Skip to main content

Posts

राजस्थान मे बहुजन समाज पर अत्याचार और उनके अधिकारों से वंचित रखना कांग्रेस की जातिवादी मानसिकता का सबूत: आकाश आनंद, बसपा

जयपुर, शहीद स्मारक, जयपुर में 'सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय संकल्प यात्रा' का समापन हो गया। इस यात्रा ने बसपा के शीर्ष नेताओं, समर्पित सामाजिक कार्यकर्ताओं और उत्साही पार्टी समर्थकों को एकजुट किया। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती के आह्वान से प्रेरित 3500 किलोमीटर लंबी सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय संकल्प यात्रा 16 अगस्त को धौलपुर से शुरू हुई थी। बसपा ने राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत झोंकने का मन बना लिया है। वह सभी 200 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है। अब तक पांच उम्मीदवारों की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है।  इनमें धौलपुर, करौली, जुनून और झुंझुनू की खेतड़ी विधानसभा हैं।बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के राष्ट्रीय समन्वयक श्री आकाश आनंद के नेतृत्व में निर्देशित, 'सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय संकल्प यात्रा' बहुजन समाज के लिए समग्र कल्याण और समृद्धि की बात करते हुए विभिन्न ज़िलों में पहुंची। यात्रा के अंतिम दिन श्री आकाश आनंद का भावपूर्ण संबोधन हुआ। उन्होंने अन्याय, गरीबी, अपराध, महँगाई और बेरोजगारी के खिलाफ एकजुट होने के लिए राजस्थान के लोगों का आभार

राजधानी लखनऊ में अखिल भारतीय ब्रह्म समाज द्वारा हुआ मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समरोह

  अखिल भारतीय ब्रह्म समाज का 21वां मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह बड़ी धूम धाम से रवीन्द्रालय, लखनऊ में आयोजित किया गया। संस्था द्वारा इस वर्ष 362 बच्चों को पुरस्कृत किया गया जिसमें विभिन्न वर्गो के 15 सर्वश्रेष्ठ अंक पाने वाले बच्चे भी सम्मलित है। संरक्षक श्री वी. एन. मिश्रा (रिटायर्ड डी.जी.पी.), कर्नल दयाशंकर दुबे एवं श्री गंगाचरण पाण्डेय द्वारा कु० अदिति मिश्रा एवं यश त्रिवेदी को संस्था के संस्थापक ब्रह्मलीन करुणा शंकर शुक्ल स्मृति में कप देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सी. पी. अवस्थी जी ने संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। राष्ट्रीय महामंत्री श्री देवेन्द्र शुक्ल जी ने अतिथियों का स्वागत किया।  कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुये संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री विजय त्रिपाठी जी ने कहा कि संस्था इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को और आगे बढ़ने के लिये प्रेरित करती है। प्रदेश महासचिव श्री एम. पी. दीक्षित जी ने स्वागत भाषण किया। इस अवसर पर उरई से आये हुए श्री प्रभात त्रिवेदी, सनातन हिन्दू एकता संगठन की राष्ट्रीय

एलेन हाउस पब्लिक द्वारा आयोजित द्वितीय एक्वालाइन वाटर वन्डर्स इण्टर स्कूल स्वीमिंग कॉम्पिटिशन में सीएमएस राजेंद्र नगर ने जीती चैम्पियनशिप ट्रॉफी

