाला पॉल प्रमुख भूमिकाओं में हैं। भोला 30 मार्च 2023 को आपके नज़दीकी थिएटर में आ रहा है।

कैबिनेट मंत्री (मत्स्य विभाग) डॉ संजय कुमार निषाद जी की जनपद लखनऊ में की प्रेस वार्ता

  शनिवार को मा० राष्ट्रीय अध्यक्ष, निषाद पार्टी एवं कैबिनेट मंत्री (मत्स्य विभाग) डॉ० संजय कुमार निषाद जी ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी के आत्मबाल सखा महाराज गुह्यराज निषाद जी के जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर अपने लखनऊ स्थित सरकारी आवास 01 विक्रमादित्य मार्ग पर प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि चैत्र के इस पावन महीने में निषादो के सिरमौर महाराज गुह्यराज निषाद जी का जन्म चैत्र शुक्ल पंचमी के दिन हुआ था। इस वर्ष दिनांक 26 मार्च को श्रृंगवेरपुर धाम, जनपद प्रयागराज में निषाद पार्टी और पर्यटन एवं सांस्कृतिक विभाग के आपसी तालमेल और सहयोग से महाराजा गुह्यराज निषाद जी का भव्य जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। देश-प्रदेश ही नही बल्कि विदेश के लोग भी कल रविवार को श्रृंगवेरपुर धाम पर पहुचेंगे और त्रेता में जिस प्रकार भगवान श्री राम और महाराज निषाद राज का मिलन हुआ था उसका चित्रण सांस्कृतिक विभाग द्वारा किया जा रहा है जिसका निषाद समाज ही नही अन्य वर्ग जो प्रभु श्री राम और निषाद राज में आस्था रखते हैं वो इस अद्धभुत पल का साक्षी बनेगा। श्री निषाद जी ने बताया कि श्रृंगवेरपुर धाम भगवान राम और नि...

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन पहुंचे शालीमार गेट वे मॉल , शालीमार गेट वे मॉल में मूवी मैक्स की जल्द होगी शुरुआत

  " शालीमार गेटवे" - शॉपिंग, व्यंजनों और जश्न का लुत्फ उठाने के लिए लखनऊवासियों का नया डेस्टिनेशन लखनऊ : बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन शालीमार गेट वे मॉल के लॉन्च  व मॉल में ही शीघ्र ही आरंभ होने वाले 6 स्क्रीन के मल्टीप्लेक्स मूवी मैक्स की घोषणा के अवसर पर लखनऊ में थे। इस अवसर पर शालीमार कॉर्प के डायरेक्टर श्री कुणाल सेठ, डायरेक्टर श्री जाहिद मसूद आदि मौजूद थे। शालीमार कॉर्प के निदेशक श्री कुणाल सेठ ने जानकारी देते हुए कहा कि आलमबाग बस स्टैंड और मेट्रो स्टेशन से सीधा जुड़ा हुआ शालीमार गेटवे शहर के बीचों बीच स्थित है। ये प्रदेश का पहला ऐसा मॉल है जिसमें मेट्रो से उतर कर सीधे मॉल में प्रवेश किया जा सकता है। ये पीपीपी माडल पर बना प्रदेश का पहला ऐसा प्रोजेक्ट है जिसमें बस अड्डा, मॉल, होटल और मल्टीप्लेक्स की सुविधा है।  यहां एयरपोर्ट से ड्राइविंग कर केवल 20 मिनट में पहुंचा जा सकता है और हजरतगंज से मेट्रो की सवारी करके भी मॉल तक सुगमता से पहुंचा जा सकता है।  उन्होंने आगे जानकारी देते हुए कहा कि जल्द शुरू होने वाले  6-स्क्रीन मल्टीप्लेक्स मूवी मैक्स में करीब 1219  दर्...

ओपीएस के लिए सड़क पर उतरे कर्मचारी,अखिल भारतीय स्तर पर पूरे देश में हुआ प्रदर्शन

  पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली को लेकर केन्द्रीय व राज्य कर्मचारी, शिक्षक एकजुट।       लखनऊ ,लखनऊ राज्य कर्मचारियों/शिक्षकों के साथ केन्द्रीय कर्मचारी संगठनों ने मिलकर पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली को लेकर एकजुट होकर जिला मुख्यालयों पर धरना प्रर्दशन कर सरकार को घेरा। ‘‘पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली संयुक्त मंच‘ बनाकर केन्द्रीय व राज्य कर्मक्चारी संगठनों के साथ शिक्षकों के संगठनों ने देश व्यापी आन्दोलन जनवरी, 2023 से प्रारम्भ कर दिया है। इसी क्रम में 21 मार्च को लखनऊ के ‘‘कर्मचारी प्रेरणा स्थल‘‘ बी0एन0 सिंह प्रतिमा स्थल सरोजनी नायडू पार्क में इकट्ठा होकर जोरदार प्रदर्शन किया गया। आल इण्डिया रेलवे मेन्स फेडरेशन के जोनल सेक्रेटरी एस0यू0 शाहा, डिवीजनल सेक्रेटरी आर0के0 पाण्डेय डिवीवजन अध्यक्ष, भूभूती मिश्रा, आल इण्डिया पोस्टल एकाउन्ट इम्पलाइज एसो0 के महासचिव काम0 शत्रुघ्न यादव, प्रेम कुमार सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राज्य कर्मचारी संयु क्त परिषद, उ0प्र0 जी.एन. सिंह डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ इं. दिवाकर राय, विकास यादव, विक्रम शाह, आयकर से संतोष मिश्रा, बृजेश यादव, पासपोर्ट से स...

पुरानी पेंशन के मुद्दे पर केन्द्रीय व राज्य कर्मचारी एकजुट 21 मार्च को जनपद मुख्यालयों पर बड़ा प्रदर्शन

  लखनऊ 20 मार्च लेकर पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे को लेकर व्यापक रणनीति बनाई है। आन्दोलन को धार देने के लिए रेलवे, डाक, आयकर, पासपोर्ट, आकाशवाणी, दूरदर्शन, के साथ लेकर राज्य कर्मचारी संगठनों में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, कलेक्ट्रेट मिनिस्टीरियल एसोसिएशन, डिप्लोमा इंजीनियिर्स महासंघ, उघान, सिंचाई, परिवहन, कोषागार, निबंधन, लोकनिर्माण विभाग, कृषि, मण्डी, प्रदूषण नियंत्रण, कर्मचारी राज्य बीमा निगम, अल्प बचत, रजिष्टार चिटफण्ड, श्रम, शिक्षा, राजस्व, ग्राम विकास, ग्राम पंचायत, सफाई कर्मचारी, आईटीआई, बाल विकास पुष्टाहार, खाद्य रसद, सहित सैकड़ोें विभाग के सेवा संगठनों ने मिलकर 21 जनवरी को नई दिल्ली में एक राष्ट्रीय सम्मेलन में पुरानरी पेंशन बहाली के लिए आन्दोलन की रूपरेखा बनाई थी। नई पेंशन योजना वापस लेने एवं पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली के लिए  पुरानी पेंशन योजना बहाली संयुक्त मंच के बैनर तले राष्ट्र व्यापी आन्दोलन का निर्णय लिया जा चुका है। इसी क्रम में 21 मार्च को जनपद मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया जा रहा है। लखनऊ में यह प्रदर्शन कर्मचारी प्रेरणा स्थल डीएम आवास के सामने किया जाएग...