Skip to main content

Posts

ला प्लेस सरोवर पोर्टिको ने अवधी व्यंजन का प्रदर्शन किया

लखनऊ , ला प्लेस सरोवर पोर्टिको के शेफ समता और उनकी टीम ने अपने मेनू के माध्यम से लखनऊ की विविध पाक कला का प्रदर्शन किया। जिसमें लज़ीज़ अवधी व्यंजन शामिल थे । मुंह में घुल जाने वाले कबाब से लेकर 'फॉरगेट मी नॉट' बिरयानी तक, हर व्यंजन राजसीपन और भव्यता की कहानी बयां करता है। रात भर मैरिनेशन, मिट्टी के बर्तनों में खाना बनाना और धीमी आंच पर पकाने जैसी पारंपरिक खाना पकाने की तकनीकों का पालन किया जाता है । स्वादिष्ट शुद्ध मसाले, मुलायम गोस्त और सुगंधित चावल से निर्मित बिरयानी इस समृद्ध विरासत का जश्न मनाने के लिए पर्याप्त है। इसके साथ ही स्वादिष्ट वेज कबाब, पनीर टिक्का, गलावटी कबाब की संपूर्ण श्रृंखला मौजूद थी। लखनवी स्थानीय चाट की एक जीवंत श्रृंखला भी देखने को मिली । मेनू में उतर प्रदेश समेत लखनऊ के कुछ भूले-बिसरे व्यंजन भी प्रदर्शनी में शामिल थे ।

एयरटेल ने जारी की स्पैम रिपोर्ट, स्पैम सॉल्यूशन के लॉन्च के बाद दिखे नेटवर्क ट्रेंड का किया विश्लेषण

लखनऊ,  भारत के पहले स्पैम-फाइटिंग नेटवर्क भारती एयरटेल ने अपने एआई-संचालित स्पैम-फाइटिंग सॉल्यूशन को लॉन्च करने के ढाई महीने के भीतर ही 8 अरब स्पैम कॉल और 0.8 अरब स्पैम एसएमएस को चिह्नित किया है। इस एडवांस्ड एल्गोरिदम की मदद से, एआई-संचालित नेटवर्क ने हर दिन लगभग एक मिलियन स्पैमर्स की पहचान सफलतापूर्वक की है। पिछले ढाई महीनों में कंपनी ने लगभग 25.2 करोड़ यूनिक कस्टमर्स को इन स्पैम कॉल्स के बारे में सतर्क किया है और देखा गया है कि ऐसे कॉल्स का जवाब देने वाले ग्राहकों की संख्या में 12% की कमी आई है। एयरटेल नेटवर्क पर सभी कॉल्स में से 6% को स्पैम कॉल्स के रूप में पहचाना गया है, जबकि कुल एसएमएस का 2% भी स्पैम के रूप में चिन्हित किया गया है। दिलचस्प तथ्य यह है कि 35% स्पैमर्स ने लैंडलाइन टेलीफोन का इस्तेमाल किया है। दिल्ली के ग्राहकों को सबसे ज्यादा स्पैम कॉल प्राप्त हुए हैं, उसके बाद आंध्र प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ग्राहकों को। सबसे ज्यादा स्पैम कॉल दिल्ली से की गई, उसके बाद मुंबई और कर्नाटक से। एसएमएस के मामले में सबसे ज्यादा एसएमएस गुजरात से भेजे गए, फिर कोलकाता और उत्तर प्रदे...

जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट के सालाना फेस्ट ओजस’24 की हुई घोषणा

