Skip to main content

Posts

दिल्ली पब्लिक स्कूल एल्डिको में धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव

दिल्ली पब्लिक स्कूल एल्डिको के प्रांगण में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या  मनीषा अंथवाल  के साथ (मुख्य अतिथि) सुश्री आभा कला चंदा, मुख्य आयुक्त, आयकर, उत्तर प्रदेश पूर्व सम्मानित (विशिष्ट अतिथि) - सुश्री श्रद्धा ठाकुर, महाप्रबंधक, भारतीय रिज़र्व बैंक, लखनऊ, सुपरहाउस ग्रुप के चेयरमैन श्री मुख्तारुल अमीन, वाइस चेयरपर्सन श्रीमती शाहिना अमीन, संयुक्त प्रबंध निदेशक श्री जफर उल अमीन और डीपीएस एल्डिको निदेशक सुश्री फिरदौस अमीन की गरिमामय उपस्थिति ने इस वार्षिकोत्सव में चार चाँद लगा दिये।औपचारिक दीप प्रज्ज्वलन और भगवान गणेश की स्तुति एवं आशीर्वाद के बाद, शानदार सांस्कृतिक उत्सव का शुभारंभ हुआ और विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मनीषा अंथवाल जी के द्वारा विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।  ईसके बाद हिंदी नाटक चंद्रगुप्त मौर्य का मंचन किया गया जिसने सभी को अपनी ओर आकर्षित कर लिया। तदुपरांत स्कूल के गायन समूह द्वारा 'HOW LIFE CAN CHANGE' प्रस्तुत किया गया, इसी कड़ी मे छोटे बच्चों द्वारा पंच महाभूत प्रकृति का तत्व पर आधारित नृत्य प्रस्त...

वन अप मोटर्स में मारुती सुजुकी फोर्थ जनरेशन डिजायर की हुई लॉन्चिंग

  वन अप मोटर्स में मारुती सुजुकी फोर्थ जनरेशन डिजायर की लॉन्चिंग अतिथि RSS प्रांत प्रचारक-  कौशल जी, हिन्दू आर्मी चीफ सुशील तिवारी मारुती मारुति सुजुकी रीजनल मैनेजर मो. सुहैल , एडवोकट प्रशांत सिंह अटल तथा वन अप मोटर्स ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर यशवर्धन अग्रवाल , सुर्यवर्द्धन अग्रवाल  ,  अभिमन्यु मंगलम  और सुमन्यु मंगलम  द्वारा की गयी। इस अवसर पर वन अप मोटर्स ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर  यशवर्धन अग्रवाल  द्वारा बताया गया कि यह गाड़ी चौथी जनरेशन की प्रीमियम सेडान है। फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग डैज़लिंग डिजायर सात आकर्षक रंगो के साथ चार वैरिएंट्स में लांच हुई है। नई डिजायर में पहली बार सनरूफ के साथ ही 6 एअर वैग, लार्ज टच स्क्रीन सिस्टम, एप्पल कार प्ले, आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायर लैस फोन चार्जिंग सहित अन्य सुविधाए दी गई है। कार क शुरुआती कीमत 6. 79 लाख है। इस मौके पर चीफ़ स्टैंडिंग कॉउन्सिल हाई कोर्ट  प्रशांत भाटिया जैड एम पीएनबी मृतुन्जय , जैड एम  सेंट्रल बैंक  अजय खन्ना, डीजीएम पीएनबी-भसीन  डीजीएम सेंट्रल बैंक- अस्थाना , पी आर ...

भारतीय क्षत्रिय समाज ने किया सनातन परंपरा के अनुसार शस्त्र पूजन

  महाराणा प्रताप सिंह के आदर्शों को जीवित रखने के लिए ऐसे आयोजन होने चाहिए: अनिल गहलोत  लखनऊ। शनिवार को भारतीय क्षत्रिय समाज और लखनऊ की प्रतिष्ठित सिविल सोसायटी लोक अधिकार मंच के संयुक्त तत्वावधान में विजयदशमी पर सनातन धर्म के अनुसार शस्त्र पूजन एवं सहभोज का आयोजन CMS गोमतीनगर में आयोजित किया गया। शस्त्र पूजन कार्यक्रम में उपस्थित भारतीय क्षत्रिय समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल गहलोत, पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य डॉ. दिनेश शर्मा , पूर्व मंत्री एवं विधान परिषद सदस्य महेंद्र सिंह, एसकेडी सिंह, संगठन के राष्ट्रीय संयोजक छेदी सिंह एवं प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह, उप्र पुलिस के पूर्व डीआईजी जितेंद्र कुमार शाही, मनकामनेश्वर मंदिर की महंत देव्या गिरी, मुख्य सेवादार लेटे हुए हनुमान मंदिर डॉ. विवेक तांगड़ी, माताजी नयनतारा, चेयरपर्सन पीसीडीएफ शिखा तोमर, युवा उद्यमी मांडवी सिंह एवं सभी गणमान्यों ने भव्य शस्त्र पूजन कार्यक्रम में उपस्थित होकर सनातन धर्म की परंपरा के अनुसार विधि विधान से पूजन किया।  सभी अतिथियों का धन्यवाद देते हुए भारतीय क्षत्रिय समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल...

