Skip to main content

Posts

एस0के0डी0 एकेडमी वार्षिकोत्सव के चौथे दिन का संदेष पर्यावरण बचाएं

  एस0के0डी0 एकेडमी का वार्षिकोत्सव के चौथे  दिन जूनियर हाईस्कूल, राजाजीपुरम शाखा का समारोह वृन्दावन शाखा में हुआ जिसमें प्री प्राइमरी से 8 के बच्चों द्वारा कई रंगारंग कायक्रम प्रस्तुत किए गए।  समारोह का शुभारम्भ डा0 संजय निषाद, कैबिनेट मंत्री, मत्सय विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। तत्पश्चात् चेयरमैन श्री एस.के.डी. सिंह, निदेशक श्री मनीष सिंह, उप निदेषक श्रीमती निषा सिंह एवं सह निदेषक श्रीमती कुसुम बत्तरा द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न, शाल व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। आई0एस0सी0 ब्रांच की प्रधानाचार्या श्रीमती अन्जू सिंह जी एवं जूनियर ब्रांच की हेड मिस्ट्रेस श्रीमती सोनिया द्विवेदी ने धन्यवाद भाषण द्वारा उपस्थित मुख्य अतिथी, अभिभावकों, प्रेस व मीडिया तथा शहर के गणमान्य नागरिकों का अभिनन्दन किया। एस के डी अकादमी के वार्षिकोत्सव में आज के समय के मुख्य विषयों को बच्चों के प्रदर्शन द्वारा दर्शाया गया जैसे कि वन्य जीवो को बचाये वृक्षों को ना काटे वृक्षारोपण करें जल संरक्षण करें स टेक्निकल बने लेकिन टेक्नोलॉजी को अपने ऊपर हावी ना होने दे स इन सभी...

डी0ए0वी0 पी0जी0 कालेज, लखनऊ की प्रबन्ध समिति का निर्वाचन

डी0ए0वी0 पी0जी0 कालेज, लखनऊ की प्रबन्ध समिति के निर्वाचन के क्रम में  कुलपति लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ द्वारा नामित पर्यवेक्षक डा0 दुर्गेश श्रीवास्तव, प्राचीन भारतीय इतिहास विभाग लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ के पर्यवेक्षण में तथा निर्वाचन अधिकारी श्री जितेन्द्र सिंह, अधिवक्ता माननीय उच्च न्यायालय खण्डपीठ लखनऊ के संचालन में हुये निर्वाचन को अपने पत्रांक संख्या MF-26883/सम्बद्धता अनु0/2023 दिनाॅक 28.11.2023 द्वारा अनुमोदित किया गया है। प्रबन्धसमिति के अध्यक्ष डा0 सत्यकाम आर्य, उपाध्यक्ष श्री अजय कुमार सिंह, प्रबंधक श्री मनमोहन तिवारी, कोषाध्यक्ष श्री प्रेम प्रकाश मौर्या तथा 07 सदस्य निर्वाचित किये गये व 05 सदस्य पदेन नामित हुये।

मेदांता अस्पताल लखनऊ में सफलतापूर्वक किया गया यूपी का पहला हाई डोनर स्पेफिफिक एंटीबॉडी बोन मैरो ट्रांसप्लांट

