Skip to main content

Posts

भारतीय क्षत्रिय समाज ने किया सनातन परंपरा के अनुसार शस्त्र पूजन

  महाराणा प्रताप सिंह के आदर्शों को जीवित रखने के लिए ऐसे आयोजन होने चाहिए: अनिल गहलोत  लखनऊ। शनिवार को भारतीय क्षत्रिय समाज और लखनऊ की प्रतिष्ठित सिविल सोसायटी लोक अधिकार मंच के संयुक्त तत्वावधान में विजयदशमी पर सनातन धर्म के अनुसार शस्त्र पूजन एवं सहभोज का आयोजन CMS गोमतीनगर में आयोजित किया गया। शस्त्र पूजन कार्यक्रम में उपस्थित भारतीय क्षत्रिय समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल गहलोत, पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य डॉ. दिनेश शर्मा , पूर्व मंत्री एवं विधान परिषद सदस्य महेंद्र सिंह, एसकेडी सिंह, संगठन के राष्ट्रीय संयोजक छेदी सिंह एवं प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह, उप्र पुलिस के पूर्व डीआईजी जितेंद्र कुमार शाही, मनकामनेश्वर मंदिर की महंत देव्या गिरी, मुख्य सेवादार लेटे हुए हनुमान मंदिर डॉ. विवेक तांगड़ी, माताजी नयनतारा, चेयरपर्सन पीसीडीएफ शिखा तोमर, युवा उद्यमी मांडवी सिंह एवं सभी गणमान्यों ने भव्य शस्त्र पूजन कार्यक्रम में उपस्थित होकर सनातन धर्म की परंपरा के अनुसार विधि विधान से पूजन किया।  सभी अतिथियों का धन्यवाद देते हुए भारतीय क्षत्रिय समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल गहलोत ने समाग

श्रीकृष्ण छठी महोत्सव का हुआ भव्य समापन, राजनीतिक और फिल्म जगत से कई हस्तियां रही मौजूद

  उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान श्री कृष्ण की छठी महोत्सव और गुरु पूर्णिमा महोत्सव के दो दिवसीय कार्यक्रम का आज भव्य समापन हुआ । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में  समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव,और श्रीमती कुसुम राय और फिल्म जगत से आए अभिनेता शेखर सुमन, प्रीती झंगियानी, प्रवीण डबास, भजन सम्राट अनूप जलोटा और प्रसिद्ध हास्य कवि पद्मश्री सुनील जोगी मौजूद रहे । सभी अतिथियों ने आयोजन की खूब सराहना की । सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि लखनऊ में ऐसे धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन पूरे प्रदेश के लिए गौरव की बात है। ऐसे आयोजन हमें प्रेरणा देते हैं और हमारे बच्चों के अंदर संस्कार विकसित करते हैं । शिवपाल जी ने आगे कहा कि ऐसे धार्मिक कार्यक्रम हम सभी को सकारात्मक ऊर्जा देते हैं और सही मार्ग प्रशस्त करते हैं। तो वहीं कुसुम राय ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लखनऊवासियों और प्रदेशवासियों का आभार व्यक्त किया । तथा साथ ही प्रीति झंगियानी ने कहा कि लखनऊ से सम्मान पाकर अभिभूत हूं । और भजन सम्राट अनूप जलोटा के संबोधन के दौर

एलेन हाउस पब्लिक स्कूल में वाटर वंडर्स चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का समापन समारोह

एलेनहाउस पब्लिक स्कूल, वृंदावन योजना, लखनऊ ने लगातार तीसरे वर्ष दो दिवसीय इंटरस्कूल तैराकी चैंपियनशिप- एक्वालाइन वाटर वंडर्स की मेजबानी की। लखनऊ, 31 अगस्त, 2024 - एलेनहाउस पब्लिक स्कूल, वृंदावन योजना, लखनऊ द्वारा आयोजित तीसरी एक्वालाइन वाटर वंडर्स इंटरस्कूल तैराकी चैंपियनशिप का आज भव्य समापन हुआ, जो दो दिवसीय सफल आयोजन का समापन था। हाई बोर्ड डाइविंग में प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता, श्री सचिन त्रिपाठी, जो यूपी तैराकी संघ के संयुक्त सचिव भी हैं, समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। चैंपियनशिप में प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला, जिसमें विभिन्न स्कूलों के तैराकों ने कई श्रेणियों में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक के लिए प्रतिस्पर्धा की। विजेताओं को प्रमाण पत्र और पदक देकर सम्मानित किया गया, जिसमें स्कूल ने चैंपियनशिप ट्रॉफी जीती। अपने संबोधन में, श्री सचिन त्रिपाठी ने विजेताओं और विजेता टीम को बधाई दी, एक प्रेरक भाषण दिया जिसने युवा तैराकों को उत्कृष्टता के लिए प्रयास जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का समापन प्रिंसिपल सुश्री पूनम अरोड़ा द्वारा धन्यवा
 

