Skip to main content

Posts

ज्येष्ठ मांह के पहले मंगल के शुभ अवसर पर मिश्रा बिजनेस सेंटर द्वारा आयोजित हुआ 19वां विशाल भंडारा

 लखनऊ ,19वां विशाल बड़ा मंगल वार्षिक उत्सव मिश्रा बिजनेस सेंटर राजाजीपुरम में संपन्न हुआ यह धार्मिक आयोजन मुख्य रूप से मनीष मिश्रा क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी एवं उनकी पत्नी श्रीमती रजनी मिश्रा जो भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा पश्चिम मंडल 3 की अध्यक्षl है साथी सदैव की भांति प्रमुख सहयोगी के रूप में क्षेत्र के सम्मानित समाजसेवी सुनील द्विवेदी जी भी रहे मिश्रा परिवार का धार्मिक आस्था में सदैव विश्वास रहा है और वह समय-समय पर धार्मिक अनुष्ठान संपन्न करते रहते हैं कार्यक्रम में जिले के अधिकतर वरिष्ठ राजनीतिज्ञ एवं समाजसेवी आमंत्रित थे लेकिन अत्यधिक व्यवस्था के बाद भी अनेक लोग आज के इस भव्य कार्यक्रम में उपस्थित हुए जिसमें मुख्य रूप से आदरणीय सुरेश चंद तिवारी जी पूर्व विधायक लखनऊ कैंट, अमरनाथमिश्रा जी वरिष्ठ व्यापारी नेता, पूर्व म हापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया जी, सांसद प्रतिनिधि आदरणीय राघवेंद्र शुक्ला जी, वरिष्ठ भाजपा नेता अंजनी श्रीवास्तव जी, वरुण भाजपा नेता विकास बाबा जी, आलोक सिंह आईटी सेल बीजेपी, भाजपा नेता आदरणीय संतोष श्रीवास्तव जी, आदरणीय सुधाकर त्रिपाठी जी,क्षेत्रीय पार्षदगण अन

एलेन हाउस पब्लिक स्कूल वृंदावन योजना में एनिमेटेड ड्रीम्स इंटर स्कूल का प्रतियोगिता का आयोजन

एलेन हाउस पब्लिक स्कूल, वृंदावन शाखा में एनिमेटेड ड्रीम्स इंटर स्कूल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें सी०एम०एस गोमती नगर और अलीगंज शाखा, एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, आर्मी पब्लिक स्कूल, जागरण पब्लिक स्कूल, लखनऊ मॉडल स्कूल, डी०पी०एस० इंदिरानगर, डी०पी०एस० गोमतीनगर, डी०पी०एस आम्रपाली, आनंदराम जयपुरिया स्कूल,  लखनऊ, विश्वनाथ अकादमी, पराग रोड, लखनऊ आदि विद्यालयों के साथ ही डी०पी०एस सहारनपुर, डी० पी०एस बरेली, एलेन हाउस गाज़ियाबाद, एलेन हाउस पनकी, कानपुर, एलेन हाउस रोमा, कानपुर आदि 27 विद्यालयों के विद्यार्थियों ने आयोजित प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता के मुख्य आकर्षण थे 'पोस्टर मेकिंग, मोशन ग्राफिक्स एवं मूवी मेकिंग'। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक श्री मुख्तारुल अमीन, डायरेक्टर सुश्री नौशीन शादाब उपस्थित रहीं। विद्यालय की प्रधानाचार्या सुश्री पूनम अरोड़ा, हेड मिस्ट्रेस सुश्री नीना अग्निहोत्री के साथ मुख्य अतिथि डॉ० संजय मोहन जौहरी, ज्वाइंट डायरेक्टर, एमिटी स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात सरस्वती वंदना के बाद प्रतियोगिता प्रारंभ हुई। मु

