एस0के0डी0 एकेडमी का वार्षिकोत्सव के चौथे दिन जूनियर हाईस्कूल, राजाजीपुरम शाखा का समारोह वृन्दावन शाखा में हुआ जिसमें प्री प्राइमरी से 8 के बच्चों द्वारा कई रंगारंग कायक्रम प्रस्तुत किए गए। समारोह का शुभारम्भ डा0 संजय निषाद, कैबिनेट मंत्री, मत्सय विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। तत्पश्चात् चेयरमैन श्री एस.के.डी. सिंह, निदेशक श्री मनीष सिंह, उप निदेषक श्रीमती निषा सिंह एवं सह निदेषक श्रीमती कुसुम बत्तरा द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न, शाल व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। आई0एस0सी0 ब्रांच की प्रधानाचार्या श्रीमती अन्जू सिंह जी एवं जूनियर ब्रांच की हेड मिस्ट्रेस श्रीमती सोनिया द्विवेदी ने धन्यवाद भाषण द्वारा उपस्थित मुख्य अतिथी, अभिभावकों, प्रेस व मीडिया तथा शहर के गणमान्य नागरिकों का अभिनन्दन किया। एस के डी अकादमी के वार्षिकोत्सव में आज के समय के मुख्य विषयों को बच्चों के प्रदर्शन द्वारा दर्शाया गया जैसे कि वन्य जीवो को बचाये वृक्षों को ना काटे वृक्षारोपण करें जल संरक्षण करें स टेक्निकल बने लेकिन टेक्नोलॉजी को अपने ऊपर हावी ना होने दे स इन सभी...