पाकिस्तान के पारा चिनार में आतंकी हमले को लेकर लखनऊ में बड़ा प्रदर्शन

दरगाह हजरत अब्बास अ. स के मेनगेट के सामने पाराचिनार पाकिस्तान में हो रहे शियों के कत्लेआम के खिलाफ एक विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसमें बड़ी सख्या में शिया समुदाय ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की और पाकिस्तान का झण्डा जलाया गया इस विरोध प्रदर्शन में अन्जुमन हाय मातमी के जिम्मेदार लोग शमिल रहे। हुसैनी टाइगर के सनरक्षक शमील शम्सी भी मौजूद रहें। ये विरोध प्रदर्शन आल इंडिया सेन्टल बोर्ड आफ अजादरी के जनरल  सेक्रेटरी मिसम रिजवी की जानिब से किया गया ।

जियो और एयरटेल ने टैरिफ बढ़ाकर क्‍या कर दी गलती? अचानक बदली हवा को समझ‍िए

  नई दिल्‍ली:  प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने हाल में अपने टैरिफ में बढ़ोतरी कर दी है। शुरुआती रुझानों से पता चलता है कि सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल को इसका फायदा हुआ है। कई लोग सस्ते प्लान के लिए बीएसएनएल का रुख कर रहे हैं। बीएसएनएल को उम्मीद है कि इससे उसे घाटे से उबरने में मदद मिलेगी। जब से जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने अपने दाम बढ़ाए हैं, तब से बीएसएनएल को काफी नए ग्राहक मिले हैं। बीएसएनएल ने बताया है कि 3-4 जुलाई से करीब 2.5 लाख लोग दूसरी कंपनियों से अपना नंबर बीएसएनएल में पोर्ट करा चुके हैं। इसके अलावा, बीएसएनएल ने 25 लाख नए कनेक्शन भी जोड़े हैं। बीएसएनएल के अधिकारियों का कहना है कि उन्हें नए ग्राहक इसलिए मिल रहे हैं क्योंकि उनके प्लान अभी भी किफायती हैं। कई लोग, खासकर कम आमदनी वाले, अब भी बीएसएनएल के प्लान को बेहतर मानते हैं। 11% से 25% तक बढ़ाए हैं दाम प्राइवेट कंपनियों ने अपने दाम 11% से 25% तक बढ़ा दिए हैं। उदाहरण के लिए एयरटेल और वोडाफोन के 28 दिनों वाले सबसे सस्ते प्लान की कीमत अब 199 रुपये हो गई है, जबकि जियो का ऐसा प्लान 189 रुपये में मिलता है। दूसरी तरफ BSNL का ऐसा ह

नीट यूजी परिणाम: हरियाणा में 720/720 अंक हासिल करने वाले छात्र पुन: परीक्षा के बाद 682 पार नहीं कर सके

  नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने शनिवार को सुप्रीम कोर्ट के आदेश से नीट-यूजी परीक्षाओं के रिजल्ट को दोबारा जारी कर दिया। परिणामों के विश्लेषण से स्पष्ट रूप से पता चलता है कि मई में आयोजित मूल परीक्षा में छात्रों को दिए गए ग्रेस मार्क्स ने छात्रों द्वारा प्राप्त अंकों को महत्वपूर्ण बढ़ावा दिया। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (एनईटी) पिछले कुछ महीनों से विवादों से घिरी हुई है क्योंकि सीबीआई प्रश्नपत्र लीक होने सहित परीक्षा आयोजित करने में कदाचार के आरोपों की जांच कर रही है। इस बीच, सुप्रीम कोर्ट ने इस हफ्ते की शुरुआत में मामले के संबंध में याचिकाओं के एक समूह पर सुनवाई की और एनटीए को जून में आयोजित पुन: परीक्षा के राज्य और शहरवार परिणाम घोषित करने का आदेश दिया। जांच एजेंसी ने झारखंड, बिहार, मध्य प्रदेश में कई गिरफ्तारियां भी की हैं  टॉपर्स अब टॉपर्स नहीं हाल ही में घोषित परिणाम, जो उम्मीदवारों की पहचान को छिपाकर प्रकाशित किए गए थे, बताते हैं कि हरियाणा के एक केंद्र से 720 में से सही 720 अंक प्राप्त करने वाले टॉपर्स पुन: परीक्षा में 682 अंक भी पार नहीं कर सके। हरियाणा के हरदयाल पब्लिक स्कू