शिया संगठन हुसैनी टाइगर द्वारा इमामबाड़ा सिबतैनाबाद पर जारी की गई डॉक्युमेंट्री

लखनऊ,देश के सबसे बड़े शिया संगठन हुसैनी टाइगर्स की तरफ से लखनऊ के चौक स्थित जेबीपी गार्डन में एक ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस ईद मिलन समारोह में लखनऊ के हज़रतगंज स्थित इमामबाड़ा सिबतैनाबाद के ऊपर एक डॉक्यूमेंट्री भी रिलीज की गई। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिया धर्मगुरु मौलाना सय्यद कल्बे जव्वाद नक़वी समेत शिया वक़्फ़बोर्ड के चेयरमैन अली ज़ैदी व भाजपा नेता अमील शम्सी और हुसैनी टाइगर्स के संस्थापक शमील शम्सी मौजूद रहे। कार्यक्रम में सरकार से इमामबाड़ा सिबतैनाबाद को वक्फ बोर्ड को सौंपे जाने की मांग को रखा गया। पिछले कई वर्षों से सरकार से यह मांग उठाई जा रही है इमामबाड़े की सारी जिम्मेदारियां एलडीए से लेकर वक्फ बोर्ड को सौंप दी जाए। हुसैनी टाइगर्स द्वारा इमामबाड़ा सिबतैनाबाद की सारी तस्वीर डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से लोगों को दिखाई गई और यह बताने की कोशिश की गई कि कितना जरूरी है इमामबाड़ा सित्तानाबाद को उसका पुराना दर्जा दिलाया जाए।  ईद मिलन समारोह में बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत कर कार्यक्रम को सफल बनाया। इसके साथ ही इस अवसर पर हुसैनी टाइगर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष नक़ी हुसैन

योगिनी नीलम लोक सभा चुनाव 2024 की लखनऊ सीट से राष्ट्र उदय पार्टी की बनी प्रत्याशी

लखनऊ,राष्ट्र उदय पार्टी के केंद्रीय कार्यालय लखनऊ पर पार्टी की नीतियों राष्ट्रीयता मानवता सामान्य से प्रभावित होकर लखनऊ की सुप्रसिद्ध समाज सेविका दीन दुखियों जरूरतमंदों की सेवा करने वाली योगिनी नीलम राष्ट्र उदय पार्टी की सदस्यता की ग्रहण की। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू राम पाल ने लखनऊ 35 से योगिनी नीलम को लोकसभा का प्रत्याशी घोषित किया । इसके साथ पार्टी को जन-जन तक पहुंचा कर जन समर्थन हासिल करने का मंत्र दिए। इस मौके पर योगिनी नीलम ने कहा कि उनको बहुत खुशी है कि इस बार के लोकसभा चुनाव में वह लखनऊ की प्रत्याशी के तौर पर राष्ट्र उदय पार्टी से चुनावी मैदान में उतर रही है और सभी को विश्वास दिलाती है कि शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण के मुद्दे के साथ वह चुनाव लड़ेंगी।  आर कार्यक्रम में संस्थापक ,उपाध्यक्ष ,कोषाध्यक्ष के के पाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभारी उत्तर प्रदेश राम आसरे पाल , किसान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश सिंह पाल , रामचंद्र पाल , रामसागर वैद्य , अमरपाल , श्री राम पाल , जिला अध्यक्ष विजय सिंह पाल , मीडिया प्रभारी हरिश्चंद्र , महानगर अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश कुमार

सेंट मिराज इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ वार्षिक परीक्षा फल वितरण कार्यक्रम

 लखनऊ, सेंट मीरास इण्टर कॉलेज, हिन्द नगर,लखनऊ में वार्षिक परीक्षाफल वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें  अंशुल वर्मा ,यश श्रीवास्तव* तथा आयुषी बाजपेयी टॉपर रहे। साथ ही पूरे वर्ष गृहकार्य पूरा करने वाले 43 बच्चों को भी भूतपूर्व निदेशिका स्व.अनीता रतड़ा* के नाम के मेडल से सम्मानित किया गया। इस मौके पर वर्ष 2023 के इंटरमीडिएट के 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 15 बच्चों की भी ट्रॉफी और मेडल प्रदान किये गए। इस मौके पर विद्यालय के मैनेजर श्री विनोद रतड़ा जी ने सभी को href="https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgyNrDvkzxeAtVrJZUnBq8NUsNCgAHHIWUnKvdYqMLwtyOZEEMe73Nr1tAmdHUeAlhyphenhyphenviJi0B_oTGKi70S8-DkZ7BkiNfEUarpWToVMsPNKXnP0aVNyYwEd4imj9-l7LPy2r6Y5mlEYIm1Uf_9bRwZ_cLacNu_NQHZKNBMTViCxzuK0j-bgZaSZsKBXpum5/s1600/EW.jpg" style="margin-left: 1em; margin-right: 1em;"> पुरुस्कार वितरित किये और बच्चों का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने बताया कि यदि बच्चा प्रतिदिन स्कूल आये तो सिर्फ उसी से उसके परिणाम में असर देखने को मिलेगा। क्योकि जब बच्चा प्रति

