Skip to main content

Posts

वेलसन मेडीसिटी ने हार्ट डे के अवसर पर वाकेथोन का किया आयोजन

 लखनऊ वेलसन मेडीसिटी हॉस्पिटल में को वर्ल्ड हार्ट डे के अवसर पर एक जागरूकता वाकेथोन का आयोजन कियाइस वाकेथोन का उद्देश्य था कि आम जनता को जागरूक किया जाए कि वो अपने हार्ट को स्वस्थ कैसे रखें जन साधारण को बताता है कि वो स्वस्थ हार्ट के लिए अपनी जीवन शैली को नियमित कर और व्यायाम,भोजन एवं दिनचर्या पर विशेष ध्यान दें। क्योंकि स्वस्थ जन ही स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकता है।  वेलसन मेडिसिटी के कैम्पस से बाकेथोन को बृंदावन क्षेत्र, खरिका वार्ड 2 की  पार्षद रजनी अवस्थी एवं वेलसन हॉस्पिटल के चेयरमैन डाक्टर शैलेश त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना कियाइस बाकेथोन में वृन्दावन क्षेत्र एवं शहर के अनेकों अनेक गणमान्य व्यक्तियों एवं संस्थान के चिकित्सकों एवं कर्मचारियों ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया । इस अवसर पर बेलसन हॉस्पिटल के कार्डियक साइंसेज विभाग के चेयरमैन डाक्टर मोहम्मद मुबीन,कार्डियोलाॅजी विभाग के निदेशक डॉक्टर सतेंद्र तिवारी, सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर मोहम्मद तारिक अली डॉ. गौरव पांडे ने भाग लिया औरइन सभी कार्डियक साइंसेज के चिकित्सकों ने जनता को बताया कि कैसे आप अपने हृदय को स्वस्थ ...

गायत्री होम्योपैथिक क्लिनिक एंड लाइसेंस द्वारा हुआ स्वास्थ्य मेले का आयोजन

लखनऊ,पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी मार्ग सेवा समिति के अंतर्गत गायत्री होम्योपैथिक क्लिनिक एवं रिसर्च सेंटर द्वारा 29 एवं 30 सितंबर 2023 को प्रातः 11:00 बजे से सायं 06:00 बजे तक विशाल स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे विशिष्ट अतिथि अशोक पांडेय (पूर्व राज्यमंत्री )  अध्यक्ष राज्य अपदा एव सेवा विभाग / प्रवक्ता भारतीय जानता पार्टी, श्री अरविंद त्रिपाठी ( पूर्व विधान परिषद सदस्य), एवं अभिनेता श्री नवीन शर्मा जी उपस्थित थे। इस मेले में डॉक्टर शरद चंद्र राय के द्वारा मरीजों को मुफ्त सलाह एवम दवाइयों का वितरण किया जा रहा है। गायत्री होमियोपैथी में इस कार्यक्रम को श्री रवि सिंह कुशवाहा द्वारा संचालित किया गया।   इस मेले में डॉ आकाश पांडे , डॉक्टर अभिलाष मिश्रा, डॉ अंचल शर्मा, डॉक्टर प्रद्युम्न कुमार राय, डॉ रश्मीत कौर , डॉक्टर सुगंधा श्रीवास्तव , डॉक्टर कृष्णकांत , डॉक्टर अविनाश श्रीवास्तव , डॉक्टर आनंद दीपक एवम ब्लू लोटस हॉलिस्टिक, सेंट जॉर्ज होम्यो, डब्ल्यू एस आई प्राईवेट लिमिटेड,  भार्गव  प्राइवेट लिमिटेड,  रिक्वेग एंड कंपनी, नेशनल प्राइवेट लिमिटेड,...