अभूतपूर्व हाफ-मैच बोन मैरो ट्रांसप्लांट बना रोगियों के लिए नई आशा की किरण लखनऊ,  चिकित्सा उपचार में नए प्रतिमान और आयाम रचते हुए मेदांता अस्पताल लखनऊ ने एक महत्वपूर्ण ट्रांसप्लांट में हाफ मैच डोनर का उपयोग करके दो अभूतपूर्व बोन मैरो ट्रांसप्लांट को सफलतापूर्वक संपन्न किया। बोन मैरो ट्रांसप्लांट में की गई यह एडवांस्ड प्रक्रिया उन रोगियों के लिए आशा  की नई किरण लेकर आई है जो पहले फुल मैच डोनर  खोजने की चुनौतियों के कारण सीमित विकल्पों का सामना कर रहे थे।  हाफ मैच बोन मैरो ट्रांसप्लांट, जिसे हैप्लोआइडेंटिकल ट्रांसप्लांट के रूप में भी जाना जाता है, संभावित दाताओं के पूल को विस्तारित करता है, जिससे जीवन-रक्षक उपचार की आवश्यकता वाले व्यक्तियों के लिए उपयुक्त मैच खोजने की संभावना बढ़ जाती है। यह अभिनव दृष्टिकोण ट्रांसप्लांट चिकित्सा के क्षेत्र में एक सफलता की नई इबारत लिखता है। मेदांता अस्पताल लखनऊ में इस प्रक्रिया की देखरेख कर रहे हेमेटो-ऑन्कोलॉजी के निदेशक डॉ. अंशुल गुप्ता ने कहा, “हम खतरनाक बीमारी अप्लास्टिक एनीमिया से पीड़ित 22 वर्षीय रोगी में हाई डोनर स्पेफिफिक एंटीबॉड...

समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय पर नेता जी की जयंती ‘‘धरती पुत्र दिवस" के रूप में मनाई गई

कैसरबाग स्थित समाजवादी पार्टी, लखनऊ महानगर कार्यालय पर देश के पूर्व रक्षा मंत्री एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री धरती पुत्र परमश्रद्धेय मुलायम सिंह यादव ‘‘नेता जी‘‘ की जयंती ‘‘धरती पुत्र दिवस‘‘ के रूप में महानगर अध्यक्ष सुशील दीक्षित जी की अध्यक्षता में मनाई गयी। सुशील दीक्षित जी ने बताया कि भारत देश के प्रतिष्ठित सम्मान पद्म भूषण की उपाधि से सुशोभित नेता जी ने आजीवन देश के जवानों, किसानों, महिलाओं, पिछड़ो, दलितों एवं शोषितों के हितों के लिये कार्य किया। भारत सरकार में रक्षामंत्री के कार्यकाल में उन्होने देश के शहीद जावानों के पार्थिव शरीर को सम्मान दिलाने के लिये महत्वपूर्ण निर्णय लिये। मुख्यमंत्री कार्यकाल में किसानों की चुगी व सिंचाई कर माफ करने की बात हो चाहे गरीबो को मुफ्त चिकित्सा, मुफ्त शिक्षा की बात हो चाहे फूल देवी जैसी शोषित महिलाओं को सदन भेजने की बात हो चाहे निकाय चुनाव में आरक्षण की बात हो चाहे अन्य स्थानों पर पिछड़ो के आरक्षण की बात हो उनके ऐसे कई ऐतिहासिक फैसले आज भी लोगो मंे चर्चा के विषय है। नेता जी की जयंती के शुभ अवसर पर महानगर अध्यक्ष द्वारा केक काटा गया साथ ही ...

राजधानी लखनऊ के डीपीएस इंदिरा नगर का वार्षिक खेल दिवस का हुआ आयोजन

लखनऊ, शिक्षा का छात्र जीवन में जितना महत्तव है, उतना ही खेलों का भी है। इसलिए खेल जहाँ उन्हें सेहत प्रदान करते हैं वहीं उनके शारीरिक व मानसिक विकास में भी अहम योगदान देते हैं। बच्चों को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने हेतु ही दिल्ली पब्लिक स्कूल, इन्दिरा नगर में 22 नवम्बर 2023 को के०डी० सिंह बाबू स्टेडियम में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया मुख्य अतिथि ए०डी०जी० पियुष मोद्रिया व गेर्स्ट ऑफ ऑनर आर०एस०ओ० श्रीमान अजय कुमार ने स्टेडियम में आकर छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए जीवन में खेल के महत्तव पर प्रकाश डाला। वार्षिक खेल दिवस में मैनेजमैंट से श्रीमती शाहिना आमीन, श्रीमती नौशीन शादाब व दिल्ली पब्लिक स्कूल की सहयोगी शाखाओं की प्रधानाचार्यागण ने आकर उत्सव में चार चाँद लगा दिए। सर्वप्रथम प्रथानुसार टॉर्च प्रज्वलित करके खेलोत्सव का शुभारम्भ किया गया तत्पश्चात् विद्यालय के चारो हाउस के छात्रों ने मार्च पास्ट और अतिथियों को सलामी दी। आकाश, चाँद, सूर्य व तारे ये सब हमेशा हमारी जिज्ञासा के कारण रहे हैं। इस वर्ष भारत ने चन्द्रयान चाँद पर भेज कर चाँद के बारे में बहुत कुछ जानकारियां हासिल की है। उ...