एलेन हाउस पब्लिक स्कूल, वृंदावन योजना, लखनऊ में "द्वितीय एक्वालाइन वाटर वंडर्स इण्टर स्कूल स्वीमिंग कॉम्पिटिशन" का आयोजन किया गया।  इस कार्यक्रम में 52 स्कूलों के लगभग 332 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिसमें डी.पी.एस. एल्डिको, डी.पी.एस. जानकीपुरम, एल.पी.एस. सेक्टर-9, वृंदावन योजना, डी.पी.एस. इन्दिरा नगर, डी.पी.एस. गोमती नगर, दा मिलेनियम स्कूल, सी.एम.एस. राजेन्द्र नगर, सी.एम.एस. गोमतीनगर-1, सी.एम.एस. एल.डी.ए., सी.एम.एस. अलीगंज, अवध कॉलिजिएट, सेण्ट पॉल्स कॉलेज, रेड रोड सीनियर सेकेण्डरी, सेठ एम.आर. जयपुरिया, सैंट मैरी स्कूल, पारा रोड़ और एल.पी.एस. साउथ सिटी जैसे जाने-माने स्कूलों ने भाग लिया।  मुख्य अतिथि  रवीन कपूर (सेक्रेटरी यू.पी. स्वीमिंग एसोसिएशन, प्रेसिडेंट, लखनऊ डिस्ट्रिक्ट स्वीमिंग एसोसिएशन) व प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम अरोड़ा जी ने आकाश में सफेद व नीले रंग के गुब्बारे उड़ाकर समारोह का शुभारम्भ किया।  प्रतियोगिता चार वर्गों में विभाजित थी- अण्डर-12, अण्डर-14, अण्डर-17 और अण्डर-19 में।  पुरस्कार वितरण सह समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय हिमांशु तिवारी (इंटरने

केन्‍द्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी ने अमेठी के लोगों को बोईंग लिटरेसी तथा हेल्‍थकेयर प्रोग्राम्‍स समर्पित किए

  अमेठी,  भारत सरकार में महिला और बाल विकास तथा अल्‍पसंख्‍यक मामलों की माननीय मंत्री श्रीमती स्‍मृति जुबिन ईरानी ने आज उत्‍तर प्रदेश के अमेठी जिले में बोईंग- रूम टू रीड लिटरेसी प्रोग्राम और डॉक्टर्स फॉर यू (डीएफवाई) डायग्‍नोस्टिक सेंटर के शुभारम्भ की घोषणा की है। इस प्रोग्राम के अंतर्गत बोईंग, रूम टू रीड- विश्व स्तर पर विख्यात लाभ-निरपेक्ष संगठन, को अगले चार वर्षों के लिए अमेठी में 60 चयनित प्राथमिक विद्यालयों में लिटरेसी प्रोग्राम (साक्षरता कार्यक्रम) क्रियान्वित करने में मदद करेगा। इस प्रोग्राम के द्वारा स्वतन्त्र पाठकों और आजीवन शिक्षार्थियों का पालन-पोषण किया जाएगा। बोईंग द्वारा वित्त-पोषित मेडिकल डायग्नोस्टिक सेंटर में सीटी स्कैन, डिजिटल एक्स-रे, और अल्ट्रासाउंड मशीनों सहित उन्‍नत चिकित्सीय उपकरण होंगे, जिनसे अगले तीन वर्षों तक ज़रूरतमंद लोगों को मुफ्त चिकित्सीय जाँच प्रदान करने में डीएफवाई को मदद मिलेगी। इसके अलावा इस केन्‍द्र में मेडिकल टेक्‍नीशियंस और पैरामेडिक्‍स को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। आज अमेठी में इस उद्घाटन समारोह में मंत्री ईरानी के साथ सरकार और जिले के वरिष्‍ठ अधिकारी,

लुलु मॉल बना सबसे पसंदीदा ऑल इन वन शॉपिंग डिस्टिनेंशन

  लखनऊ: हाल ही में अपनी पहली वर्षगांठ मनाने के बाद लखनऊ का सुप्रसिद्ध लुलु मॉल शॉपिंग, मनोरंजन, व्यवसाय हर मामले में लखनऊवासियों की पहली पसंद बन चुका है। 22 लाख वर्ग फ़ीट में फैले लुलु मॉल में एक साल के अंदर दो सौ से ज्यादा स्टोर खुल चुके हैं जबकि  फर्स्ट क्राई, कैफेडेलिहाइट्स, पिज्जा एक्सप्रेस, मोती महल डिल्क्स, रॉयल कैफे, फ्रंटियररास जैसे नामचीन ब्रांड मॉल में जल्द ही अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाले हैं। मॉल का 96 प्रतिशत स्पेस ऑक्यूपिड हो चुका है, जो दर्शाता है कि चाहे ब्रांड हो या लखनऊ की जनता सबकी पहली पसंद लुलु मॉल ही है। लखनऊ में सबसे आधुनिक तकनीक का पीवीआर भी लुलु मॉल में ही खुला है।   लुलु मॉल की सफलता का श्रेय काफी हद तक मॉल के रिटेलर्स को भी जाता है जिस बात को लुलु मॉल भलीभांति जानता है। इसलिए लुलु मॉल ने रिटेलर्स अवार्ड्स फंक्शन का भी आयोजन किया था, जिसमे उन्होंने हाइपरमार्केट, फंटुरा, एडिडास ऑरिजनल्स, ओनली, डिकेथलॉन, लुईस फिलिप, मैक्स लेवाइस, मदर केयर, मीनाबाजार, मान्यवर, कल्याण ज्वेलर्स मालाबार वॉचेस, जॉकी, रिलायंस डिजिटल, एबीसी चश्मेवाले, गीतांजलि, अमेरिकन टूरिस्टर, बाटा, ड