30 नवम्बर से आयोजित ' प्रगति भारत हस्तशिल्प महोत्सव-2023 ' में दिखेगी 28 राज्यों व 8 केन्द्र शासित प्रदेशों की कला-संस्कृति

    सम्पूर्ण देश का हस्तशिल्प होगा आकर्षण का केन्द्र लखनऊ,  प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट एवं प्रगति इवेंट के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 30 नवम्बर 2023 से 14 दिसम्बर 2023 तक 15 दिवसीय ' प्रगति भारत हस्तशिल्प महोत्सव-2023 ' का आयोजन लखनऊ में किया जायेगा। इस बात की जानकारी आज संस्था के प्रशासनिक कार्यालय बर्लिंग्टन मॉल लखनऊ में सम्पन्न हुई आयोजन समिति की बैठक के उपरान्त प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि प्रगति भारत हस्तशिल्प महोत्सव- 2023 की थीम इस वर्ष  'आत्म निर्भर भारत की ओर बढ़ते कदम - सम्पूर्ण भारत एक मंच ' होगी। श्री सिंह ने बताया कि प्रगति भारत हस्तशिल्प महोत्सव मे 28 राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तराखण्ड, पंजाब, ओडिशा, मध्य प्रदेश, गुजरात, झारखंड, जम्मू-कश्मीर, हिमांचल प्रदेश, हरियाणा, गोवा, छत्तीसगढ़, आंध्रप्रदेश, असम, मेघालय, मणिपुर, तमिलनाडु एवं 8 केन्द्र शासित प्रदेशों अण्डमान- निकोबार, दादर नगर हवेली, दमन और दीव, लक्ष्यद्वीप, चंडीगढ़, दिल्ली और पांडिचेरी की कला संस्कृति, पर्यटन, हस...

वर्ल्ड हार्ट डे के अवसर पर लखनऊ के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ० साजिद अंसारी ने लोगों को किया जागरूक

लखनऊ,तेजी से बदलती लाइफ स्टाइल के कारण दुनिया भर में हार्ट से सबंधित बीमारियों से होने वाली मौतें लगातार बढ़ रही हैं. कोविड के बाद स्थिति और गंभीर हो चुकी है. इन बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक करना जरूरी है. वर्ल्ड हार्ट डे के अवसर पर कई तरह के कार्यक्रमों के जरिए लोगों को हार्ट हेल्थ के प्रति सचेत किया जाता है. इसी क्रम में राजधानी लखनऊ के बहुत ही प्रसिद्ध व अनुभवी हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर साजिद अंसारी ने वर्ल्ड हार्ट डे के अवसर तराहगत पब्लिक स्कूल के छात्रों साथ से महत्वपूर्ण इंटरेक्शन सेशन लिया जिसमें उन्होंने छात्रों को हृदय संबंधी काफी महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी। इसके साथ ही उन्होंने लोगों को जागरूक किया और किस प्रकार हम अपने हृदय को और भी स्वस्थ रख सकते हैं उसके बारे में कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी डॉ साजिद अंसारी ने बताया कि वर्ल्‍ड हार्ट डे 2023 थीम इस साल वर्ल्ड हार्ट डे की थीम ‘यूज हार्ट, नो हार्ट' (“Use Heart, Know Heart”) यानी दिल का इस्‍तेमाल करें और दिल को जानें. इसे वर्ल्ड हार्ट फेडरेशन ने सर्वसम्मति से घोषित किया है. इस थीम के जरिए इस बार दुनिया भर म...

राजधानी लखनऊ में हुई भारतीय मजदूर संघ की विशाल रैली

  लखनऊ,  संगठित एवं असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों व कर्मचारियों की मांगों को लेकर भारतीय मजदूर संघ की एक विशाल रैली 27 सितंबर 2023 को मान्यवर काशीराम ईको गार्डन पार्क में आयोजित हुई। जिसमें प्रदेश के समस्त विभागों, रैली में आशा, आंगनबाड़ी, एनएचएम, आयुष्मान भारत योजना, जलकल विभाग, शुगर फैक्ट्री, डिसलेरी, रोडवेज, विद्युत, बैंक, बीमा, रेल, कृषि मजदूर, स्वायतशासी, सार्वजनिक क्षेत्र, प्रतिरक्षा, पोस्टल, बीएसएनएल समेत विभिन्न विभागों के नियमित, संविदा व आउटसोर्सिग के करीब एक लाख कर्मचारी शामिल हुए।  रैली को संबोधित करते हुए भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय मंत्री श्री अशोक कुमार शुक्ला जी ने कहा की प्रदेश एवं देश के विभिन्न विभागों में काम करने वाले कर्मचारियों एवं श्रमिकों की समस्याएं निरंतर बढ़ती जा रही हैं। सभी विभागों एवं उद्योगों में नियमित कर्मचारियों के स्थान पर संविदा एवं आउटसोर्सिंग के कर्मचारियों की नियुक्तियां हो रही हैं और हर स्तर पर इनका शोषण किया जा रहा है इन कर्मचारियों को किसी भी प्रकार की सामाजिक सुरक्षा न मिलने कारण इनके और इनके परिवारों का भरण पोषण कठिन हो रहा है। ...

