Skip to main content

Posts

Kanwar Yatra: कांवड़ रूट में नेम प्लेट वाले आदेश पर मौलाना की अखिलेश को फटकार, योगी सरकार का दिया साथ

  लखनऊ:  ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी ने सपा प्रमुख एवं यूपी के पूर्व सीएम  अखिलेश यादव  को सलाह दी है कि वो धार्मिक मामलों में राजनीति न करें। मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी ने मुजफ्फरनगर के पुलिस कप्तान के आदेश का समर्थन किया और कहा कि अखिलेश यादव को धार्मिक मामलों में राजनीति नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा धार्मिक कार्यक्रम है, लेकिन सपा अध्यक्ष ने इसको राजनीति का अखाड़ा बना दिया है। प्रदेश में हिंदुओं और मुस्लिमों में टकराव की स्थिति पैदा करना चाहते हैं। मौलाना ने आगे कहा कि मैं सपा प्रमुख अखिलेश यादव से धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करने की गुजारिश करूंगा। उन्होंने कहा कि आगे राजनीति करने के और भी अवसर मिलेंगे, उन मौकों का फायदा उठाकर खूब राजनीति कीजिए। हमको कोई आपत्ति नहीं होगी। मुजफ्फरनगर हमेशा से संवेदनशी एरिया रहा है' बता दें कि इससे पहले मुजफ्फरनगर एसएसपी ने 22 जुलाई से शुरू होने वाले कांवड़ यात्रा को लेकर रास्ते में पड़ने वाले दुकानदारों के लिए एक एडवाइजरी जारी की थी। इसमें दुकान के सामने दुका...

लखनऊ में बड़ा हादसा: झोपड़ी में घुसा डंपर, दंपती और उनके दो बच्चों की मौत, महिला आठ माह की थी गर्भवती

  सार Road Accident in Lucknow :  मौरंग लदा डंपर अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे एक झोपड़ी में घुस गया। झोपड़ी में सो रहे दंपती और उनके दो बच्चों को रौंद दिया। चारों की मौके पर मौत हो गई। विस्तार अयोध्या हाईवे पर बीबीडी थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात बड़ा हादसा हुआ। मौरंग लदा डंपर अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे एक झोपड़ी में घुस गया। झोपड़ी में सो रहे दंपती और उनके दो बच्चों को रौंद दिया। चारों की मौके पर मौत हो गई। महिला आठ माह की गर्भवती थी। दंपती की एक सात साल की बेटी बाल-बाल बची। बाराबंकी के जैतपुर निवासी उमेश (35) टाइल्स कारीगर थे। वह अयोध्या हाईवे किनारे झोपड़ी डालकर पत्नी नीलम (32) देवी, बेटे गोलू (4), सनी(13) और बेटी वैष्णवी के साथ रहते थे। बीती रात पूरा परिवार झोपड़ी में सो रहा था। रात करीब एक बजे एक डंपर अनियंत्रित होकर झोपड़ी में घुस गया। हादसे में उमेश, नीलम, गोलू और सनी की मौत हो गई। केवल वैष्णवी बची। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। डंपर चालक को गिरफ्तार किया। नीलम आठ माह की गर्भवती थीं। उनके भतीजे धरम सिंह ने एफआईआर दर्ज कराई है।

UP: पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य व उनकी बेटी संघमित्रा मौर्य फरार घोषित, एमपीएमएलए कोर्ट का फैसला