श्रीकृष्ण छठी महोत्सव का हुआ भव्य समापन, राजनीतिक और फिल्म जगत से कई हस्तियां रही मौजूद

  उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान श्री कृष्ण की छठी महोत्सव और गुरु पूर्णिमा महोत्सव के दो दिवसीय कार्यक्रम का आज भव्य समापन हुआ । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में  समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव,और श्रीमती कुसुम राय और फिल्म जगत से आए अभिनेता शेखर सुमन, प्रीती झंगियानी, प्रवीण डबास, भजन सम्राट अनूप जलोटा और प्रसिद्ध हास्य कवि पद्मश्री सुनील जोगी मौजूद रहे । सभी अतिथियों ने आयोजन की खूब सराहना की । सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि लखनऊ में ऐसे धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन पूरे प्रदेश के लिए गौरव की बात है। ऐसे आयोजन हमें प्रेरणा देते हैं और हमारे बच्चों के अंदर संस्कार विकसित करते हैं । शिवपाल जी ने आगे कहा कि ऐसे धार्मिक कार्यक्रम हम सभी को सकारात्मक ऊर्जा देते हैं और सही मार्ग प्रशस्त करते हैं। तो वहीं कुसुम राय ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लखनऊवासियों और प्रदेशवासियों का आभार व्यक्त किया । तथा साथ ही प्रीति झंगियानी ने कहा कि लखनऊ से सम्मान पाकर अभिभूत हूं । और भजन सम्राट अनूप जलोटा के संबो...

एलेन हाउस पब्लिक स्कूल में वाटर वंडर्स चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का समापन समारोह

एलेनहाउस पब्लिक स्कूल, वृंदावन योजना, लखनऊ ने लगातार तीसरे वर्ष दो दिवसीय इंटरस्कूल तैराकी चैंपियनशिप- एक्वालाइन वाटर वंडर्स की मेजबानी की। लखनऊ, 31 अगस्त, 2024 - एलेनहाउस पब्लिक स्कूल, वृंदावन योजना, लखनऊ द्वारा आयोजित तीसरी एक्वालाइन वाटर वंडर्स इंटरस्कूल तैराकी चैंपियनशिप का आज भव्य समापन हुआ, जो दो दिवसीय सफल आयोजन का समापन था। हाई बोर्ड डाइविंग में प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता, श्री सचिन त्रिपाठी, जो यूपी तैराकी संघ के संयुक्त सचिव भी हैं, समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। चैंपियनशिप में प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला, जिसमें विभिन्न स्कूलों के तैराकों ने कई श्रेणियों में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक के लिए प्रतिस्पर्धा की। विजेताओं को प्रमाण पत्र और पदक देकर सम्मानित किया गया, जिसमें स्कूल ने चैंपियनशिप ट्रॉफी जीती। अपने संबोधन में, श्री सचिन त्रिपाठी ने विजेताओं और विजेता टीम को बधाई दी, एक प्रेरक भाषण दिया जिसने युवा तैराकों को उत्कृष्टता के लिए प्रयास जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का समापन प्रिंसिपल सुश्री पूनम अरोड़ा द्वारा धन्यवा...
 

पाकिस्तान के पारा चिनार में आतंकी हमले को लेकर लखनऊ में बड़ा प्रदर्शन

दरगाह हजरत अब्बास अ. स के मेनगेट के सामने पाराचिनार पाकिस्तान में हो रहे शियों के कत्लेआम के खिलाफ एक विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसमें बड़ी सख्या में शिया समुदाय ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की और पाकिस्तान का झण्डा जलाया गया इस विरोध प्रदर्शन में अन्जुमन हाय मातमी के जिम्मेदार लोग शमिल रहे। हुसैनी टाइगर के सनरक्षक शमील शम्सी भी मौजूद रहें। ये विरोध प्रदर्शन आल इंडिया सेन्टल बोर्ड आफ अजादरी के जनरल  सेक्रेटरी मिसम रिजवी की जानिब से किया गया ।