डी०ए०वी० पी०जी० कालेज में अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय प्रबंधक सभा उ० प्र० की महत्वपूर्ण बैठक हुई संपन्न

  लखनऊ, अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय प्रबन्धक सभा उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों की बैठक डी०ए०वी० पी०जी० कालेज, लखनऊ में आहुत हुई । इस बैठक में संघ के कार्यकारी अध्यक्ष श्री अरविन्द कुमार (मुजफ्फर नगर) द्वारा अवगत कराया गया कि संघ की विभिन्न मांगों पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। इस लिए संघ द्वारा प्रस्तावित दिनांक 13 अक्टूबर 2023 को उ0प्र0 सचिवालय के समक्ष महारैली एवं धरना प्रस्तावित है। यदि सरकार अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों के संध से इस विषय में विचार विमर्श दिनांक 13 अक्टूबर 2023 के महारैली एवं धरने के पूर्व कर ले तो सम्भव है कि उक्त सरकार के विरूद्ध किया जाने वाला यह कार्यक्रम स्थगित किया जा सकता है। इस प्रेस वार्ता में अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय प्रबन्धक सभा, उत्तर प्रदेश के महासचिव दिनेश चन्द्र सिंह (बलिया), मंत्री श्री मनोज सिंह, मण्डल अध्यक्ष अयोध्या, अरूण सिंह, मण्डल अध्यक्ष वाराणसी श्री गजेन्द्र सिंह मण्डलीय प्रभारी, अयोध्या, सूर्य नारायण तिवारी, तथा डी०ए०वी० पी०जी० कालेज के प्रबन्धक श्री मनमोहन तिवारी के अलावा उ० प्र० से आये हुए तथा...

गुरुद्वारा सदर में श्री गुरुनानक सत्संग सभा की हुई प्रेस वार्ता

लखनऊ,श्री गुरुनानक सत्संग सभा गुरुद्वारा सदर की प्रेस वार्ता  में  हुई। इस प्रेस वार्ता का विशेष रूप से सिंह साहब ज्ञानी हरप्रीत सिंह जी के विशेष लखनऊ आगमन के संदर्भ में हुई। इस श्रृंखला में अध्यक्ष सरदार हरपाल सिंह जग्गी ने ज्ञानी हरप्रीत सिंह जी के विशेष दौरे से लेकर गुरुद्वारा सदर के अलावा गुरु हर राय डायग्नोस्टिक सेंटर के द्वितीय चरण के उदघाटन हेतु बुलाया गया है। उल्लेखनिय है कि गुरु हर राय डायग्नोस्टिक सेंटर में आधुनिक पैथोलॉजी अप्रैल के महीने से निरंतर चल रही है जिसमे की न्यूनतम सरकारी मूल्यों पर जांच की जाति हैं। द्वितीय चरण में आधुनिक एक्स रे मशीन एवं ईसीजी मशीन लगाई जा रही है। सरदार मनमीत सिंह ने सुखमनी सेवा सोसायटी का ध्यान दिलाया कि भविष्य में गुरुद्वारा सदर में अल्ट्रा साउंड की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। एक्स रे मशीन जिस्का कि कल उद्घाटन होना है यह न्यूनतम विकिरण वली मशीन है। इस गुरुद्वारा में एंबुलेंस की सुविधा भी निः शुल्क चल रही है। जो कोई मरीज आने में असमर्थ है उसके घर से लाना और जांच करा कर उसके घर तक छोड़ने का निःशुल्क सेवा है । सरदार तेजपाल सिंह रोमी जी...