  देश के प्रमुख शिक्षा संस्थानों में से एक जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट, लखनऊ ने अपने सालाना फेस्ट ओजस’24 की वापसी की घोषणा की है।ओजस’24 की थीम है ‘नाइन्टीज़ नॉस्टेल्जिया’ एक यात्रा जो 1990 के सुनहरे दौर में ले जाती है। यह थीम उस दशक की मशहूर फिल्मों, संगीत एवं कार्टून का जश्न मनाती है। दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे से लेकर इंडीपॉप हिट्स और दर्शकों के पसंदीदा क्लासिक जैसे टॉम एण्ड जैरी तक, यह फेस्ट उपस्थितगणों को कैसेट टेप, वीसीआर और झनकार बीट्स की दुनिया में ले जाएगा तथा आज के दौर की वाइब्रेन्ट एनर्जी को नई परिभाषा देगा।   ओजस संस्थान का प्रमुख आयोजन है, जो संस्कृति, संगीत, नेतृत्व एवं रचनात्मकता का जश्न मनाता है। यह संस्कृति के आदान-प्रदान के लिए बेहतरीन मंच है जो छात्रों एवं उपस्थितगणों को यादगार अनुभव प्रदान करता है। ‘जयपुरिया लखनऊ ओजस 2024 के साथ नब्बे के दशक के जादू को फिर से जगाने के लिए तैयार है। यह उभरती प्रतिभा को अपनी क्षमता एवं रचनात्मकता दर्शाने का मौका देगा तथा इनोवेशन एवं सौहार्द्र के साथ यादगार अनुभव प्रदान करेगा।’ डॉ कविता पाठक, डायरेक्टर, जयपुरिया इंस...

अखिल भारतीय पासी महासभा की राज्यस्तरीय बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष जवाहरलाल के द्वारा आयोजित

  राजधानी लखनऊ के यू पी प्रेस क्लब में अखिल भारतीय पासी महासभा की बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष राजू सरोज मंत्री  राजेश कुमार सरोज जी तथा श्रीमती सीमा सरोज जी राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ एवम मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय विशिष्ट अतिथि बुद्‌धा लाल रावत संरक्षक लखनऊ कमिटी उपस्थिति रहे । अखिल भारतीय पासी महासभा का संगठन आत्मक ढांचा मजबूत करने तथा समाज को आगे ले जाने हेतु नियमित कार्यक्रमों को विधिवत करने तथा इस समाज पर हो रहे अत्याचार उत्पीड़न जैसे तमाम मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। मंच का संचालन संगठन के प्रवक्ता श्री विद्‌या प्रसाद जी के ‌द्वारा किया गया।  राष्ट्रीय अध्यक्ष जवाहरलाल चौधरी  के निर्देशानुसार सर्वसम्मत से निम्नलिखित मुद्दों पर भी निर्णग लिया गया। 1. पासी समाज के इतिहास पर किताब लिखी जाएगी जिनका प्रकाशन अखिल भारतीय पासी महासमा करेगी इसके लिए जो लोग पुस्तक लिखना चाहते हैं उसका ड्राफ्ट तैयार कर केद्रीय कार्यालय को सूचित करे। 2. अखिल भारतीय पराती महासमा द्वारा पासी समाज के महापुरुषों का डायरी व कैलेंडर तथा बैग छपवाकर बांटने का का...

लखनऊ में भारत के सबसे बड़े क्रिएटर फेस्ट STANFest2024 में 30,000 से अधिक लोगों ने भाग लिया

  200 से अधिक प्रसिद्ध गेमिंग और लाइफस्टाइल क्रिएटर्स ने लखनऊ में स्टैनफेस्ट 2024 में भाग लिया लखनऊ,  उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ भारत के बढ़ते इन्फ्लुएंसर इंडस्ट्री में एक महत्वपूर्ण योगदानकर्ता के रूप में उभर रही है। अधिक से अधिक लोगों के इंटरनेट और स्मार्ट उपकरणों तक पहुँचने के साथ, शहर ने इस इंडस्ट्री में वृद्धि देखी है, विशेष रूप से मोबाइल गेमिंग और सामग्री निर्माण। अपनी सांस्कृतिक समृद्धि और तेजी से बढ़ती आबादी के मिश्रण के कारण, उत्तर प्रदेश ने भारत में मोबाइल गेमिंग को अपनाया है। लखनऊ इसके शीर्ष योगदानकर्ताओं में से एक है, जो राज्य की गेमर आबादी का 36% है। उद्योग में लखनऊ की बढ़ती भूमिका इसे उन कार्यक्रमों के लिए एक हॉटस्पॉट बनाती है जो दर्शकों को उन लोगों से जोड़ते हैं जो उन्हें प्रभावित करते हैं। Active गेमिंग समुदाय और प्रतिभाशाली रचनाकारों के परिणामस्वरूप, भारत के अग्रणी निर्माता समुदाय प्लेटफार्मों में से एक, STAN ने 24 नवंबर को फीनिक्स पलासियो मॉल, लखनऊ में भारत के शीर्ष 200 + creators, 30,000 + उपस्थित लोगों, गेमिंग उत्साही लोगों और प्रशंसकों को एक साथ लाने के ...