भारतीय ईसाई मंच के मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के प्रभारीयो को पद का दुरुपयोग करने की वजह से किया गया निष्कासित

 डॉक्टर आर्थर कोकर राष्ट्रीय संयोजक भारतीय ईसाई मंच और क्षेत्रीय मंत्री भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा अवध प्रान्त  द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें उन्होंने बताया  कि भारतीय ईसाई मंच से पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं मध्यप्रदेश प्रभारी पादरी डिक्की रविन्द्र लाल और पूर्व उत्तर प्रदेश रितेश जोशबा को 27.02.2024 को मंच से निष्काषित कर दिया गया है क्योंकि इनका जमीनों पर कब्जा करने व उन्हें बेचने और धर्मान्तरण करवाने का कार्य चेतावली देने के बाद भी नहीं रूका है और यह लोग आरएसएस की विचाराधारा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं चूंकि मैंने इन लोगों का साथ नहीं दिया इस कारण इन लोगों ने मुझ पर झूठे मुकदमें भी कायम कर वाये हैं जो पूर्णतया झूठे और बेबुनियाद है। इनका लोगों को गुमराह करके प्रलोभन देकर धर्मान्तरण करवाने का साक्ष्य मेरे पास है। मुझे ज्ञात हुआ है कि इन लोगों ने एआई टेक्नोलॉजी की सहायता से मेरी आवाज की झूठी रिकोडिंग भी बनवा ली है जिससे मुझे ब्लैकमेल कर रहे हैं और मेरी राजनीतिक और सामाजिक छवि धूमिल करने की कोशिष कर रहे हैं साथ ही साथ संगठन की बदनामी कर ईसाईयों को हमारे और सरकार के

सनातन ध्वज वाहिका सपना गोयल की अगुवाई में झूलेलाल घाट पर हुआ महा अनुष्ठान

  5 हजार महिलाओं ने किया सामूहिक सुंदर कांड का पाठ लखनऊ  ईश्वरीय स्वप्नाशीष सेवा समिति की ओर से सनातन ध्वज वाहिका सपना गोयल की अगुवाई में रविवार 10 मार्च को देश भर से आयी पांच हजार सनातनी महिलाओं ने सामूहिक सुंदरकांड का पाठ स्थानीय झूलेलाल घाट पर किया। इस महा अनुष्ठान के मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा को आमंत्रित किया गया था। इस महा अनुष्ठान का आरंभ लोकप्रिय गायक पंकज मिश्रा के भजन "राम आएंगे से हुआ। हनुमान चालीसा के पाठ के उपरांत, सुंदरकांड के सरस पाठ की अगुआई भी पंकज मिश्रा ने ही की। इस क्रम में विद्द्योलमा शक्तिपीठ की रजनी शुक्ला के निर्देशन में गणेश वंदना "जयदेव जयदेव जय मंगलमूर्ति पेश की गई। उनके ही निर्देशन में रामोत्सव के अंतर्गत प्रभु राम के जन्म से लेकर होलिकोत्सव तक के विविध प्रसंगों को नृत्य के माध्यम से प्रभावी रूप से पेश किया गया। प्रभु राम के जन्मोत्सव के प्रसंग में जहां उन्होंने बधाई गीत "कौशल्या के जन्मे ललनवा पर सुंदर नृत्य पेश किया वहीं होली की उमंग को उन्होंने होली गीत &