लुलु लखनऊ ने किया उत्तर प्रदेश में सबसे बड़े सौंदर्य उत्सव का आगाज़

  लुलु यार्डली ब्यूटी क्वीन' और 'लुलु निविया मैन ऑफ द ईयर खिताब के विजेताओं को 2 लाख रुपये के नकद पुरस्कार मिलेगा लखनऊ शहर के मध्य भाग में स्थित लुलु मॉल में लुलु ब्यूटी फेस्ट 2023 लॉरियल और गार्नियर ‌द्वारा यार्डली और एनचांटूर के सहयोग से सुंदरता और शैली का एक चमकदार उत्सव दिल को लुभाने के लिए तैयार किया गया है। यह शानदार आयोजन ग्लैमर और आत्म-अभिव्यक्ति की दुनिया में एक गहन अनुभव का वादा कर रहा है। लालित्य और परिष्कार के सार को उजागर करते हुए, लुलु ब्यूटी फेस्ट 2023 दो प्रतिष्ठित खिताब पेश करता है- प्रतिष्ठित 'लुलु यार्डली ब्यूटी क्वीन' और प्रतिष्ठित 'लुलु निविया मैन ऑफ द ईयर' 20231 प्रतिभागियों के पास इन सम्मानित खिताबों के लिए प्रतिस्पर्धा करने और सौंदर्य क्षेत्र में सुर्खियों कब्जा करने का मौका है। उत्साह बढ़ाने के लिए, विजेताओं की प्रतिभा, आकर्षण और करिश्मा को पहचानते हुए 2 लाख रुपये का पर्याप्त नकद पुरस्कार विजेताओं की प्रतीक्षा कर रहा है। यह प्रतियोगिता 18 से 25 वर्ष की आयुवर्ग के लिए खुली है, जो महत्वाकांक्षी सौंदर्य प्रतीको को अपनी अनूठी प्रतिभा और रचना...

उत्तर प्रदेश राज्य को अंतरदेशीय मछली पालन (मैदानी क्षेत्र) में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। गुजरात में आयोजित कॉन्फ्रेंस में मिला पुरुस्कार

  मत्स्य मंत्री लगातार भ्रमण से मत्स्य पालन क्षेत्र से जुड़े किसानों के प्रोत्साहन से आय वृद्धि रंग लाया मिला देश में प्रथम स्थान * लखनऊ, योगी सरकार द्वारा प्रदेश में मत्स्य पालन को बढ़ावा देने एवं पालकों की आय बढ़ाने के प्रयास रंग लाई है। संजय निषाद जी के नेतृत्व में मत्स्य विभाग नित नए आयाम को छू रहा है। आज विश्व मछुआ दिवस के उपलक्ष्य पर अहमदाबाद में आयोजित ग्लोबल फिशरीज कॉन्फ्रेंस इंडिया- 2023 में उत्तर प्रदेश राज्य को  अंतरदेशीय मछली पालन (मैदानी क्षेत्र) में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। गुजरात मे आयोजित कांफ्रेस में उत्तर प्रदेश के मत्स्य पालन मंत्री डॉ संजय निषाद जी को केंद्रीय मत्स्य एवं पशुधन मंत्री श्री पुरूषोत्तम रुपाला जी से पुरुस्कृत किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय मत्स्य एवं पशुधन राज्यमंत्री श्री संजीव बाल्यान जी, उत्तर प्रदेश मत्स्य विभाग के प्रमुख सचिव श्री रजनीश दुबे, एवं विशेष सचिव श्री प्रशांत शर्मा जी मौजूद रहे। *मत्स्य उत्पादन में हुई वृद्धि* मत्स्य विकास विभाग के कैबिनेट मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के ल...