  सार राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य और उनकी बेटी पूर्व सांसद संघमित्रा मौर्य को एमपीएमएलए कोर्ट ने फरार घोषित कर दिया। कोर्ट में हाजिर न होने पर उनके खिलाफ धारा-82 की कार्यवाही की गई है। विस्तार राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य और उनकी बेटी पूर्व सांसद संघमित्रा मौर्य को एमपीएमएलए कोर्ट ने फरार घोषित कर दिया है। बिना तलाक लिए धोखाधड़ी करके दूसरी शादी करने की आरोपी संघमित्रा मौर्य और वादी के साथ मारपीट, गाली गलौज और जानमाल की धमकी व साजिश रचने के आरोपी स्वामी प्रसाद मौर्य, नीरज तिवारी, सूर्यप्रकाश शुक्ला व रितिक सिंह के कोर्ट में हाजिर न होने पर कोर्ट ने सभी आरोपियों को फरार घोषित किया है। एमपीएमएलए कोर्ट के विशेष एसीजेएम आलोक वर्मा ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 27 अगस्त को तय की है। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि आरोपी कोर्ट में हाजिर होने से बच रहे हैं। लिहाजा उनके खिलाफ धारा-82 की कार्यवाही की जाती है। बता दें की परिवाद में आरोप है कि परिवादी दीपक कुमार और संघमित्रा वर्ष 2016 से लिव-इन रिलेशन में रह रहे थे। संघमित्रा और उसके ...

Microsoft Outage: माइक्रोसॉफ्ट को बड़ा झटका, आउटेज के कुछ ही घंटों में 19.25 खरब रुपये के नुकसान का दावा

  सार दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में शुमार माइक्रोसॉफ्ट भी इस आउटेज के दौरान तगड़ा झटका लगा है। माइक्रोसॉफ्ट को आईटी सिस्टम क्रैश के बाद कुछ ही घंटों में 23 बिलियन डॉलर यानी 19.25 खरब रुपयों का नुकसान झेलना पड़ा।  विस्तार माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड आउटेज की वजह से दुनिया भर में बैंकिंग और उड़ान सेवाओं पर असर देखने को मिला। इस बीच दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में शुमार माइक्रोसॉफ्ट को भी इस आउटेज के दौरान तगड़ा झटका लगा है। यहा दावा निवेश डेटा मंच 'स्टॉकलिटिक्स' ने किया है। दावे के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट को आईटी सिस्टम क्रैश के बाद कुछ ही घंटों में 23 बिलियन डॉलर यानी 19.25 खरब रुपयों का नुकसान झेलना पड़ा। इसका असर दुनिया भर की कंपनियों तक देखा गया।  आउटेज की वजह से हुआ जबरदस्त नुकसान आईटी सिस्टम क्रैश होनी की वजह से टेक दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के शेयरों की कीमत में 0.71 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इस वजह से शेयर बाजार बंद होने तक कंपनी की कीमतों में  लगभग 23 बिलियन डॉलर की गिरावट दर्ज की गई। निवेश डेटा मंच स्टॉकलिटिक्स का विश्लेषण कहता है कि माइक्रोसॉफ्ट के एक...

वो मुझे भी मार देंगे... ठेके के बाहर चिल्ला रहा था शराबी, थाने ले गई पुलिस तो उड़े होश! खुला गया कंकाल का राज

  नई दिल्ली:  बात लगभग 8 महीने पुरानी है। तारीख थी 21 नवंबर 2023, वक्त सुबह करीब 8 बजे और जगह मुंबई के नायगांव इलाके का हाईवे। बाइक पर जा रहे दो लोग सड़क किनारे टॉयलेट करने के लिए रुकते हैं। दोनों झाड़ियों के पास पहुंचे ही थे कि उनकी नजर वहां एक सड़ी गली लाश पर पड़ती है। दोनों घबरा जाते हैं और तुरंत पुलिस को फोन करते हैं। तब तक आसपास के कुछ और लोग भी जमा हो जाते हैं। लाश कुछ दिन पुरानी थी और लगभग कंकाल बन चुकी थी। कुछ देर में पुलिस की गाड़ी भी मौके पर पहुंचती है और पंचनामा कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा देती है। शुरुआत में पुलिस को लगता है कि ये कोई सड़क हादसा है और एक्सीडेंट की धाराओं में केस दर्ज हो जाता है। लेकिन अगल दिन, जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आती है तो पता चलता है कि ये एक्सीडेंट नहीं, बल्कि कत्ल का मामला है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, मरने वाले की उम्र 25 से 30 साल के बीच थी और उसके सिर पर हमला कर उसे मारा गया था। अब पुलिस अधिकारियों के होश उड़ जाते हैं। सबूत की तलाश में मौका-ए-वारदात को फिर से खंगाला जाता है, लेकिन पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगता। मरने वाले ...

वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को दिया करारा जवाब, 416 रन बनाकर घर में घिरे अंग्रेज, हॉज का पहला शतक

  नई दिल्ली.   वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में करारा जवाब दिया है. कमजोर मानी जाने वाली कैरियबन टीम ने मैच के दूसरे दिन 5 विकेट पर 351 रन ठोक दिए. वेस्टइंडीज को यह मजबूत स्कोर देने में कावेम हॉज का अहम रोल रहा, जिन्होंने 120 रन ठोक दिए. यह हॉज का पहला टेस्ट शतक भी है. वैसे यह इस मैच का दूसरा शतक भी है. इंग्लैंड के ओली पोप ने पहले दिन 121 रन की पारी खेली थी. इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेला जा रहा दूसरा टेस्ट रोमांचक हो गया है. इंग्लैंड ने मैच के पहले दिन ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 416 रन का स्कोर बनाया था. इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने जब शुक्रवार को बैटिंग शुरू की तो उसके फैंस को ऐसी उम्मीद नहीं रही होगी जैसा उसने प्रदर्शन किया. वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के 416 रन के जवाब में 5 विकेट पर 351 रन बना लिए हैं. उसकी ओर से कावेम हॉज ने 171 गेंद पर 120 रन की पारी खेली. करियर का चौथा टेस्ट मैच खेल रहे हॉज ने अपनी पारी में 19 चौके लगाए. वेस्टइंडीज के लिए अलिक अथानेज ने भी 82 रन की बेहतरीन पारी खेली. कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने 48 रन बनाए

भारत को तेजस के इंजन के लिए तरसा रहा अमेरिका, यह रूस के साथ दोस्ती का बदला तो नहीं?

  वाशिंगटन:  अमेरिका पूरी दुनिया में अपनी गैर विश्वसनीय छवि को लेकर बदनाम है। वह कोई भी फैसला बिना किसी लाभ के नहीं करता है। ऐसा ही कुछ भारत के साथ रक्षा संबंधों में भी देखने को मिला है। ऐसी रिपोर्ट है कि अमेरिका भारत को तेजस में इस्तेमाल होने वाले जनरल इलेक्ट्रिक F404 इंजन की सप्लाई में देरी कर रहा है। इंजन की डिलीवरी में देरी के कारण स्वदेशी तेजस Mk-1A लाइन के उत्पादन में कमी आ रही है। इससे भारतीय वायु सेना स्क्वाड्रन बेड़े की ताकत को बनाए रखने में चुनौतियों का सामना कर रही है। भारतीय वायु सेना की ताकत पर प्रभाव स्पुतनिक की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय वायुसेना के एक रिटायर्ड अधिकारी ने कहा कि अगर वाशिंगटन भारत के स्वदेशी युद्धक विमान तेजस के लिए महत्वपूर्ण जेट इंजन की आपूर्ति में पिछड़ता रहा तो अमेरिकी विश्वसनीयता दांव पर लग जाएगी और अनुबंध को समाप्त भी किया जा सकता है। एयर मार्शल (सेवानिवृत्त) एम. माथेस्वरन ने शुक्रवार को स्पुतनिक इंडिया को बताया, "अमेरिकी F404 इंजन की आपूर्ति में देरी से भारतीय वायुसेना पर तत्काल प्रभाव पड़ेगा क्योंकि तेजस Mk1 और तेजस Mk1A के छह स्क्वाड्रन ज...