सर्वजन हिताय- सर्वजन सुखाय संकल्प यात्रा

  कांग्रेस पर बरसे आकाश आनंद, कहा 'राज्य में 108 रुपये लीटर पेट्रोल महँगाई पर कांग्रेस का दोहरा चरित्र दर्शाता है झुन्झुनू : बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन मायावती के आव्हान पर धौलपुर से प्रारंभ हुई सर्वजन हिताय- सर्वजन सुखाय संकल्प यात्रा मंगलवार को सुबह 9 बजे बानसूर से शुरू होकर कोटपूतली, पाटन, नीमकाथाना शुरू होकर झुन्झुनू पहुँची। हज़ारों की भीड़ में मौजूद समर्थकों ने आकाश आनंद का स्वागत किया। आज की 239 किलोमीटर यात्रा में 1000 मोटरसायकिल और 500 कारों का काफ़िला था।   खेतड़ी में जनसभा को संबोधित करते हुए बसपा के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद ने कहा, "राजस्थान की कांग्रेस और भाजपा आई सरकारों ने आजतक खेतड़ी को ज़िला का दर्जा नहीं दिया  है जबकि खेतड़ी अपने समय में राजस्थान की दूसरी नम्बर की रियासत रही है।अगर आप बसपा को आगे आने वाले आम चुनाव में विजयी बनाकर जयपुर भेजेंगे तो बसपा यहाँ पर कॉपर इंडस्ट्री को दोबारा जीवित करने की कोशिश करेगी। राजस्थान की कांग्रेस सरकार आजतक पेट्रोल के दाम नहीं कम कर पाई है,आज यहाँ पेट्रोल 108 ₹ / लीटर बिक रहा है। कांग्रेस ने 2018 के मैनिफेस्टो में

कांग्रेस की सरकार ने राजस्थान के युवाओं को उपेक्षित रखा, जनता बदलाव चाहती है: श्री आकाश आनंद, बसपा

बा नसूर , बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन मायावती के आव्हान पर धौलपुर से प्रारंभ हुई सर्वजन हिताय- सर्वजन सुखाय संकल्प यात्रा सोमवार को सुबह 10 बजे अलवर से शुरू होकर से शुरू होकर तिजारा, आलिमपुर सांचोर होते हुए बानसूर पहुँची। हज़ारों की भीड़ में मौजूद समर्थकों ने आकाश आनंद का स्वागत किया। किशनगढ़ बास में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया था। मुंडावर में श्री आकाश आनंद ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और पैदल मार्च किया।  जनसभा को संबोधित करते हुए बसपा के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद ने कहा, "स्कूलों में जहाँ बच्चों के साथ भेदभाव न हो, ऐसा है बाबा साहेब के सपनों का भारत। जहाँ माँ-बहनों के साथ अत्याचार न हो, जहाँ हर धर्म-जाति को बराबरी का अधिकार मिले, ऐसा है बाबा साहेब के सपनों का भारत। बीएसपी के साथ जुड़कर एक समतामूलक समाज का निर्माण किया जाएगा।"  श्री आकाश आनंद ने कहा, " राजस्थान की कांग्रेस सरकार, बहुजन समाज के साथ-साथ सर्वसमाज विरोधी है। कांग्रेस की  सरकार ने वादा किया था 3300 रुपये बेरोजगार युवाओं को देने का, सस्ते गैस और सिलिंडर देने का, लाखों युवाओं को र