राजस्थान मे बहुजन समाज पर अत्याचार और उनके अधिकारों से वंचित रखना कांग्रेस की जातिवादी मानसिकता का सबूत: आकाश आनंद, बसपा
जयपुर, शहीद स्मारक, जयपुर में 'सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय संकल्प यात्रा' का समापन हो गया। इस यात्रा ने बसपा के शीर्ष नेताओं, समर्पित सामाजिक कार्यकर्ताओं और उत्साही पार्टी समर्थकों को एकजुट किया। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती के आह्वान से प्रेरित 3500 किलोमीटर लंबी सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय संकल्प यात्रा 16 अगस्त को धौलपुर से शुरू हुई थी। बसपा ने राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत झोंकने का मन बना लिया है। वह सभी 200 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है। अब तक पांच उम्मीदवारों की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है। इनमें धौलपुर, करौली, जुनून और झुंझुनू की खेतड़ी विधानसभा हैं।बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के राष्ट्रीय समन्वयक श्री आकाश आनंद के नेतृत्व में निर्देशित, 'सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय संकल्प यात्रा' बहुजन समाज के लिए समग्र कल्याण और समृद्धि की बात करते हुए विभिन्न ज़िलों में पहुंची। यात्रा के अंतिम दिन श्री आकाश आनंद का भावपूर्ण संबोधन हुआ। उन्होंने अन्याय, गरीबी, अपराध, महँगाई और बेरोजगारी के खिलाफ एकजुट होने के लिए राजस्थान के लोगों का आभार