राजधानी लखनऊ में खटिक यूनियन ऑफ नेशन सेवा समिति द्वारा प्रतिभा सम्मान 2024 हुआ आयोजित

संविधान सप्ताह दिवस के अवसर पर  लखनऊ के सहकारिता भवन में खटिक यूनियन ऑफ नेशन सेवा समिति के द्वारा गत वर्षों की भांति देश भर से आये हुए 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में देश के समस्त बोर्डों से उत्तीर्ण खटिक समाज के प्रतिभावान मेधावी छात्र छात्राओं को समिति के द्वारा लगभग 120 मेधावियों को उत्कृष्ट प्रमाण पत्र एवं ट्राफी भेटकर प्रतिभा सम्मान से नवाजा गया और साथ ही समिति ने खटिक समाज के आर्थिक रूप से कमजोर सिंगल पैरेन्ट, और अनाथ बच्चों को 10,000 /- रूपये की प्रति छात्र आर्थिक मदद की। समाज के बच्चों के द्वारा बहुजन महापुरूषों की विचारधारा पर आधारित विभिन्न सांस्कृतिक लोकगीत एवं नाटक प्रस्तुत किया गया। यह सभी धनराशि खटिक समाज के प्रबद्धजनों द्वारा अनुदान स्वरूप समिति को दी गयी और बताते चले की समिति ने लगभग समाज के 50 वरिष्ठ समाजसेवी व्यपारी, अधिकारी और कर्मचारियों को शाल, मूमेन्टो एवं माला पहनाकर पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभ आरम्भ कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे इंजी. एम. सी. टी. परेवा आई. ई एस. (पूर्व अपर महानिदेशक सी. पी. डब्लू, डी. भारत सरकार) के द्वारा दीप प्रज्वलन ...

दिल्ली पब्लिक स्कूल एल्डिको में धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव

दिल्ली पब्लिक स्कूल एल्डिको के प्रांगण में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या  मनीषा अंथवाल  के साथ (मुख्य अतिथि) सुश्री आभा कला चंदा, मुख्य आयुक्त, आयकर, उत्तर प्रदेश पूर्व सम्मानित (विशिष्ट अतिथि) - सुश्री श्रद्धा ठाकुर, महाप्रबंधक, भारतीय रिज़र्व बैंक, लखनऊ, सुपरहाउस ग्रुप के चेयरमैन श्री मुख्तारुल अमीन, वाइस चेयरपर्सन श्रीमती शाहिना अमीन, संयुक्त प्रबंध निदेशक श्री जफर उल अमीन और डीपीएस एल्डिको निदेशक सुश्री फिरदौस अमीन की गरिमामय उपस्थिति ने इस वार्षिकोत्सव में चार चाँद लगा दिये।औपचारिक दीप प्रज्ज्वलन और भगवान गणेश की स्तुति एवं आशीर्वाद के बाद, शानदार सांस्कृतिक उत्सव का शुभारंभ हुआ और विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मनीषा अंथवाल जी के द्वारा विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।  ईसके बाद हिंदी नाटक चंद्रगुप्त मौर्य का मंचन किया गया जिसने सभी को अपनी ओर आकर्षित कर लिया। तदुपरांत स्कूल के गायन समूह द्वारा 'HOW LIFE CAN CHANGE' प्रस्तुत किया गया, इसी कड़ी मे छोटे बच्चों द्वारा पंच महाभूत प्रकृति का तत्व पर आधारित नृत्य प्रस्त...