ईश्वरीय स्वप्नाशीष सेवा समिति की सनातन ध्वज वाहिका सपना गोयल की अगुआई में “घर-घर सुंदरकांड” की कामना से आचार्यों द्वारा चिनहट के सनातन धाम लॉन में किया गया हवन
हवन पूजन के साथ सम्पन्न हुई एक सप्ताह से संचालित सनातन कावड़ सेवा लखनऊ । ईश्वरीय स्वप्नाशीष सेवा समिति की ओर से सनातन ध्वज वाहिका सपना गोयल की अगुवाई में शिवरात्रि के पावन अवसर पर चिनहट के रजत डिग्री कॉलेज के सामने स्थित भव्य सनातन धाम लॉन परिसर में शुक्रवार 21 से बुधवार 26 फरवरी तक कांवड़ियों के लिए जलपान, विश्राम और चिकित्सा की सेवा, बाबा भोलेनाथ के भव्य दरबार के साथ सफलतापूर्वक संचालित की गई। इस क्रम में शिवरात्रि के पावन अवसर पर बुधवार 26 फरवरी को आचार्यों द्वारा हवन पूजन किया गया। इसके माध्यम से प्रार्थना की गई कि मानव, राष्ट्र और विश्व को सुन्दर बनाने के लिए घर घर सुंदरकांड का पाठ किया जाए। इस महा अभियान का लक्ष्य ही है कि “सुंदरकांड बने भारत की पहचान”। हवन पूजन के साथ ही कावड़ भंडारे आदि की सेवाएं सम्पन्न हो गईं। दूसरी ओर चिनहट स्थित श्री परमानंद हरि हर मंदिर में शिवरात्रि पर्व का भंडारा आयोजित किया गया। इस क्रम में शनिवार 1 मार्च को 2100 मातृशक्तियों द्वारा चिनहट के रजत डिग्री कॉलेज के सामने स्थित भव्य सनातन धाम लॉन में सामूहिक सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा। सपना गोयल द्वारा बिना...